December 2025 Grah Gochar, कौन से ग्रह बदलेंगे राशि दिसम्बर महीने में, किन राशियों को मिलेगा फायदा, december Masik Rashifal, दिसम्बर में कब कौन सा ग्रह करेगा गोचर, दिसम्बर 2025 राशिफल | December 2025 Grah Gochar | December Rashifal: साल का आखरी महीना है ये और इस महीने में गोचर कुंडली में बहुत कुछ बदलेगा जिसका प्रभाव हमे सभी तरफ देखने को मिलेगा | दिसम्बर माह में 5 ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे जो की हैं सूर्य, मंगल, बुध, गुरु और शुक्र जिससे लोगो के जीवन में, मौसम में, व्यापार जगत में बड़े बदलाव नजर आयेंगे | कुछ राशियों का भाग्योदय होगा और कुछ लोगो के जीवन में चुनौतियाँ बढेंगी | Vedic jyotish के अनुसार एक निश्चित समय में हर ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं जिसे की गोचर कहा जाता है, ग्रहों के बदलाव के कारण लोगो के जीवन, वातावरण, व्यापार आदि में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं | December Grah Gochar In hindi Jyotish Watch On YouTube आइये जानते हैं दिसम्बर 2025 में गोचर कुंडली में क्या बदलाव होंगे ?: गुरु वक्री चाल चलते हुए 4 दिसम्बर गुरुवार को मिथुन राश...
टोटके बुधवार के लिए, कैसे करे बुधवार को सफल, क्या करे बुधवार को , how to make Wednesday,FREE successful, best totkay for Wednesday, tips for success.
बुधवार के दिन पर बुध ग्रह का प्रभाव रहता है और इस दिन विशेष रूप से भगवान् गणेशजी की पूजा होती है. बुध ग्रह पढाई , दिमागी शक्ति, वाक् शक्ति, कूटनीति आदि के लिए जिम्मेदार होता है.
बुधवार के दिन पर बुध ग्रह का प्रभाव रहता है और इस दिन विशेष रूप से भगवान् गणेशजी की पूजा होती है. बुध ग्रह पढाई , दिमागी शक्ति, वाक् शक्ति, कूटनीति आदि के लिए जिम्मेदार होता है.
![]() |
| Totkay For Successful Wednesday |
बुधवार के दिन सावधानी:
इस दिन वैदिक ज्योतिष के हिसाब से उत्तर या North दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए.
यहाँ मैं कुछ टोटके दे रहा हूँ जो की आपको बुधवार को सफल बनाने में आपकी मदद करेगा:
- अगर किसी ज्योतिष ने आपको पन्ना पहनने की सलाह दी है तो आपको बुधवार के दिन इसे धारण करना चाहिए, इससे आपको परिणाम अच्छे मिलेंगे.
- अगर बोलने मे किसी को परेशानी आती हो तो अच्छा है की बुधवार के दिन भगवन गणेश की अराधना करने से लाभ होता है.
- अगर कुंडली में बुध नीच का हो या शत्रु का हो तो बुधवार के दिन बुध के चीजों का दान और शांति पूजा लाभदायक होता है.
- बुधवार के दिन व्यापार आदि को शुरू करना भी लाभदायक होता है अगर कुंडली में बुध अच्छा है.
- गाय को हरी धास खिला के उनके पीठ पर हाथ फेरने से भी लाभ होता है.
- इस दिन हरी शर्ट पहनना से भी लाभ होता है.
- पंचमी तिथि अगर बुधवार को पड़े तो कालसर्प पूजा करना बहुत लाभदायक होता है.
- अगर व्यापार में अधिक समस्याए आ रही हो तो बुधवार के दिन गणेशजी की सूंड की पूजा करके भोग लगाने से लाभ होता है.
- इस दिन बाल कटवाने से, नाख़ून काटने और दाड़ी बनाने से भी लाभ होता है.
कुंडली में बुध कैसा है और उससे कैसे मजबूत किया जाए, कैसे पाए सफलता, कैसे करे व्यापार को सफल. इन सब चीजों की जानकारी आप पा सकते हैं ज्योतिष से सलाह लेके.
अपने जीवन को बनाए सुखी और संपन्न ज्योतिषी सलाह से.
और पढ़िए सम्बन्धित लेख:
Totkay For Successful SundayTotkay For Successful Monday
Totkay For Successful Tuesday
Totkay For Successful Thursday
Totkay For Successful Friday
Totkay For Successful Saturday
अशुभ बुध के उपाय
टोटके बुधवार के लिए, कैसे करे बुधवार को सफल, क्या करे बुधवार को , how to make Wednesday,FREE successful, best totkay for Wednesday, tips for success.

Comments
Post a Comment