शंख गायत्री मंत्र: अर्थ, महत्व और आध्यात्मिक लाभ मंत्र: ॐ पंचजन्याय विद्महे पवमानाय धीमहि। तन्नो शङ्खः प्रचोदयात्॥ भारतीय सनातन परंपरा में शंख (Conch Shell) को अत्यंत पवित्र और दिव्य माना गया है। यह केवल एक वाद्य यंत्र नहीं, बल्कि धर्म, शुद्धता और चेतना का प्रतीक है। शंख से संबंधित गायत्री मंत्र को शंख गायत्री मंत्र कहा जाता है, जिसका जप और श्रवण साधक के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। Shankh Gayatri Mantra ke Fayde शंख गायत्री मंत्र का अर्थ ॐ पंचजन्याय विद्महे हम भगवान विष्णु के दिव्य शंख पाञ्चजन्य को जानते हैं। पवमानाय धीमहि जो शुद्धता, पवित्रता और प्राण ऊर्जा का संचार करता है, उसका हम ध्यान करते हैं। तन्नः शङ्खः प्रचोदयात् वह पवित्र शंख हमारी बुद्धि और चेतना को प्रेरित करे। यह मंत्र शंख की दिव्य शक्ति से हमारी बुद्धि, प्राणशक्ति और आत्मा को शुद्ध व जाग्रत करने की प्रार्थना है। शंख का आध्यात्मिक महत्व शंख को भगवान विष्णु का प्रतीक माना गया है यह पांच महाभूतों (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश) का संतुलन करता है शंखनाद से नक...
राशिफल 2019 vedic ज्योतिष के अनुसार, क्या कहते हैं नए साल के सितारे, कैसा रहेगा नया वर्ष, जानिए नौकरी, व्यवसाय, शिक्षा और पारिवारिक जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी, पढ़िए ग्रहों की चाल के बारे में ।
नया साल का मालाब है नई ख्वाहिशे, नए सपने, नई उंचाइयो को छूने के लिए नए प्रयास. आने वाला वर्ष क्या ख़ास लाने वाला है ये जानने की उत्सुकता सभी ज्योतिष प्रेमियों को होती है. हर वर्ष कुछ बड़े बदलाव जीवन में लेके आता है, कुछ लोगो के जीवन में चुनौतियाँ बढ़ जाती है, कुछ लोगो को अपार सफलता मिलती है, कुछ राशी में शनि के प्रभाव् के कारण बहुत उथल पुथल भी होता है. ये सब हम जानेगे इस लेख में.
पढ़िए २०१९ में परिवारिक सुख के बारे में, प्रेम विवाह के बारे में, व्यवसाय के बारे में, विवाह आदि के बारे में.
नया साल का मालाब है नई ख्वाहिशे, नए सपने, नई उंचाइयो को छूने के लिए नए प्रयास. आने वाला वर्ष क्या ख़ास लाने वाला है ये जानने की उत्सुकता सभी ज्योतिष प्रेमियों को होती है. हर वर्ष कुछ बड़े बदलाव जीवन में लेके आता है, कुछ लोगो के जीवन में चुनौतियाँ बढ़ जाती है, कुछ लोगो को अपार सफलता मिलती है, कुछ राशी में शनि के प्रभाव् के कारण बहुत उथल पुथल भी होता है. ये सब हम जानेगे इस लेख में.
![]() |
| rashifal 2019 in hindi |
पढ़िए २०१९ में परिवारिक सुख के बारे में, प्रेम विवाह के बारे में, व्यवसाय के बारे में, विवाह आदि के बारे में.
हमे ये भी जानेंगे की 2019 को खुशहाल बनाने के लिए मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ मीन राशी वालो को क्या करना चाहिए.
आइये सबसे पहले वर्ष फल को जानते हैं:
- इस वर्ष के राजा शनि है.
- मंत्री सूर्य/रवि है.
शनि न्याय के देवता है साथ ही एक क्रूर ग्रह भी है जिसके कारण बहुत ही विचित्र प्रभाव देश में देखने को मिलेगा, रहस्य पूर्ण घटनाएं घटेंगी, देश में उपद्रव बढ़ेंगे, भय, घबराहट, अनिश्चिंतता के कारण देश में बहुत हलचल होने की संभावनाए होंगी.
