RinHarta Ganesh Stotra With Lyrics And Hindi Meaning, ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र | तुरंत फल देने वाला ऋण हर्ता गणेश स्त्रोत्रम. RinHarta Ganesh Stotra: यह स्तोत्र भगवान गणेश के उस दिव्य रूप का स्मरण कराता है जो भक्तों के जीवन से ऋण, बाधाएँ, कष्ट और आर्थिक तंगी जैसी समस्याओं को दूर करने वाला माना जाता है। नियमित रूप से श्रद्धा और शुद्ध भाव से इसका पाठ करने से मन में आत्मविश्वास बढ़ता है, नकारात्मकता दूर होती है और जीवन में स्थिरता तथा समृद्धि का मार्ग खुलता है। यह स्तोत्र मानसिक शांति प्रदान करता है और व्यक्ति को अपने कार्यों में सफल होने की प्रेरणा देता है। मान्यता है कि भगवान गणेश की कृपा से असमर्थता दूर होकर जीवन में उन्नति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साधक हर प्रकार के ऋण, दुःख और दरिद्रता से मुक्ति पाता है. RinHarta Ganesh Stotra With Lyrics And Hindi Meaning सुनिए YouTube में Lyrics Of RinHarta Ganesh Strotram : विनियोगः ॐ अस्य श्रीऋण-हरण-कर्तृ-गणपति-मन्त्रस्य सदा-शिव ऋषिः, अनुष्टुप छन्दः, श्रीऋण-हर्ता गणपति देवता, ग्लौं बीजं, गं शक्तिः, गों कीलकं, मम सकल...
![]() |
| Online Jyotish Prashn Uttar |
आप अनेक विषयो से सम्बंधित सवाल को ओपन प्रश्न उत्तर के जरिये पूछ सकते हैं जिसका जवाब www.jyotishsansar.com ब्लॉग में प्रकाशित किया जाएगा.
- अगर घर में परेशानी हो तो आप पूछ सकते है ज्योतिष से सवाल.
- अगर शिक्षा में परेशानी आ रही है तो पूछ सकते हैं ज्योतिष से सवाल ऑनलाइन प्रश्न उत्तरी में.
- अगर बिमारी परेशान कर रही है तो पूछ सकते है सवाल.
- अगर कानूनी अडचने आ रही है जीवन में तो भी पूछ सकते हैं.
- अगर वैवाहिक जीवन में परेशानी आ रही है तो भी आप ज्योतिष से प्रश्न पूछ सकते हैं.
- अगर बिना बात के दुश्मनी बढती जा रही है और आप जानना चाहते है ज्योतिषीय कारण तो पूछ सकते हैं प्रश्न.
कैसे पूछे प्रश्न ज्योतिष से ऑनलाइन प्रश्न उत्तर में?
अपना नाम लिखे:अपना जन्म तारीख, जन्म समय, जन्म स्थान लिखे.
विषय : ओपन प्रश्न उत्तर
कोई एक प्रश्न लिखे:
अपने शहर का नाम लिखे:
अपना कोई एक प्रश्न :
आपको ये जानकारियां निम्न ईमेल पर भेजना होगा : askjyotishsansar@gmail.com
ओपन प्रश्न उत्तर के नियम -
- इसका जवाब मेल से नहीं भेजा जाएगा.
- प्रश्न का उत्तर www.jyotishsansar.com पर प्रकाशित होगा.
- प्रश्न आप हिंदी या English में पूछ सकते हैं.
ज्योतिष प्रश्न उत्तर, ऑनलाइन ज्योतिष, हिंदी ज्योतिष, वैदिक ज्योतिष, समस्याओं का समाधान गूगल से ज्योतिष के माध्यम से.

Comments
Post a Comment