surya grahan Date and time, 21 september 2025 surya grahan, कहाँ कहाँ दिखेगा सूर्य ग्रहण, जानिए ज्योतिषीय प्रभाव,surya grahan ke upay. Surya Grahan September 2025: इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा इस दिन सर्वपितृ अमावस्या भी है । यह आंशिक सूर्यग्रहण कुछ खास देशों में ही दिखाई देगा। भारत में ये सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा इसीलिए यहाँ सूतक मान्य नहीं होगा. 21 सितंबर के सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य को आंशिक रूप से ढक लेगा। ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रहण का समय किसी भी प्रकार की साधना के लिए सबसे श्रेष्ठ समय होता है अतः जो लोग मंत्र साधना, तंत्र साधना, कुंडलिनी साधना करते हैं उनके लिए सिद्धि प्राप्त करने का सुनहरा अवसर होगा | कब लगता है सूर्य ग्रहण ? जब पृथ्वी और सूर्य के बीच में चंद्रमा आ जाता है तब सूर्य का प्रकाश कुछ समय के लिए पृथ्वी पर नहीं पंहुच पाता है धरती पर अँधेरा छा जाता है | इसी को कहते हैं सूर्य ग्रहण | Surya Grahan 2025 Suraya grahan Mai Kya kare Jyotish Anusar क्या 21 September का सूर्य ग्रहण भा...
टोटके मंगलवार के लिए, कैसे करे मंगलवार को सफल, क्या करे Tuesday को , how to make Tuesday successful, FREE best totkay for Tuesday in Hindi, tips for success.
![]() |
Totkay For Successful Tuesday |
मंगलवार दिन पर मंगल ग्रह का प्रभाव होता है, इसी कारण इसका सम्बन्ध ऊर्जा, रचनात्मकता और शक्ति से है. कुंडली में मंगल अगर अच्छा हो तो मंगलवार व्यक्ति के लिए किस्मत का दरवाजा खोल देती है.
इस दिन का प्रयोग मंगल शांति पूजा, अंगारक शांति पूजा , मंगल दोष निवारण आदि के लिए भी किया जाता है
क्या सावधानी रखें :
वैदिक ज्योतिष के हिसाब से इस दिन उत्तर की और यात्रा नहीं करना चाहिए. अतः मंगलवार को उत्तर की और की यात्रा नहीं करना चाहिए.
मंगलवार के लिए कुछ विशेष टोटके:
- अगर आप मांगलिक दोष से ग्रस्त है और इसके कारण विवाह में समस्याए आ रही है या फिर वैवाहिक जीवन में समस्या आ रही है तो आपको मंगलवार को मिठाईयां बांटनी चाहिए इससे आपको शुभ परिणाम मिलेगा.
- अगर मंगल कुंडली में गलत परिणाम दे रहा है तो मंगलवार को गाय को गुड खिलने से रहत मिलती है.
- मंगल अगर शुभ है और कमजोर है तो मूंगा धारण करना लाभदायक होता है.
- ताम्बे का कडा या ताम्बे की रिंग पहने के लिए भी ये दिन शुभ होता है.
- अगर रोग पीछा नहीं छोड़ रहा है तो मंगलवार को उतरा करना चाहिए, इससे लाभ होता है.
- लकवा ग्रस्त व्यक्ति के ऊपर से अगर तम्बा उतार के मंगल के दिन दान किया जाए तो लाभ होता है.
- इस दिन उधार लेने से बचना चाहिए अन्यथा चुकाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
- इस दिन किसी को धन भी नहीं देना चाहिए, इसे बरकत होने में बाधा उत्पन्न होती है.
- व्यापारिक स्थल पर इस दिन निम्बू मिर्ची टांगना भी शुभ होता है.
- मंगलवार एक कठोर दिन हैं अतः इस दिन कार्यो को सोच समजकर करना चाहिए.
और पढ़िए सम्बन्धित लेख:
Totkay For Successful SundayTotkay For Successful Monday
Totkay For Successful Wednesday
Totkay For Successful Thursday
Totkay For Successful Friday
Totkay For Successful Saturday
टोटके मंगलवार के लिए, कैसे करे मंगलवार को सफल, क्या करे Tuesday को , how to make Tuesday successful,
Comments
Post a Comment