Kundli Ke Pahle Ghar Mai Shani Ka Fal, लग्न में शनि का प्रभाव, कुंडली के पहले भाव में शनि का फल, लग्न में शनि के उपाय, Saturn in 1st house. जन्म कुंडली में पहला घर जिसे की लग्न भी कहा जाता है बहुत महत्त्वपूर्ण होता है क्यूंकि इसका सम्बन्ध हमारे मस्तिष्क से होता है और इसीलिए हमारे निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित करता है, लग्न में मौजूद ग्रह और राशि का बहुत गहरा प्रभाव जातक पर रहता है जीवन भर | Kundli Ke Pahle Ghar Mai Shani Ka Fal Read in English - Saturn in First House Impacts अब आइये जानते हैं शनि ग्रह के बारे में कुछ ख़ास बातें ज्योतिष के अनुसार : हमारे कर्मो के फल को देने वाले ग्रह हैं शनिदेव इसीलिए इन्हें न्याय के साथ जोड़ा जाता है | वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि का सम्बन्ध मेहनत, अनुशाशन, गंभीरता, जिम्मेदारी, स्वाभिमान, दुःख, अहंकार, देरी, भूमि, रोग आदि से होता है | शनि ग्रह मेष राशि में नीच के होते हैं और तुला राशि में उच्च के होते हैं | शनि ग्रह की मित्र राशियाँ हैं – वृषभ, मिथुन और कन्या| शनि ग्रह की शत्रु राशियाँ है – कर्क, सिंह और वृश्चिक| Watch Video Here शनि की दृष्
Navratri me kya kare corona virus se pure vishwa ko bachaane ke liye, क्या करे नवरात्री में विश्व कल्याण के लिए, कोरोना से सभी को बचाने के लिए, जानिए उपाय ज्योतिष से.
आज पूरा विश्व कोरोना नमक महामारी से गुजर रहा है. हर देश अपने स्तर पर कोशिश कर रहा है इस खतरनाक जानलेवा वायरस से बचने के लिए.
ऐसे में लोगो के दिमाग में एक प्रश्न आता है की क्यों लोग इस CORONA VIRUS से ग्रस्त हो रहे हैं, क्या इसके पीछे कोई ज्योतिष कारण है, क्या भगवान् हमे किसी बात की सजा दे रहे हैं, या फिर ये हमारा भाग्य है. वास्तव में क्या कारण है की पूरा विश्व आज करोना महामारी की चपेट में हैं.
ऐसे में लोगो के दिमाग में एक प्रश्न आता है की क्यों लोग इस CORONA VIRUS से ग्रस्त हो रहे हैं, क्या इसके पीछे कोई ज्योतिष कारण है, क्या भगवान् हमे किसी बात की सजा दे रहे हैं, या फिर ये हमारा भाग्य है. वास्तव में क्या कारण है की पूरा विश्व आज करोना महामारी की चपेट में हैं.
Navratri mai corona virus se bachne ke upay |
इसे समझने के लिए हमे ये जानना होगा की हमारे शाश्त्रो में परेशानी के क्या कारण बताये गए हैं , इसकी जानकारी भगवद्गीता में भी दी गई है.
हमारे शाश्त्रो और ज्योतिष अनुसार हम लोग 3 मुख कारणों से कष्ट पाते हैं:
- भाग्य के कारण
- किसी देविक श्राप के कारण
- या फिर वर्तमान में किये हुए कर्मो के कारण
अतः इसके अनुसार करोना वायरस के कारण जो पूरी दुनिया भोग रही है वो भाग्य नहीं है और ना ही कोई श्राप है. ये कुछ गलत शोध करने के परिणाम है जो सभी भोग रहे हैं. अतः इसके लिए इश्वर, भगवान् भाग्य को दोष देना ठीक नहीं होगा.
आइये अब जानते हैं की ज्योतिष में हम कैसे इस महामारी से बच सकते हैं ?
कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए सबसे अच्छा समय आ रहा है:
सभी धर्मो में प्रार्थनाओं का विशेष महत्त्व है किसी भी प्रकार की समस्याओं से निजात पाने के लिए. ज्योतिष अनुसार जब किसी विशेष समय पर प्रार्थनाएं की जाती है तो बहुत अच्छे परिणाम दीखते हैं. एक अच्छा समय २५ मार्च,2020 से शुरू हो रहा है.
जी हाँ ! चैत्र नवरात्री शुरू हो रही है बुधवार से, ये 9 दिन पूजा पाठ, अध्यात्मिक साधना, प्रार्थनाओं को करने के लिए सबसे शक्तिशाली दिन माने जाते हैं. इन ९ दिनों में हम अपनी विभिन्न इच्छाओं को पूरी करने हेतु पूजा पाठ कर सकते हैं.
अतः हम सब इन ९ दिन और रात को पुरे विश्व कल्याण हेतु, विश्व के रोग मुक्त करने हेतु महाशक्ति से प्रार्थना कर सकते हैं जिससे निश्चित ही हम सब स्वस्थ जीवन और बिना डर के जीवन जी सकते हैं.
इस समय पूरा विश्व विभिन्न प्रकार की समस्याओं से गुजर रहा है :
- बहुत सी कंपनियां बंद होने की कगार पर आ गई है.
- लोग रोजगार खो रहे हैं.
- व्यापार निचे जा रहा है.
- रोज कमाने खाने वाले लोगो को काम नहीं मिल रहा है.
- मौसम में बदलाव के कारण भी अनेक प्रकार के रोग लोगो को परेशान कर रहे हैं.
- सब जगह दहशत, उदासी, दुःख का माहोल दिख रहा है.
- अनेक शहरों में Lock down के कारण लोगो में चिंताएं भी बढ़ रही है.
अतः समय तो निश्चित ही कठिन है परन्तु साथ में हम सब इस महामारी से आसानी से लड़ सकते हैं और बच सकते हैं.
नवरात्री सब से अच्छा समय है जब हम सभी इस महामारी से बचने के लिए अनुष्ठान कर सकते हैं.
लॉक डाउन होने के कारण अधिकतर लोग इस समय अपने परिवार के साथ ही रह रहे हैं. अतः इस समय साथ में प्रार्थनाओं को करने का अच्छा समय है. कोरोना वायरस से बचने के लिए इस समय सभी साथ में प्रार्थनाएं कर सकते हैं.
प्रार्थनाएं कभी खाली नहीं जाती और ज्योतिष अनुसार विशेष समय में की गई प्रार्थनाएं विशेष फल देती है.
आइये जानते हैं की नवरात्री में हम क्या कर सकते हैं CORONA-VIRUS से पुरे विश्व को बचाने के लिए ?
- सबसे पहले तो ये जरुरी है की हम सभी रोज घर में हवन करे और अच्छे जड़ीबूटियो का प्रयोग करे, इससे घर कितानुओ से मुक्त होगा और हमे स्वच्छ वातावरण मिलेगा. जब सभी लोग हवन करेंगे तो इससे पुरे देश में एक दिव्य वातावरण का निर्माण होना शुरू होगा.
- दुर्गाशप्तशती में एक मंत्र दिया गया है जिसका प्रयोग वैश्विक स्तर पर से आपदा को हटाने के लिए किया जाता है. हम इस मंत्र का जप यथाशक्ति कर सकते हैं दीपक और धुप दे के देवि के सामने.
- दुर्गाशप्तशती में एक और मंत्र दिया गया है जिसका प्रयोग हम महामारी को हटाने के लिए कर सकते हैं. अतः कोरोना वायरस रूपी महामारी से बचने के लिए हम देवि से इस मंत्र के द्वारा प्रार्थना कर सकते हैं.
- अगर कोई रोज हवन करने में सक्षम नहीं है तो ऐसे में सिर्फ गूगल की धुप दे कंडे के अंगारे में और देवि के १०८ नामो का जप करके प्रार्थना करे विश्व कल्याण हेतु.
- आप तंत्रोक्त देवि सूक्तं का पाठ भी कर सकते है पुरे परिवार के साथ देवि कृपा प्राप्त करने के लिए.
- रोज पूजा के समय कुछ तुलसी की पत्तियां रखे और पूजा के बाद उन्हें खा ले.
- पुरे घर में भीमसेनी कपूर का छिड़काव करके रखे इससे घर कीटाणुओं से मुक्त रहेगा और शुद्ध हवा मिलेगी.
- अगर कोई काले जादू से ग्रस्त है तो ऐसे में देवि कवच का पाठ फायदेमंद होगा, पुरे नवरात्री में पाठ करे.
देवी प्रपन्नार्तिहरे प्रसीद
प्रसीद मातर्जगतोsखिलस्य |
प्रसीद विश्वेशवरि पाहि विश्वं
त्वमीश्वरी देवि चराचरस्य ||
जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी |
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोsस्तु ते ||
याद रखिये की सामूहिक तौर पर किये गए पूजा पाठ और प्रार्थनाएं बहुत जल्दी फलदाई होते हैं. अतः नवरात्री में अगर हम सब साथ में विश्व कल्याण हेतु पूजा पाठ करे, प्रार्थनाएं करे तो इसमें कोई शक नहीं की कोरोना वायरस से जल्दी ही सभी मुक्त हो जायेंगे.
Read in english navratri to finish corona virus
Read in english navratri to finish corona virus
आइये इस चैत्र नवरात्री में 25 मार्च 2020 से २ अप्रेल 2020 तक साथ में प्रार्थनाएं करे सभी के कल्याण के लिए .
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः,
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःख भाग्भवेत्।
ॐ शांतिः शांतिः शांतिः
अर्थ - "सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े।"
Navratri me kya kare corona virus se pure vishwa ko bachaane ke liye, क्या करे नवरात्री में विश्व कल्याण के लिए, कोरोना से सभी को बचाने के लिए, जानिए उपाय ज्योतिष से.
Comments
Post a Comment