surya grahan Date and time, 21 september 2025 surya grahan, कहाँ कहाँ दिखेगा सूर्य ग्रहण, जानिए ज्योतिषीय प्रभाव,surya grahan ke upay. Surya Grahan September 2025: इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा इस दिन सर्वपितृ अमावस्या भी है । यह आंशिक सूर्यग्रहण कुछ खास देशों में ही दिखाई देगा। भारत में ये सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा इसीलिए यहाँ सूतक मान्य नहीं होगा. 21 सितंबर के सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य को आंशिक रूप से ढक लेगा। ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रहण का समय किसी भी प्रकार की साधना के लिए सबसे श्रेष्ठ समय होता है अतः जो लोग मंत्र साधना, तंत्र साधना, कुंडलिनी साधना करते हैं उनके लिए सिद्धि प्राप्त करने का सुनहरा अवसर होगा | कब लगता है सूर्य ग्रहण ? जब पृथ्वी और सूर्य के बीच में चंद्रमा आ जाता है तब सूर्य का प्रकाश कुछ समय के लिए पृथ्वी पर नहीं पंहुच पाता है धरती पर अँधेरा छा जाता है | इसी को कहते हैं सूर्य ग्रहण | Surya Grahan 2025 Suraya grahan Mai Kya kare Jyotish Anusar क्या 21 September का सूर्य ग्रहण भा...
Pet ke rog door karne ke asaan upaay, tips for healthy stomach, पेट रोग दूर करने के आसान उपाय
पेट के रोग आज के इस युग में एक साधारण समस्या बन चुकी है , अधिकतर लोग पेट के रोग की शिकायत करते रहते हैं. जैसे किसी को कब्ज रहती है, किसी को गैस की समस्या है, किसी को भूख नहीं लगती है, किसी को अजीर्ण रहती है आदि . यहाँ पर आपको वो आसान तरीके बताये जा रहे है जो की हमने अपने बुजुर्गों से सुना है और जिनका असर शत प्रतिशत सही होता है. ये नुस्खे आसान भी होते है और इनमे कोई ज्यादा खर्चा भी नहीं अत है.
पेट के रोग आज के इस युग में एक साधारण समस्या बन चुकी है , अधिकतर लोग पेट के रोग की शिकायत करते रहते हैं. जैसे किसी को कब्ज रहती है, किसी को गैस की समस्या है, किसी को भूख नहीं लगती है, किसी को अजीर्ण रहती है आदि . यहाँ पर आपको वो आसान तरीके बताये जा रहे है जो की हमने अपने बुजुर्गों से सुना है और जिनका असर शत प्रतिशत सही होता है. ये नुस्खे आसान भी होते है और इनमे कोई ज्यादा खर्चा भी नहीं अत है.
![]() |
Pet ke rog door karne ke asaan upaay |
अगर कब्ज पीछा नही छोड़ रहा है तो क्या करे-
समाधान:
- खाने को खूब चबा चबा कर खाए, जल्दी न करे और खाने के ४५ मिनट बाद ही जल पिए.
- रात का खाना सूर्यास्त से पहले खा ले और खाने के बाद थोडा टहला करे.
- सुबह उठने के बाद कुल्ला करके 1 गिलास ठंडा पानी पिए फिर 1 ग्लास गुनगुने पानी में निम्बू निचोड़कर पिए फिर शौच के लिए जाए. कुछ ही दिनों में आपका पेट अच्छा हो जायेगा और आप तरोताजा महसूस करेंगे.
- सोने से पहले 2 चम्मच इसबगोल की भूसी 1 गिलास पानी के साथ पिया करे , इससे भी बहुत लाभ होगा.
- भोजन के बाद 1 छोटी हरड़ को करीब घंटे भर तक चूसे , इससे खाना अच्छा पचेगा.
- फ़ास्ट फ़ूड का सेवन रात को न करे और हो सके तो इस प्रकार के भोजन को कभी कभार ही ले तो अच्छा है.
तो हो गया न कब्ज दूर , अब लीजिये भोजन का मजा और जिन्दगी का भी.
अगर भूख नहीं लग रही है तो क्या करे ?
समाधान:
- कुछ मुनक्का ले और उसमे से बीज निकाल ले, अब उनको तवे पर सके और काली मिर्च और कला नमक लगा के उनको धीरे धीरे चूसते रहे 1 -1 करके , इससे आपको भूख भी लगेगी और अगर किसी बिमारी के बाद दवाइयों के कारण मूह का स्वाद बिगड़ा है तो वो भी ठीक होगा.
- आधा चम्मच शहद और अदरक का रस मिला कर दोनों समय खाने के बाद ले, फिर देखे कितना आराम मिलता है.
- 1 चम्मच जीरा, 1 चुटकी हींग , 1 चोथाई चम्मच अजवाइन लेकर आधा ग्लास पानी में मिला कर दिन में दो बार ले.
नाभी खिसकने से परेशान हैं क्या करें-
समाधान:
- बीस ग्राम सौंफ के साथ २० ग्राम गुड मिलाये और सुबह हाली पेट सेवन करे. इससे लाभ होगा.
- अगर आप बार बार नाभी खिसकने से परेशान है तो नाभि को बिठाने के बाद पैरों के दोनों अंगूठे में काला धागा बाँध दे या फिर ताम्बे का छल्ला बनवा के दोनों अंगूठे में दाल ले . आपकी नाभि खिसकना बंद हो जाएगी.
विशेष टोटका खाना पचाने के लिए:
खाना खाने के बाद पेट पे हाथ फेरते हुए अगर भीम या कुम्भकरण जी का ध्यान किया जाए तो भी खाना पचाने में बहुत मदद मिलती है.
पढिये और सम्बंधित लेख
Pet ke rog door karne ke asaan upaay, tips for healthy stomach, पेट रोग दूर करने के आसान उपाय
Comments
Post a Comment