Maha Vipreet Pratyangira Stotra Lyrics In Sanskrit, शत्रु के किये कराये को ख़त्म करने का अचूक प्रयोग, महाबाधाओं को नाश करने का मंत्र. "श्री महा-विपरीत-प्रत्यंगिरा स्तोत्र" अत्यंत शक्तिशाली है जिसके फल को समझना नामुमकिन है। इसके पाठ करने मात्र से किसी भी प्रकार का अभिचार, रोग, ग्रह-पीड़ा, देव-पीड़ा, दुर्भाग्य, शत्रु या राज-भय आदि का शमन हो सकता है । इसके साधक को ‘कृत्या’ देख भी नहीं सकती अर्थात कोई नकारात्मक शक्ति साधक का कुछ नहीं बिगाड़ सकता है| तो आइये पाठ करते हैं इस अत्यंत शक्तिशाली भयनाशक, बाधा नाशक, शत्रु नाशक Maha Vipreet Pratyangira Stotra का. Maha Vipreet Pratyangira Stotra Lyrics In Sanskrit Lyrics Of Maha Vipreet Pratyangira Stotra In Sanskrit: श्री महा-विपरीत-प्रत्यंगिरा स्तोत्र नमस्कार मन्त्रः- श्री महा-विपरीत-प्रत्यंगिरा-काल्यै नमः। सुनिए Youtube में ।।पूर्व-पीठिका-महेश्वर उवाच।। श्रृणु देवि, महा-विद्यां, सर्व-सिद्धि-प्रदायिकां। यस्याः विज्ञान-मात्रेण, शत्रु-वर्गाः लयं गताः।। विपरीता महा-काली, सर्व-भूत-भयंकरी। यस्याः प्रसंग-म...
व्यवसाय को प्रभावित करने वाले कारक, व्यापार विफलता के कारण, ज्योतिष से कैसे करे समस्याओं का समाधान.
![]() |
| Vyaparik Samasyaao Ka Jyotish Samadhan |
व्यापार की सफलता अनेको कारणों पर निर्भर करती है, इसके सिर्फ एक ही कारण नहीं होता है. जब सारी मेहनत के बावजूद सफलता हाथ ना लगे तो प्रश्न उपजता है की –
- क्यों व्यवसाय बढ़ नहीं रहा हैं?
- क्यों हमारी सारी मेहनत विफल हो रही हैं?
- क्यों कर्जा बढ़ता जा रहा है? आदि.
क्या आपने ये महसूस किया है की –
- आपका व्यापार लगातार निचे की और जा रहा हैं?
- व्यवसाय स्थल पर पहुंचने पर चिंता शुरू हो जाती है।
- व्यपारिक जगह पर कर्मचारियों में बहुत मन-मुटाव रहता है.
- कर्मचारी ईमानदारी से काम नहीं करते और टिकते भी नहीं हैं.
- ग्राहक संतुष्ट नहीं होते हैं और ऐसे ही अन्य कारण भी परेशान करते हैं.
आइये अब जानते हैं की व्यापारिक विफलता के कुछ ज्योतिषीय कारण :
- ऐसा हो सकता हो की आपके व्यापार को या फिर व्यवसाय चलाने वाले को बहुत बुरी नजर लगी हो.
- ये भी हो सकता है की आप कोई गलत पूजा कर रहे हो या की हो जिसके परिणाम स्वरुप आपके साथ बुरा हो रहा हो.
- कुंडली मे मौजूद पितृ दोष भी आपको परेशान कर सकता है.
- ये भी हो सकता है की आपके व्यापारिक स्थान में वास्तु दोष हो.
- कई बार किसी बुरे ग्रह की दशा चलने पर भी व्यापार पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है.
- किसी के द्वारा काले जादू का प्रयोग किये जाने पर भी व्यापार अचानक से बंद हो जाता है.
- कुंडली में मौजूद ख़राब ग्रह भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.
अतः कोई एक कारण नहीं होता है किसी समस्या का, सही तरीके से जांचने के बाद ही कुछ पता चल पाता है और फिर किया गया समाधान पूरा प्रभाव देता है.
अब जानते हैं की व्यापारिक समस्या को दूर करने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं?
- इसके लिये सिद्ध किया हुआ बीसा यन्त्र का प्रयोग भी एक तरीका है.
- लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए शबर मंत्रो का प्रयोग भी एक तरीका है.
- सिद्ध किया हुआ व्यापार वृद्धि यन्त्र भी प्रयोग कर सकते हैं.
- कुंडली दिखा के सही रत्न भी धारण किया जा सकता है.
- ख़राब ग्रहों का असर होने पर ग्रह से सम्बंधित शान्ति पूजा करवानी चाहिए.
- अगर काले जादू का असर हो तो सही उतारे, पूजा और कवच का स्तेमाल करना चाहिए, ज्योतिष के मार्गदर्शन में.
अगर आप भी परेशन हैं व्यापारिक समस्या से और जानना चाहते हैं कारण और समाधान तो संपर्क करे ज्योतिष से यहाँ.
व्यवसाय को प्रभावित करने वाले कारक, व्यापार विफलता के कारण, ज्योतिष से कैसे करे समस्याओं का समाधान.

Comments
Post a Comment