surya grahan Date and time, 21 september 2025 surya grahan, कहाँ कहाँ दिखेगा सूर्य ग्रहण, जानिए ज्योतिषीय प्रभाव,surya grahan ke upay. Surya Grahan September 2025: इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा इस दिन सर्वपितृ अमावस्या भी है । यह आंशिक सूर्यग्रहण कुछ खास देशों में ही दिखाई देगा। भारत में ये सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा इसीलिए यहाँ सूतक मान्य नहीं होगा. 21 सितंबर के सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य को आंशिक रूप से ढक लेगा। ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रहण का समय किसी भी प्रकार की साधना के लिए सबसे श्रेष्ठ समय होता है अतः जो लोग मंत्र साधना, तंत्र साधना, कुंडलिनी साधना करते हैं उनके लिए सिद्धि प्राप्त करने का सुनहरा अवसर होगा | कब लगता है सूर्य ग्रहण ? जब पृथ्वी और सूर्य के बीच में चंद्रमा आ जाता है तब सूर्य का प्रकाश कुछ समय के लिए पृथ्वी पर नहीं पंहुच पाता है धरती पर अँधेरा छा जाता है | इसी को कहते हैं सूर्य ग्रहण | Surya Grahan 2025 Suraya grahan Mai Kya kare Jyotish Anusar क्या 21 September का सूर्य ग्रहण भा...
जन्म पत्रिका का विश्लेषण, जानिए क्या कहती है आपकी जन्म-पत्रिका नए साल में, जानिए क्या लाया है नया साल जीवन में ज्योतिष द्वारा.
ये विश्लेषण व्यक्तिगत रूप से ज्योतिष द्वारा बनाया जाएगा.
इस विश्लेषण में आप पा सकेंगे ग्रहों का असर कैसे रहेगा नए साल में, व्यक्तिगत जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा, पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा, प्रेम जीवन कैसा रहेगा, स्वस्थ्य कैसा रहेगा, कम काज में क्या परिवर्तन आ सकते है, व्यापार कैसा रहेगा, आदि.
![]() |
Janm Patrika Ka Vishleshan Hindi Me |
ये विश्लेषण व्यक्तिगत रूप से ज्योतिष द्वारा बनाया जाएगा.
इस विश्लेषण में आप पा सकेंगे ग्रहों का असर कैसे रहेगा नए साल में, व्यक्तिगत जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा, पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा, प्रेम जीवन कैसा रहेगा, स्वस्थ्य कैसा रहेगा, कम काज में क्या परिवर्तन आ सकते है, व्यापार कैसा रहेगा, आदि.
जानिए कैसे प्राप्त करे नए साल का कुंडली विश्लेषण रिपोर्ट :
जन्म पत्रिका का विश्लेषण प्राप्त करना बहुत ही आसान है –- सबसे पहले आपको contactus पेज पर जाकर दिया गया फीस जमा करना है दिए गए अकाउंट में.
- उसके बाद रसीद के साथ अपनी जन्म की जानकारी को ईमेल करना है.
- आपके अगर कोई विशेष प्रश्न हो तो वो भी आप भेज सकते है.
- आपके किस भाषा में रिपोर्ट चाहिए ये भी साफ़ साफ़ लिख के भेजे english या फिर हिंदी में.
- इसके बाद आपको २ दिन में आपके जन्मपत्रिका का विश्लेषण प्राप्त होगा.
आइये अब जानते हैं की आपको क्या क्या मिलेगा इस जन्मपत्रिका विश्लेषण रिपोर्ट में –
- आप पायेंगे जन्म पत्रिका में साधारण तौर पर ग्रह क्या कह रहे हैं.
- ग्रहों का जीवन पर असर.
- कौन-कौन से ग्रह जीवन में नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर रहे हैं.
- कौन- कौन से ग्रह सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर रहे हैं.
- क्या शनि साड़े साती या अधैया का प्रभाव पड़ रहा है.
- वर्तमान में कौन से ग्रह की महादशा या अन्तर्दशा है और उसका प्रभाव.
- आपके प्रश्नों का उत्तर ज्योतिष द्वारा.
- समस्याओं को कम करने के ज्योतिशिय मार्गदर्शन.
- कैसे सामना करे जीवन में चुनौतियों का.
- भाग्य को चमकाने वाले रत्न
- पूजा करने के लिए यन्त्र कौन सा शुभ होगा.
- क्या दान करना चाहिए
आइये जानते हैं की इस ज्योतिषीय विश्लेषण रिपोर्ट के क्या फायदे हो सकते हैं ?
जैसा की हम सब जानते हैं की जन्म से ही हमारे ऊपर ग्रहों का असर रहता है और हमारा जीवन ग्रहों की चाल के आधार पर बदलता रहता है. अतः ग्रहों की चाल को समझने से जीवन में निर्णय लेने में आसानी होती है. सितारों की चाल को जानने से हम नाम, ख्याति, धन आदि को कैसे पाए ये जाना जा सकता है.हमारे द्वारा कोई भी व्यक्तिगत जानकारी किसी और को नहीं दिया जाता है. चूंकि ज्योतिष स्वयं ही विश्लेषण करते हैं अतः किसी और तक जानकारी नहीं जाती है.
अभी प्राप्त करे ज्योतिषीय विश्लेषण वैदिक ज्योतिष द्वारा.
जानिए नया साल क्या लेकर आ रहा है.
जानिए कौन से रत्न, कौन सी पूजा, कौन सा दान जीवन को सफल बना सकता है.
जन्म पत्रिका का विश्लेषण, जानिए क्या कहती है आपकी जन्म-पत्रिका नए साल में, New year Prediction, जानिए क्या लाया है नया साल जीवन में ज्योतिष द्वारा.
Comments
Post a Comment