होली क्या है, किसी भी टोटको को करने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए, होलिका दहन में क्या करे सफलता के लिए.
![]() |
Holika Dahan Ka Mahattw Hindi Jyotish Me |
होली रंगों का त्यौहार है, इस उत्सव में सभी खुशियाँ बांटते हैं, एक दुसरे को रंग लगते हैं और समय व्यतीत करते हैं. परन्तु बहुत कम लोग ये जानते हैं की होलिका दहन की रात्री बहुत ही महत्त्वपूर्ण होती है क्रियाओं को करने के लिए. अगर कोई किसी भी प्रकार के समस्या से ग्रस्त हो तो जैसे शादी की समस्या, कैरियर, व्यापार की समस्या, मान सम्मान की समस्या आदि तो होलिका दहन की रात्रि को कुछ टोटको को करके समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है, ऐसा विद्वानों का मनना है.
होली की रात्री को महारात्री भी कहा गया है, इस रात को शुक्ष्म शक्तियां होलिका दहन के माध्यम से भोग ग्रहण करती है और भक्तो को आशीर्वाद प्रदान करती है.
ये भी जानना जरुरी है की टोटके कोई भ्रमात्मक उपाय नहीं है जिन्होंने इन्हें विश्वास से किया है उनको लाभ हुआ है और हो रहा है.
इस लेख में हम जानेंगे कुछ सरल टोटके अपने कार्यो को सिद्ध करने के लिए.
टोटको के द्वारा हम सफलता कैसे प्राप्त करे ?
होली की रात्री को महारात्री भी कहा गया है, इस रात को शुक्ष्म शक्तियां होलिका दहन के माध्यम से भोग ग्रहण करती है और भक्तो को आशीर्वाद प्रदान करती है.
ये भी जानना जरुरी है की टोटके कोई भ्रमात्मक उपाय नहीं है जिन्होंने इन्हें विश्वास से किया है उनको लाभ हुआ है और हो रहा है.
इस लेख में हम जानेंगे कुछ सरल टोटके अपने कार्यो को सिद्ध करने के लिए.
टोटको के द्वारा हम सफलता कैसे प्राप्त करे ?
पढ़िए होलाष्टक क्या होता है ?
जीवन के कई कठिन समस्याओं का समाधान होलिका धन में आहुति डालके किया जा सकता है. अतः अपने सालाह्कार से परामर्श करके सही क्रिया को करना श्रेष्ठ होता है.
आइये जानते हैं कुछ सरल टोटके ग्रह दोषों को कम करने के लिए :
कुछ बातो का ध्यान रखना अती आवश्यक है टोटको को करने के समय –
- इन्हें चुपचाप करना चाहिए.
- किसी को न बताये की आप क्या कर रहे हैं और क्यों.
- टोटको को करने के बाद पीछे मुडके न देखे.
- जो टोटका आप कर रहे हैं उस पर पूर्ण भरोसा रखे की आपको सफलता मिलेगी.
- कुछ टोटको को लगातार करते रहना भी जरुरी होता है अतः अपने ज्योतिष से सही परामर्श ले.
- टोटको को विशेष समय और महुरत में करने से ही सफलता मिलती है. जिसका ज्ञान विद्वानों से लेना चाहिए.
- अगर कोई उतारा करे तो घर आने के बाद अपने ऊपर पवित्र जल डालना चाहिए.
कैसे प्रयोग करे होलिका दहन का ?
होलिका दहन को यज्ञ बना देने से सफलता अवश्य मिलती है. होलिका में मंत्रो के साथ विशेष सामग्री को डालना चाहिए. इसे एक साधारण क्रिया न समझे.जीवन के कई कठिन समस्याओं का समाधान होलिका धन में आहुति डालके किया जा सकता है. अतः अपने सालाह्कार से परामर्श करके सही क्रिया को करना श्रेष्ठ होता है.
आइये जानते हैं कुछ सरल टोटके ग्रह दोषों को कम करने के लिए :
- अगर कुंडली में चंद्रमा समस्या कड़ी कर रहा हो तो होलिका में दूध, चावल, मोती, कपूर, घी चांदी आदि की आहुति लाभ देती है.
- अगर कुंडली में सूर्य ख़राब हो तो होलिका में गेंहू, गुड़, ताम्बा, लाल चन्दन आदि की आहुति फायदा देती है.
- अगर कुंडली में मंगल ख़राब हो तो गुड़, मिठाई, आदि डालने से लाभ होता है.
- अगर कुंडली में बुध समस्या दे रहा हो तो पन्ना, बांस, हरी मूंग की दाल आदि की आहुति लाभ दे सकती है.
- अगर कुंडली में गुरु ग्रह के कारण समस्या आ रही हो तो हल्दी, मिठाई, बेसन के लड्डू, चने की दाल आदि होलिका में डालना चाहिए.
- अगर कुंडली में शुक्र समस्या दे रहा हो तो चावल, इत्र, गूगल, चांदी, सुगन्धित वस्तुओ को होलिका में डालना चाहिए.
- अगर शनि नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर रहा हो तो होलिका में काला तिल , सरसों का तेल, लोहा, नारियल आदि डालना चाहिए.
- अगर राहू कुंडली में समस्या दे रहा हो तो नारियल, बादाम, तिल, गोमेद होलिका में डालना चाहिए.
- अगर कुंडली में केतु नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर रहा हो तो लहसुनिया, तिल का तेल से आहुति डालना चाहिए.
नोट: होलिका की पूजा करने के बाद आहुति डालके २१ या १०८ परिक्रमा करना भी लाभ दायक होता है.
अगर आप श्रद्धा और विश्वास से ये टोटके करते हैं तो निश्चित ही सफलता आपके जीवन में आएगी.
होली समय है अपने बुराइयों को जला देने के लिए, होली समय है अपने जीवन को सकारात्मक शक्तियों के रंग से भर देने का.
होली की रात्रि को तंत्र क्रियाये की जाती है, पूजा पाठ की जाती है.
अगर आप श्रद्धा और विश्वास से ये टोटके करते हैं तो निश्चित ही सफलता आपके जीवन में आएगी.
होली समय है अपने बुराइयों को जला देने के लिए, होली समय है अपने जीवन को सकारात्मक शक्तियों के रंग से भर देने का.
होली की रात्रि को तंत्र क्रियाये की जाती है, पूजा पाठ की जाती है.
और सम्बंधित लेख पढ़े:
कैसे खेले होली ज्योतिष के हिसाब से?
होली क्या है, किसी भी टोटको को करने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए, होलिका दहन में क्या करे सफलता के लिए.
होली क्या है, किसी भी टोटको को करने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए, होलिका दहन में क्या करे सफलता के लिए.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें