षट्तिला एकादशी कब है, Shattila Ekadashi का ज्योतिष महत्त्व, kya kare sattila ekadashi ko safalta ke liye, शट्तिला एकादशी vrat kaise kare. Shattila Ekadashi: षट्तिला एकादशी हिंदू धर्म में भगवान विष्णु को समर्पित एक पवित्र व्रत तिथि है। यह माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है और खासकर तिल के छह प्रकार के उपयोग के कारण इसे षट्तिला नाम से जाना जाता है। इस दिन तिल का विशेष महत्व होता है। Shattila Ekadashi Kab hai 📅 षट्तिला एकादशी 2026 — तारीख और तिथि वर्ष 2026 में षट्तिला एकादशी बुधवार, 14 जनवरी 2026 को है। हिंदू पंचांग के अनुसार: एकादशी तिथि प्रारंभ: 13 जनवरी 2026, दोपहर लगभग 3:19 बजे से एकादशी तिथि समाप्त: 14 जनवरी 2026, शाम लगभग 5:53 बजे Shattila Ekadashi व्रत का मुख्य दिन/उदया तिथि: 14 जनवरी 2026 (बुधवार) पारण (व्रत खोलने का शुभ समय): 15 जनवरी 2026, प्रातः लगभग 7:15 बजे से 9:21 बजे तक Shat tila Ekadashi Ka Mahattw: षट्तिला एकादशी को भगवान विष्णु की विशेष कृपा का दिन माना जाता है। यह व्र...
मंगल दोष का समाधान हिंदी में ज्योतिष द्वारा, कैसे दूर करे मांगलिक दोष के दुष्प्रभाव को, कुज दोष का कारण और समाधान.
क्या आप मंगल दोष के कारण परेशान है, अगर आप कुज दोष या भोम दोष के कारण संकट का सामना कर रहे हैं जीवन में तो ये जरुरी है की इसके दुष्प्रभाव को कम करने के लिए कुछ कुछ उपाय किये जाएँ.
![]() |
| Mangal Dosh Ka Samadhan In Hindi |
- मांगलिक दोष का समाधान जरुरी है अगर किसी के वैवाहिक जीवन में इसके कारण परेशानी आ रही हो.
- कुज दोष का समाधान जरुरी है अगर किसी को सामाजिक जीवन में परेह्शानी का सामना करना पड़ रहा है.
- भोम दोष का उपाय जरुर करे अगर आप इसके कारण आर्थिक समस्या से गुजर रहे हैं.
- अगर मंगल का प्रभाव आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है तो भी इसका समाधान जरुरी है.
- ज्योतिष के अनुसार अगर पहले, चोथे, सातवे, आठवे और बारहवे घर में मंगल आ जाए तो कुंडली मांगलिक कहलाती है. इसके कुछ दुष्परिणाम जातक को भोगने होते हैं अतः जीवन को सफल बनाने के लिए कुछ उपाय करना चाहिए.
- कुछ लोग मंगल दोष के कारण शादी नहीं कर पाते हैं.
- कुछ लोगो का अपने जीवन साथी के साथ हमेशा ग़लतफ़हमी पैदा होती रहती है.
- कुछ लोग अपने वैवाहिक जीवन से संतुष्ट नहीं हो पाते हैं.
- कुछ लोग स्वास्थ्य हानि से गुजरते हैं मांगलिक दोष के कारण.
- कुछ दंपत्ति को संतान होने में भी समस्या आती है.
आइये जानते हैं कुछ आसान उपाय मांगलिक दोष/भोम दोष/कुज दोष को कम करने के लिए :
- पहली बात जो ध्यान रखने की है वो ये की मांगलिक व्यक्ति को मांगलिक साथी ही ढूँढना चाहिए.
- मंगल से सम्बंधित वस्तुओं के दान से भी मांगलिक दोष को कम किया जा सकता है.
- मंगल मंत्रो का जप भी लाभ दे सकता है.
- रोज ९ बार हनुमान चालीसा का पाठ करना भी लाभ देता है.
- सिद्ध मंगल यन्त्र को स्थापित करके रोज पूजा करने से भी काफी लाभ देखा गया है.
- कुंडली ज्योतिष को दिखा के मूंगा भी धारण किया जा सकता है.
- मंगल दोष से मुक्ति के लिए विवाह से पहले पेड़, घट आदि से विवाह भी करवाया जाता है इसे कुम्भ विवाह, अश्वथ विवाह, घट विवाह कहते हैं.
- लाल वस्त्रो का जरुरतमंदो को दान भी लाभ देता है.
- ताम्बे के बर्तनों का दान भी मंगल दोष का परिहार करता है.
- मंगलवार को खून किसी जरूरतमंद को देना चाहिए , इससे निश्चित बहुत लाभ होगा.
- रोज शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए मीठे जल से.
ऊपर हमने कुछ आसान उपाय देखे है जो मंगल दोष से मुक्ति देते हैं परन्तु और भी उपाय है जो की ज्योतिष आपको बता सकता है कुंडली को पढ़ के.
आपकी कुंडली में मंगल दोष को जानने के लिए संपर्क करे ज्योतिष से
![]() |
| मंगल दोष समाधान ज्योतिष के लिए क्लिक करे |
और सम्बंधित लेख पढ़े :
Remedies of mangalik dosha
काले जादू का समाधान
कालसर्प का समाधान
पितृ दोष का समाधान
अशुभ मंगल के उपाय
मंगल दोष का समाधान हिंदी में ज्योतिष द्वारा, कैसे दूर करे मांगलिक दोष के दुष्प्रभाव को, कुज दोष का कारण और समाधान.


Comments
Post a Comment