Mesh Lagn Ki Kundli Mai Ast Chandrama ka 12 Bhavon Me Prabhav, मेष लग्न कुंडली में अस्त (Combust) चंद्रमा का 12 भावों में प्रभाव, Ast Chandrama Ke upay. मेष लग्न: एक परिचय वैदिक ज्योतिष में मेष लग्न का स्वामी मंगल (Mars) होता है, जो एक अग्नि प्रधान और ऊर्जावान ग्रह है। इस लग्न वाले जातक सामान्यतः: साहसी, ऊर्जावान और कर्मशील होते हैं प्रतिस्पर्धी और स्पष्टवादी होते हैं निर्णय जल्दी लेते हैं, कभी-कभी आवेग में भी स्वभाव से स्वाभाविक नेतृत्व क्षमता वाले होते हैं Mesh Lagn Ki Kundli Mai Ast Chandrama ka 12 Bhavon Me Prabhav मेष लग्न कुंडली में अस्त (Combust) चंद्रमा का 12 भावों में प्रभाव मेष लग्न में चंद्रमा 4थे भाव का स्वामी होता है, जो माता, घर, मानसिक शांति, भावनाओं, और संपत्ति का कारक है। जब चंद्रमा सूर्य के निकट आकर अस्त (Combust / अस्तगत / अस्तांगत) हो जाता है, तब इसके कारकत्व कमजोर होने लगते हैं—भावनाएँ दबती हैं, मानसिक शांति कम होती है, माता का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, और घरेलू सुख घट सकता है। Watch Details On YouTube आइये जानते हैं मेष लग्न के कुंड...
टोटके सोमवार के लिए, कैसे करे सोमवार को सफल, क्या करे Monday को , how to make Monday successful, FREE best totkay for Monday, tips for success.
एक ऊर्जा से परिपूर्ण दिन होता है सोमवार क्यूंकि हफ्ते की सुरुआत होती है इस दिन से. ये सब की इच्छा रहती है की शुरुआत अच्छी होनी चाहिए जिससे सप्ताह भर उसकी ऊर्जा बनी रहती है.
सोमवार उन लोगो के लिए भाग्यशाली है जिनके कुंडली में चन्द्रमा शुभ का है. इस दिन का स्वामी है चन्द्र जो की अति चंचल ग्रह में आता है.
ये दिन शिव पूजा के लिए शुभ मन जाता है इसी कारण देश भर में शिव मंदिरों में इस दिन भक्तो की भीड़ नजर आती है. सोमवार को शिव पूजा से धन, धान्य की वृद्धि होती है और सुखी और संपन्न जीवन की प्राप्ति होती है.
लीजिये सलाह अपने जीवन को सफल बनाने के लिए आज ही न्यूनतम शुल्क पर. जानिए अपने कुंडली के रहस्य को, जानिये कौन सा रत्न आपके लिए भाग्यशाली है , जानिए कौन सी पूजा आपके लिए अच्छी है.
और पढ़िए सम्बन्धित लेख:
टोटके सोमवार के लिए, कैसे करे सोमवार को सफल, क्या करे Monday को , how to make Monday successful, FREE best totkay for Monday, tips for success.
एक ऊर्जा से परिपूर्ण दिन होता है सोमवार क्यूंकि हफ्ते की सुरुआत होती है इस दिन से. ये सब की इच्छा रहती है की शुरुआत अच्छी होनी चाहिए जिससे सप्ताह भर उसकी ऊर्जा बनी रहती है.
सोमवार उन लोगो के लिए भाग्यशाली है जिनके कुंडली में चन्द्रमा शुभ का है. इस दिन का स्वामी है चन्द्र जो की अति चंचल ग्रह में आता है.
![]() |
| Totkay For Successful Monday |
ये दिन शिव पूजा के लिए शुभ मन जाता है इसी कारण देश भर में शिव मंदिरों में इस दिन भक्तो की भीड़ नजर आती है. सोमवार को शिव पूजा से धन, धान्य की वृद्धि होती है और सुखी और संपन्न जीवन की प्राप्ति होती है.
सोमवार के लिए सावधानी :
वैदिक ज्योतिष के हिसाब से इस दिन पूर्व दिशा कि यात्रा वर्जित है अतः अगर आप इस दिन EAST डायरेक्शन की यात्रा न करे तो शुभ होगा और अगर करना पड़े तो सावधानी बरतनी चाहिए.सोमवार में करने योग्य टोटके:
- अगर आपको कमाई में और बचत में समस्या आ रही है तो सोमवार को एक सिद्ध मोती की अंगूठी को अगर धारण किया जाए तो निश्चित ही सफलता मिलती है.
- अगर कुंडली में चन्द्रमा अशुभ फल दे रहा हो तो इस दिन शिव पूजा विधिवत करने पर और दूध शिवजी को अर्पित करने पर अच्छे परिणाम मिलते हैं.
- अगर आपके कुंडली में ग्रहण दोष है तो पंचामृत अभिषेक सोमवार को करने पर अच्छे परिणाम मिलते है जीवन में .
- अगर घर में क्लेश ज्यादा हो तो गेहू सोमवार को पिसवाया करे लाभ होगा.
- चन्द्रमा के ख़राब होने पर इस दिन चन्द्र से सम्बंधित वस्तुओं का दान करने पर दोष कम होते है.
- सोमवार को अगर सफ़ेद कपडे पहने जाए तो ये भाग्य को मजबूत बनता है.
लीजिये सलाह अपने जीवन को सफल बनाने के लिए आज ही न्यूनतम शुल्क पर. जानिए अपने कुंडली के रहस्य को, जानिये कौन सा रत्न आपके लिए भाग्यशाली है , जानिए कौन सी पूजा आपके लिए अच्छी है.
और पढ़िए सम्बन्धित लेख:

Comments
Post a Comment