2026 Rashifal In Hindi Jyotish, Free Varshfal, 2026 में धन कैसे आकर्षित करें , कैसा रहेगा नया साल २०२६ सभी 12 राशियों के लिए, नए साल के सितारे, jyotish updates, नए साल की शुरुआत होगी चतुर्ग्रही योग से . ✨ राशिफल 2026: सभी 12 राशियों के लिए भाग्य का नया अध्याय ✨ नया साल अपने साथ नई उम्मीदें, नए अवसर और जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आता है। वर्ष 2026 ग्रहों की चाल और शुभ योगों के कारण ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। मंगल, शनि और बृहस्पति जैसे प्रमुख ग्रहों की स्थिति जीवन के हर क्षेत्र — करियर, वित्त, प्रेम, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत विकास — में उल्लेखनीय प्रभाव डालेगी। चाहे आप तेज़ तरक्की की उम्मीद कर रहे हों, नए रिश्तों का इंतज़ार कर रहे हों या अपनी किस्मत के नए द्वार खुलते देखना चाहते हों — यह साल हर राशि को कुछ न कुछ खास उपहार देने वाला है। Watch Rashifal On YouTube 2026 Rashifal In Hindi Jyotish इस लेख में हम जानेंगे कि मेष से लेकर मीन तक 12 राशियों के लिए वर्ष 2026 क्या बड़े परिवर्तन, शुभ अवसर और जीवन में आने वाली चुनौतियाँ लेकर आएगा। ज...
फेफड़ों के रोग और समाधान, खांसी का आसान इलाज, सर्दी जुकाम का इलाज, fefdo ke rog aur ilaaj.
फेफड़ों के रोग और समाधान, खांसी का आसान इलाज, सर्दी जुकाम का इलाज, fefdo ke rog aur ilaaj.
![]() |
| Fefdo ke rog aur samadhaan |
खांसी नही जा रही है क्या करे?
समाधान:
परहेज- उपायों को करने मई खटाई , दही, लस्सी आदि का परहेज रखे.
- 1 डाली सेंधा नमक की ले के आग में तपाये फिर उसे आधे कप पानी में डुबो के निकाल ले और पानी पी ले. खांसी से छुटकारा मिलेगा.
- १० ग्राम अदरख और शहद का रस मिला के दिन में 2 बार लेने से बहुत आराम मिलता है खांसी से.
- मुलहटी को शहद में मिला के चूसने से भी खांसी से बहुत आराम मिलता है.
- लौंग चूसने से भी खांसी में बहुत आराम मिलता है.
सर्दी जुकाम से परेशान हैं क्या करे?
समाधान:
- शाम को भोजन के 2 घंटे बाद ये करे. गेहूँ के आटे में गुड और देशी घी मिला के गूंथ ले और रोटा बना के उसे खा ले परन्तु पानी न पिए. ऐसा कुछ दिन करने पर पुराने से पुराने सर्दी जुकाम से आराम मिलेगा.
- सोने से पहले अगर १५० ग्राम गुड खाया जाए तो कुछ ही दिनों में सर्दी से राहत मिल जाती है.
- 7 तुलसी के पत्ते के साथ अगर 2 काली मिर्च का सेवन रोज सुबह खाली पेट किया जाए तो व्यक्ति को कभी सर्दी जुकाम से परेशान नहीं होना पड़ता है. परन्तु उसके बाद पौन घंटे तक कुछ और न खाए और पियें .
- कफ के कारण बहुत परेशानी हो रही है तो सीने में असली सरसों के तेल की मालिश बहुत फायदे मंद होती है.
- 1 मटर के बराबर के अदरक के टुकड़े को छीलकर चूसने पर कफ से बहुत आसानी से छुटकारा मिलता है.
- साथ ही ज्योतिष को अपनी कुंडली दिखवाएं और सही उपाय प्राप्त करे.
पढिये और सम्बंधित लेख -
फेफड़ों के रोग और समाधान, खांसी का आसान इलाज, सर्दी जुकाम का इलाज, fefdo ke rog aur ilaaj.

Comments
Post a Comment