कैसे खेले होली कुंडली में मौजूद ग्रहों के अनुसार, कौन सा रंग शुभता लाएगा जीवन में, कौन से रंग से खेले होली, जानिए राशि अनुसार कौन सा रंग प्रयोग करना चाहिए holi khelne mai.
जीवन को सफल बनाने के लिए जितना सोचा जाए और जितना किया जाए, वो कम ही लगता है. सफलता का कोई छोर नही और सोच का भी कोई अंत नहीं होता है. इसी कारण आविष्कार होता रहता है.
होली के त्यौहार में भी अगर हम ज्योतिष का समावेश कर ले तो बहुत फायदा खेल के साथ उठा सकते हैं. हमारे पहले के लेख में हम पढ़ चुके है की होलिका दहन में क्या डाले, कैसे हम ग्रह दोषों से मुक्ति पा सकते हैं. इसी विषय में आगे बढ़ते हुए अब हम देखेंगे की कैसे हम ज्योतिष के हिसाब से सही रंग का चुनाव करके होली को और शुभ बना सकते हैं.
ज्योतिष के हिसाब से होली खेल के हम जीवन में स्वास्थ्य और सम्पन्नता को आकर्षित कर सकते हैं.
इसमें हमे होली खेलने के तरीके में बदलाव नहीं करना है, बस हमे रंगों के चुनाव में थोडा ख्याल रखना है और हम अपने जीवन को शुभ रंगों से भर पायेंगे.
Read in english How to play Holi as per Astrology?
आइये जानते हैं कैसे खेले होली ज्योतिष के हिसाब से:
- इसके बारे में जानने के लिए आपको अपने कुंडली में ग्रहों के बारे में पता होना चाहिए जैसे की कौन से ग्रह शुभ है, कौन से ग्रह अशुभ हैं. उदाहरण के लिए अगर कुंडली में गुरु ग्रह अशुभ हो और उसके कारण जीवन में समस्या हो तो ऐसे में जितना हो सके पीले रंग के गुलाल खरीद के उसे उड़ाए, दुसरो को भी उपहार में पिला गुलाल दे जिससे वो भी खेल सके. इस प्रकार आप गुरु का दान भी कर पायेंगे और इसके बुरे प्रभाव को कम भी कर पायेंगे.
- इसी प्रकार अगर आपके कुंडली में शुक्र खराब हो तो आपको सफ़ेद गुलाल खरीद के होली खेलना चाहिए और सफ़ेद गुलाल को जरुरत मंदों को, गरीबो को उपहार स्वरुप देना चाहिए जिससे की उन्हें भी खुसी मिलेगी और आपका जीवन में भी खुशियाँ आएँगी.
- आपको मिठाई बांटने में भी इसी सिद्धांत का ध्यान रखना चाहिए, जैसे अगर चन्द्रमा कुंडली में बुरा प्रभाव दे रहा हो तो दूध से बनी मिठाइयाँ होली में बांटे.
- अगर मंगल कुंडली में ख़राब हो तो गुड़ से बनी मिठाई बांटे.
- अगर गुरु परेशान कर रहा हो तो पिली मिठाई, बेसन के लड्डू आदि बाँट सकते हैं.
इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से होली को ज्योतिष के हिसाब से खेल के भी अपना भाग्योदय कर सकते हैं.
राशि के अनुसार चुनें रंग:
- यदि मेष राशि के लोग रंगों का त्योहार खेलने के लिए लाल रंग का प्रयोग करते हैं तो यह भाग्य में वृद्धि करेगा।
- सफेद रंग वृषभ राशि के लोगों के लिए होली खेलने के लिए अच्छा होता है।
- यदि आप मिथुन हैं तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सहकर्मियों के साथ रंगों का त्योहार खेलने के लिए हरे रंग का प्रयोग करें।
- अगर आप कर्क राशि के हैं तो होली खेलने के लिए सफेद रंग का प्रयोग करें।
- सिंह राशि के लोगों के लिए सुनहरा पीला रंग भाग्य बढ़ाने के लिए अच्छा होता है।
- अगर आपकी राशि कन्या है तो होली का त्योहार खेलने के लिए तोते हरे रंग का प्रयोग करें।
- तुला राशि के लोगों के लिए चमकीले रंग और चमकदार सफेद रंग अच्छे होते हैं।
- वृश्चिक राशि वालों के लिए लाल रंग शुभ होता है।
- अगर आपकी राशि धनु है तो होली खेलने के लिए पीले या क्रीम रंग का प्रयोग करें।
- मकर राशि वालों के लिए ग्रे और काला रंग अच्छा होता है।
- कुंभ राशि वालों के लिए गहरा भूरा, काला, ग्रे रंग अच्छा होता है।
- मीन राशि के लोगों के लिए होली खेलने के लिए पीले रंग और उससे मिलते जुलते रंग अच्छे होते हैं।
तो अगर ज्योतिष के हिसाब से होली खेलना है तो आपको बस इतना करना है की सबसे पहले किसी योग्य ज्योतिष से ये जानना है की –
- कुंडली में कौन से ग्रह ख़राब है.
- फिर उस ग्रह से सम्बंधित रंग खरीदना है और उसे उपहार स्वरुप भी दे सकते हैं और उस रंग से खेल भी सकते हैं.
- आप ग्रह से सम्बंधित मिठाई भी बाँट सकते हैं.
होली की शुभ कामनाये
और सम्बंधित लेख पढ़े:
कैसे खेले होली कुंडली में मौजूद ग्रहों के अनुसार, कौन सा रंग शुभता लाएगा जीवन में, कौन से रंग से खेले होली.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें