अघहन माह का महत्व — हिन्दू धर्म और वैदिक ज्योतिष के अनुसार अघहन माह, जिसे “मार्गशीर्ष मास” भी कहा जाता है, हिंदू पंचांग का नवम महीना है। यह सामान्यतः नवंबर से दिसंबर के बीच आता है। यह माह कार्तिक के पश्चात आता है और शीत ऋतु के आरंभ का सूचक है। इस समय प्रकृति की ऊर्जा बाहरी क्रियाओं से हटकर अंतरमुखी होने लगती है, जिससे साधना, भक्ति और आत्मचिंतन के लिए यह काल अत्यंत उपयुक्त माना गया है। 2025 में 6 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक रहेगा अघहन/मार्गशीर्ष का महिना | Aghan Mahina Kab Se kab Tak Rahega धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व भगवद गीता के दसवें अध्याय, 'विभूतियोग' में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं — “मासानां मार्गशीर्षोऽहम्” अर्थात् — “मैं महीनों में मार्गशीर्ष हूँ।” यह वचन इस माह की असाधारण पवित्रता और श्रेष्ठता को दर्शाता है। अघहन का समय भक्ति, तप, दान और आत्मशुद्धि के लिए अत्यंत शुभ होता है। प्रमुख धार्मिक क्रियाएँ: इस माह में विशेष रूप से गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की उपासना का बहुत महत्व होता है। परिवार में सुख-शांति हेतु सत्यनारायण व्रत और कथा इस महीने में करना...
क्या होती है शारीर की भाषा, क्या प्रभाव पड़ता है इशारों की भाषा का, व्यक्तित्व विकास के लिए टिप्स, gestures and there meaning in hindi FREE.
साधारणतः हम सभी रोजमर्रा के जीवन में बहुत प्रकार के भाषा का स्तेमाल करते हैं जिनमें से एक होती है इशारों की भाषा, हम बहुत कुछ ऐसा करते हैं जिनके बारे में हमें भी पता नहीं होता की इसका दूसरों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
साधारणतः हम सभी रोजमर्रा के जीवन में बहुत प्रकार के भाषा का स्तेमाल करते हैं जिनमें से एक होती है इशारों की भाषा, हम बहुत कुछ ऐसा करते हैं जिनके बारे में हमें भी पता नहीं होता की इसका दूसरों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
आइये जानते हैं कुछ ख़ास शारीरिक प्रतिक्रिआओ का मतलब :
- अगर कोई व्यक्ति अपने हाथों को बार बार छिपाता है, कभी पैरों के बीच में, कभी पीछे आदि इसका मतलब है की वो कुछ छिपा रहा है, उससे बात करने पर आपको संतुष्टि नहीं हो सकती है.
- अगर कोई बार बार नाखुनो को रगड़ रहा है तो ये उसके आत्मविश्वास की कमी को दिखता है.
- अगर आप किसी से बात कर रहे है और वो सर झुका के सुन रहा है इसका मतलब है की वो आपकी बातों को ध्यान से सुन रहा है , ऐसा तब भी होता है जब कोई छोटा हमारी बातों को सुनता है.
- अगर बार बार कोई अपने होटों को चाट रहा है तो इसका मतलब है की उसे ठीक नहीं लग रहा है, कोई चिंता है उसके दिमाग में.
- अगर कोई बेवजह मुस्कुरा रहा है तो इसका मतलब है की वो चापलूसी कर रहा है, वो आपसे कोई काम निकलना चाहता है.
- अगर कोई बार बार माथा रगड़ रहा है इसका मतलब है की कोई विशेष प्रकार की चिंता उसे सता रही है.
- अगर कोई टेड़े खड़े होक मुस्कुरा रहा है तो ये आपके लिए निमंत्रण है ,सामने वाला चाहता है की आप उससे संपर्क करे.
- अगर आँखें बंद करके कोई खड़ा है इसका मतलब उसका दिमाग अभी कहीं और है.
- बार बार इधर उधर देखना भी अस्थिर दिमाग को प्रदर्शित करता है.
इस प्रकार इशारों की भाषा को जानकार आप अपने जीवन को सफल बना सकते हैं.
क्या होती है शारीर की भाषा, क्या प्रभाव पड़ता है इशारों की भाषा का, व्यक्तित्व विकास के लिए टिप्स, gestures and there meaning in hindi FREE.

Comments
Post a Comment