मोक्षदा एकादशी का महत्त्व हिंदी ज्योतिष में, क्या फायदे होते हैं जानिए, क्यों करे mokshda ekadashi ka vrat, व्रत और आसान पूजा विधि. एकादशी तिथि ११ दिसम्बर बुधवार को तडके लगभग ३:४४ AM पे शुरू होगी और १२ दिसम्बर गुरुवार को रात्री में ही लगभग १:१० AMतक रहेगी अतः उदय तिथि के अनुसार इस साल मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर 2024 को रखा जाएगा। अगर कुंडली में पितृ दोष है या फिर स्वप्न में पितरो के दर्शन हो रहे हैं, या फिर जीवन में बार बार रूकावटो के कारण समस्याएं आ रही है तो मोक्षदा एकादशी के दिन व्रत रखके पूजन करने से बहुत लाभ होते हैं. Mokshda Ekadashi ka Mahattw in Hindi ऐसी मान्यता है की इस व्रत के पुण्य से पितरो के लिए मोक्ष का रास्ता खुल जाता है और जीवन से पितृ दोष के कारन जो समस्याएं आ रही हो वो भी हट जाती है. इस दिन श्रद्धा और भक्ति से विष्णु आराधना करने से पापो से मुक्ति मिलती है. ऐसी मान्यता है की मोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi) के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण के मुख से श्रीमदभगवद् गीता (Shrimad Bhagwat Geeta) का जन्म हुआ था. इसीलिए मोक्षदा एकादशी के दिन ...
टोटके मंगलवार के लिए, कैसे करे मंगलवार को सफल, क्या करे Tuesday को , how to make Tuesday successful, FREE best totkay for Tuesday in Hindi, tips for success.
Totkay For Successful Tuesday |
मंगलवार दिन पर मंगल ग्रह का प्रभाव होता है, इसी कारण इसका सम्बन्ध ऊर्जा, रचनात्मकता और शक्ति से है. कुंडली में मंगल अगर अच्छा हो तो मंगलवार व्यक्ति के लिए किस्मत का दरवाजा खोल देती है.
इस दिन का प्रयोग मंगल शांति पूजा, अंगारक शांति पूजा , मंगल दोष निवारण आदि के लिए भी किया जाता है
क्या सावधानी रखें :
वैदिक ज्योतिष के हिसाब से इस दिन उत्तर की और यात्रा नहीं करना चाहिए. अतः मंगलवार को उत्तर की और की यात्रा नहीं करना चाहिए.
मंगलवार के लिए कुछ विशेष टोटके:
- अगर आप मांगलिक दोष से ग्रस्त है और इसके कारण विवाह में समस्याए आ रही है या फिर वैवाहिक जीवन में समस्या आ रही है तो आपको मंगलवार को मिठाईयां बांटनी चाहिए इससे आपको शुभ परिणाम मिलेगा.
- अगर मंगल कुंडली में गलत परिणाम दे रहा है तो मंगलवार को गाय को गुड खिलने से रहत मिलती है.
- मंगल अगर शुभ है और कमजोर है तो मूंगा धारण करना लाभदायक होता है.
- ताम्बे का कडा या ताम्बे की रिंग पहने के लिए भी ये दिन शुभ होता है.
- अगर रोग पीछा नहीं छोड़ रहा है तो मंगलवार को उतरा करना चाहिए, इससे लाभ होता है.
- लकवा ग्रस्त व्यक्ति के ऊपर से अगर तम्बा उतार के मंगल के दिन दान किया जाए तो लाभ होता है.
- इस दिन उधार लेने से बचना चाहिए अन्यथा चुकाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
- इस दिन किसी को धन भी नहीं देना चाहिए, इसे बरकत होने में बाधा उत्पन्न होती है.
- व्यापारिक स्थल पर इस दिन निम्बू मिर्ची टांगना भी शुभ होता है.
- मंगलवार एक कठोर दिन हैं अतः इस दिन कार्यो को सोच समजकर करना चाहिए.
और पढ़िए सम्बन्धित लेख:
Totkay For Successful SundayTotkay For Successful Monday
Totkay For Successful Wednesday
Totkay For Successful Thursday
Totkay For Successful Friday
Totkay For Successful Saturday
टोटके मंगलवार के लिए, कैसे करे मंगलवार को सफल, क्या करे Tuesday को , how to make Tuesday successful,
Comments
Post a Comment