प्राकृतिक प्रकोपों के कारण भी देश में बहुत बदलाव होने की संभावनाओ से इनकार नहीं किया जा सकता है. देश की कुछ हिस्सों में ज्यादा वर्षा होगी जिससे परेशानी बढ़ सकती है और कही पर सुखा के कारण परेशानी हो सकती है.
राजनैतिक तौर पर देखे तो शनि के प्रभाव के कारन बहुत जायदा उथल पुथल हो सकती है.नकारात्मक विचार से ग्रस्त लोग अनैतिक कार्यो में ज्यादा संलगन दिखेंगे.
मंत्री सूर्य होने के कारण नए वर्ष में न्याय के कार्यो में तेजी दिखने को मिलेंगे, कई नए बदलाव के कारण काफी हलचल देखने को मिलेंगे. बाजार में काफी उठा पटक देखने को मिलेगा. इस वर्ष काफी बड़े बदलाव होने की आशंकाएं है जिससे कुछ अलग ही घटने की संभावनाए हैं.
नए वर्ष में सभी मौसम में उग्रता देखने को मिल सकता है- गर्मी के मौसम में अति गर्मी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है वही ठण्ड में अति शीत के कारण भी बदलाव दिख सकता है. बारिश के मौसम में कही अति वृष्टि और कही अना-वृष्टि देखने को मिल सकता है.
नौकरी पेशा वाले लोगो को कार्य की अधिकता के कारण तनाव हो सकता है, व्यापार-व्यवसाय में भी काफी ऊपर-निचे होने की संभावनाए है.
शनि के प्रभाव के कारण इस वर्ष लोग धार्मिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं और कही ना कही भय, और विरक्तता के कारण भी धर्म के प्रति लोगो का रुझान बढ़ता हुआ दिख सकता है.
प्राकृतिक प्रकोपों के कारण भी देश में बहुत बदलाव होने की संभावनाओ से इनकार नहीं किया जा सकता है. देश की कुछ हिस्सों में ज्यादा वर्षा होगी जिससे परेशानी बढ़ सकती है और कही पर सुखा के कारण परेशानी हो सकती है.
राजनैतिक तौर पर देखे तो शनि के प्रभाव के कारन बहुत जायदा उथल पुथल हो सकती है.नकारात्मक विचार से ग्रस्त लोग अनैतिक कार्यो में ज्यादा संलगन दिखेंगे.
मंत्री सूर्य होने के कारण नए वर्ष में न्याय के कार्यो में तेजी दिखने को मिलेंगे, कई नए बदलाव के कारण काफी हलचल देखने को मिलेंगे. बाजार में काफी उठा पटक देखने को मिलेगा. इस वर्ष काफी बड़े बदलाव होने की आशंकाएं है जिससे कुछ अलग ही घटने की संभावनाए हैं.
नए वर्ष में सभी मौसम में उग्रता देखने को मिल सकता है- गर्मी के मौसम में अति गर्मी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है वही ठण्ड में अति शीत के कारण भी बदलाव दिख सकता है. बारिश के मौसम में कही अति वृष्टि और कही अना-वृष्टि देखने को मिल सकता है.
नौकरी पेशा वाले लोगो को कार्य की अधिकता के कारण तनाव हो सकता है, व्यापार-व्यवसाय में भी काफी ऊपर-निचे होने की संभावनाए है.
शनि के प्रभाव के कारण इस वर्ष लोग धार्मिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं और कही ना कही भय, और विरक्तता के कारण भी धर्म के प्रति लोगो का रुझान बढ़ता हुआ दिख सकता है.
आइये अब जानते हैं 2019 के राशिफल :
चुनिए अपनी राशी और जानिए क्या कहते है 2019 के सितारे
अगर आप अपने कुंडली के हिसाब से जानना चाहते है की नया साल 2019 कैसा जायेगा तो अभी संपर्क करे ज्योतिष से.
- जानिए कौन से ग्रहों का साथ आपको मिल रहा है.
- किन पूजाओ से आपको लाभ होगा.
- कौन सा रत्न भाग्योदय करेगा.
- क्या दान करे.
- कुंडली का विश्लेषण प्राप्त करे ज्योतिष से.
राशिफल 2019 vedic ज्योतिष के अनुसार, क्या कहते हैं नए साल के सितारे, कैसा रहेगा नया वर्ष, जानिए नौकरी, व्यवसाय, शिक्षा और पारिवारिक जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी, पढ़िए ग्रहों की चाल के बारे में ।

Comments
Post a Comment