Shaadi Me Deri Aur Jyotish, विवाह में देरी के ज्योतिषीय कारण, शीघ्र विवाह के लिए ज्योतिषीय उपाय.
ज्योतिष में विवाह में देरी के कारणों को भी गंभीरता से देखा जाता है, शादी सम्बंधित समस्याओं का समाधान भी किया जाता है. इस लेख में शादी से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी दी जायेंगी.
देर से शादी के कई कारण हो सकते हैं जिसे जानने के लिए योग्य ज्योतिष को कुंडली दिखाना चाहिए.
देर से शादी के कई कारण हो सकते हैं जिसे जानने के लिए योग्य ज्योतिष को कुंडली दिखाना चाहिए.
![]() |
Shaadi Me Deri Aur Jyotish |
आइये जानते हैं देरी से शादी के कुछ कारण :
- अगर कुंडली के ७वें घर में बुरे ग्रहों का प्रभाव हो जैसे की ख़राब सूर्य, ख़राब मंगल, ख़राब राहू आदि तो विवाह में देरी संभव है.
- कुंडली के सातवें घर में शनि के होने से भी जातक की शादी देर से हो सकती है.
- अगर कुंडली के ख़ुशी भाव में जो की चौथा घर होता है , उसमे ख़राब ग्रह बैठे हो तो जातक की शादी देर से हो सकती है.
- लड़की की कुंडली में कमजोर या ख़राब गुरु वैवाहिक जीवन को खराब कर सकता है.
- लड़के की कुंडली में ख़राब या कमजोर शुक्र वैवाहिक जीवन को ख़राब कर सकता है.
- अगर सातवां घर कुंडली का खाली हो तो भी विवाह में देरी हो सकती है.
- अगर सातवे या चोथे घर में मंगल और शनि साथ में बैठे हो तो भी शादी में देरी संभव है.
विवाह में देरी जातक की व्यक्तिगत जीवन और सामाजिक जीवन को प्रभावित करता है अतः ये जरुरी है की शादी समय पर हो. देरी से शादी से रोमांटिक जीवन भी प्रभावित होता है.
अतः अगर विवाह में परेशानी आ रही हो तो ज्योतिष से संपर्क करके समाधान खोजना चाहिए.
Shaadi Me Deri Aur Jyotish, विवाह में देरी के ज्योतिषीय कारण, शीघ्र विवाह के लिए ज्योतिषीय उपाय.
अतः अगर विवाह में परेशानी आ रही हो तो ज्योतिष से संपर्क करके समाधान खोजना चाहिए.
आइये जानते हैं कुछ समाधान देरी से शादी के लिए ज्योतिष द्वारा :
- हालांकि विवाह में देरी के लिए कोई एक समाधान नहीं है, कुंडली देखके ही सही समाधान पता लागाया जा सकता है.
- परन्तु जानकारी के लिए कुछ समाधान प्रस्तुत है :
- अगर विवाह नहीं हो रहा है तो माँ पार्वती को श्रृंगार का सामान भेंट दे और विवाह के लिए प्रार्थना करे.
- अपने दोस्त या सहेली की शादी में ख़ुशी से भाग ले और उसकी थोड़ी मेहंदी खुद भी लगवा ले.
- अगर किसी ख़राब ग्रह के कारन विवाह स्थान बिगड़ रहा है तो उसकी शांति पूजा करवा ले.
- शिवलिंग का लगातार अभिषेक करे और सुखी जीवन के लिए प्रार्थना करे.
अपने कुंडली की विस्तृत विश्लेषण के लिए यहाँ क्लिक करे.
People also search for:
Shaadi Me Deri Aur Jyotish, विवाह में देरी के ज्योतिषीय कारण, शीघ्र विवाह के लिए ज्योतिषीय उपाय.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें