Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

Surya ka Vrischik Rashi Mai Gochar ka rashifal

Surya ka Vrischik Rashi mai gochar ka Fal, सूर्य वृश्चिक राशि में कब जायेगा 2025, आइये जानते है वृश्चिक संक्रांति का महत्त्व, राशिफल, Sun transit in Scorpio , surya gochar | सन 2025 में 16 नवम्बर रविवार को दिन में लगभग 1:25 पे सूर्य अपने नीच राशि तुला को छोड़कर अपने मित्र राशि वृश्चिक में गोचर करेंगे जिसके कारण विभिन्न राशि के लोगो को अलग अलग प्रकार के लाभ होंगे | यहाँ पर पहले से ही बुध विराजमान हैं जिसके कारण गोचर कुंडली में बुधादित्य योग भी बना रहेगा वृश्चिक राशि में | वैदिक ज्योतिष अनुसार सूर्य ग्रह साल में 12 बार राशि बदलते हैं, सूर्य के राशि परवर्तन को संक्रांति कहते हैं | इस लेख में हम जानेंगे की सूर्य जब वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे तो 12 राशियों के ऊपर क्या असर होगा | वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रह पिता, सरकारी नौकरी, यात्रा, नाम, प्रसिद्धि, नेतृत्व क्षमता आदि से संबंधित है। जन्म कुंडली में सूर्य की शुभ स्थिति सफल जीवन जीने में मदद करती है, जबकि अशुभ सूर्य जातक को मजबूर करता है। एक असंतुष्ट जीवन व्यतीत करना। सूर्य के वृश्चिक राशि में गोचर को वृश्चिक-संक्रांति कहते...

KalaJadu Door Karne Ke Liye Totke, काला जादू दूर करने हेतु टोटके

KalaJadu Door Karne Ke Liye Totke, काला जादू दूर करने हेतु टोटके, कैसे करे बुरी नजर से बचाव टोटको से, फ्री  टोटके हिन्दी में.

इस दुनिए में आज के दौर में भी काले जादू के प्रयोग को नाकारा नहीं जा सकता है. ऐसे बहुत से लोग है और परिवार है जो की काले जादू के कारण बर्बाद हो चुके हैं और कष्ट झेल रहे हैं. कुछ लोग भूत बाधा से ग्रस्त हो जाते हैं , कुछ लोग प्रेत बाधा से ग्रस्त हो जाते हैं, कुछ बुरी नजर के कारण परेशान रहते हैं.
KalaJadu Door Karne Ke Liye Totke
काला जादू दूर करने हेतु टोटके

  • काला जादू व्यापार को नष्ट कर सकता है पूरी तरह से और धन सम्बन्धी समस्या के कारण जीवन कठिन हो सकता है.
  • काला जादू के कारण सम्बन्ध भी ख़राब हो जाते हैं. 
  • काला जादू स्वस्थ्य को भी बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है.
  • काला जादू के कारण संतान समस्याए भी उत्पन्न हो जाती है, व्यक्तिगत जीवन भी नरक हो जाता है.
  • बास्तव में जब कोई किसी को नुक्सान पहुचना चाहता है विद्याओं का गलत स्तेमाल करके तो वो कुछ भी कर सकता है और इसका असर जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ता है. इसी प्रकार बुरी नजर से भी जीवन नरक हो सकता है. 
  • कुछ लोग भूत बाधा से भी परेशान हो जाते हैं शत्रु के द्वारा प्रयोग किये जाने के कारण.
  • हर तरफ से परेशानिया आनी शुरू हो जाती हैं अतः इसका इलाज जितनी जल्दी हो सके करना चाहिए. 
  • कुछ प्रेमी लोग भी परेशान हो जाते हैं और प्रेम सम्बन्ध ख़त्म कर बैठते हैं, ऐसे में रिश्तो को बचाने के लिए ज्योतिष से संपर्क करना आवश्यक होता है.
इस विषय के बारे में बहस से कभी कोई हल नहीं मिलता है , जो लोग इससे ग्रस्त हैं वही सिर्फ जान पाते हैं की ये होता है और इससे जीवन असहनीय हो जाता है. यहाँ कुछ टोटके दे रहे हैं जिनका स्तेमाल करके नकारात्मक उर्जा से बचा जा सकता है.

आइये जानते हैं कुछ फ्री टोटके:

  1. हर अमावस्या को निम्बू से उतरा करते रहना चाहिए. इससे नकारात्मक उर्जाओं से रक्षा होती है.
  2. जटामांसी, पिली सरसों और हनुमानजी के सिन्दूर मिलके ताबीज बना के धारण करना चाहिए.
  3. मदिरा/दारू, नॉन-वेज का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
  4. किसी भी मंदिर में रोज जाना चाहिए विशेषकर आरती के समय फिर जब पंडितजी जल छिड़कते है तो उसे अपने ऊपर लेना चाहिए इससे धीरे धीरे बहुत आराम होगा. 
  5. रोज नहाने के पानी में तुलसी के पत्ते दाल के स्नान करना चाहिए.
  6. सिद्ध महाकाली यन्त्र, दुर्गा यन्त्र, हनुमान यन्त्र, स्वस्तिक यन्त्र आदि की स्थापना बुरी शक्तियों से बचाती है.
  7. हनुमानजी की पूजा करे रोज और मंगलवार, शनिवार , अमावस्या को उनकी 108 परिक्रमा लगाएं और रक्षा के लिए प्रार्थना करे.
  8. एक और टोटका है जो की बहुत शक्तिशाली है , इसमे आपको पिली सरसों,  जटा मांसी, जायफल को मिला के पोटली बना के गले में धारण करना चाहिए.
इस प्रकार बहुत से टोटके है जो की काला जादू या बुरी शक्तियों से रक्षा कर सकती हैं. इनको करके आप अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर कुंडली में पितृ दोष के कारण समस्या आ रही हो तो कुछ पितृ दोष निवारण टोटके का प्रयोग करके जीवन को सफल बना सकते हैं.

Totkay to protect from black magic, काला जादू दूर करने हेतु टोटके, कैसे करे बुरी नजर से बचाव टोटको से, फ्री  टोटके हिन्दी में.

Comments

Popular posts from this blog

Kuldevi Strotram Lyrics

Kuldevi Strotram Lyrics, कुलदेवी स्त्रोत्रम पाठ के फायदे, कुलदेवी का आशीर्वाद कैसे प्राप्त करें, कुलदेवी को प्रसन्न करने का शक्तिशाली उपाय, Hindi Meanings of Lyrics | हिन्दुओं में कुलदेवी या कुलदेवता किसी भी परिवार के मुख्य देवी या देवता के रूप में पूजे जाते हैं और ये उस परिवार के मुख्य रक्षक भी होते हैं | किसी भी विशेष कार्य को करने से पहले कुलदेवी या कुलदेवता को पूजने की मान्यता है |  आज के समय में बहुत से परिवारों को उनके कुलदेवी या कुलदेवता का पता नहीं होता है अतः ऐसे में चिंता की बात नहीं है| कुलदेवी स्त्रोत्रम का पाठ करके और सुनके हम अपने कुलदेवी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं |  Kuldevi Strotram Lyrics सुनिए YouTube में कुलदेवी स्त्रोत्रम  Lyrics of Kuldevi Strotram:  ॐ नमस्ते श्री  शिवाय  कुलाराध्या कुलेश्वरी।   कुलसंरक्षणी माता कौलिक ज्ञान प्रकाशीनी।।1   वन्दे श्री कुल पूज्या त्वाम् कुलाम्बा कुलरक्षिणी।   वेदमाता जगन्माता लोक माता हितैषिणी।।2   आदि शक्ति समुद्भूता त्वया ही कुल स्वामिनी।   विश्ववंद्यां महाघोरां त्राहिमाम्...

Mahakal Kawacham || महाकाल कवच

महाकाल कवच के बोल, महाकाल कवचम के क्या फायदे हैं। Mahakal Kavacham || Mahakaal Kavach || महाकाल कवच || इस लेख में अति गोपनीय, दुर्लभ, शक्तिशाली कवच के बारे में बता रहे हैं जिसे की विश्वमंगल कवच भी कहते हैं। कवच शब्द का शाब्दिक अर्थ है सुरक्षा करने वाला | जिस प्रकार एक योद्धा युद्ध में जाने से पहले ढाल या कवच धारण करता है, उसी प्रकार रोज हमारे जीवन में नकारात्मक्क शक्तियों से सुरक्षा के लिए महाकाल कवच ढाल बना देता है | जब भी कवच का पाठ किया जाता है तो देविक शक्ति दिन भर हमारी रक्षा करती है |  कवच के पाठ करने वाले को अनैतिक कार्यो से बचना चाहिए, मांसाहार नहीं करना चाहिए, किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं करना चाहिए | Mahakal Kavach का विवरण रुद्रयामल तंत्र में दिया गया है और ये अमोघ रक्षा कवच है | Mahakal Kawacham || महाकाल कवच  किसी भी प्रकार के रोग, शोक, परेशानी आदि से छुटकारा दिला सकता है महाकाल कवच का पाठ | इस शक्तिशाली कवच के पाठ से हम बुरी शक्तीयो से बच सकते हैं, भूत बाधा, प्रेत बाधा आदि से बच सकते हैं | बच्चे, बूढ़े, जवान सभी के लिए ये एक बहुत ही फायदेमंद है | बाबा महाकाल ...

Bank Account kab khole jyotish anusar

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बैंक खाता कब खोलें, बैंक खाता खोलने के लिए सबसे अच्छा दिन चुनकर सौभाग्य कैसे बढ़ाएं,  when to open bank account as per astrology ,  ज्योतिष के अनुसार बैंक खाता खोलने का शुभ दिन, नक्षत्र और समय, ज्योतिष के अनुसार बचत कैसे बढ़ाएं? बैंक खाता खोलने का निर्णय एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है और इसलिए इसे खोलने के लिए सबसे अच्छा दिन, सर्वश्रेष्ठ नक्षत्र, सर्वश्रेष्ठ महुरत चुनना अच्छा होता है । शुभ समय पर खोला गया बैंक खाता व्यक्ति को आसानी से संपन्न बना देता है |  बिना प्रयास के सफलता नहीं मिलती है अतः अगर हमे सफल होना है ,धनाढ्य बनना है, अमीर बनना है तो हमे सभी तरफ से प्रयास करना होगा, हमे स्मार्ट तरीके से काम करना होगा |  प्रत्येक व्यवसाय या कार्य में बैंक खाता आवश्यक है। चाहे आप एक कर्मचारी या उद्यमी हों चाहे आप एक व्यवसायी हों या एक गैर-कामकाजी व्यक्ति, बैंक खाता आमतौर पर हर एक के पास होता है। बैंक खाता हर एक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम इस पर अपनी बचत रखते हैं, यह इसीलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रत्येक लेनदेन बैंक खाते के माध्यम...