Kundli Ke Pahle Ghar Mai Shani Ka Fal, लग्न में शनि का प्रभाव, कुंडली के पहले भाव में शनि का फल, लग्न में शनि के उपाय, Saturn in 1st house. जन्म कुंडली में पहला घर जिसे की लग्न भी कहा जाता है बहुत महत्त्वपूर्ण होता है क्यूंकि इसका सम्बन्ध हमारे मस्तिष्क से होता है और इसीलिए हमारे निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित करता है, लग्न में मौजूद ग्रह और राशि का बहुत गहरा प्रभाव जातक पर रहता है जीवन भर | Kundli Ke Pahle Ghar Mai Shani Ka Fal Read in English - Saturn in First House Impacts अब आइये जानते हैं शनि ग्रह के बारे में कुछ ख़ास बातें ज्योतिष के अनुसार : हमारे कर्मो के फल को देने वाले ग्रह हैं शनिदेव इसीलिए इन्हें न्याय के साथ जोड़ा जाता है | वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि का सम्बन्ध मेहनत, अनुशाशन, गंभीरता, जिम्मेदारी, स्वाभिमान, दुःख, अहंकार, देरी, भूमि, रोग आदि से होता है | शनि ग्रह मेष राशि में नीच के होते हैं और तुला राशि में उच्च के होते हैं | शनि ग्रह की मित्र राशियाँ हैं – वृषभ, मिथुन और कन्या| शनि ग्रह की शत्रु राशियाँ है – कर्क, सिंह और वृश्चिक| Watch Video Here शनि की दृष्
दिमाग के रोग और उपचार
, नींद नहीं आती क्या करे, दिमागी ताकत कैसे बदाये, how to increase mind power, Mind disease and solutions.Dimaag Rog Aur Upchaar |
1.चक्कर बहुत आते हैं क्या करे?
समाधान:
- अगर पेट में गड़बड़ी के कारण चक्कर आते है तो आधे गिलास पानी में निम्बू निचोड़कर पिये लाभ होगा.
- २५ ग्राम मुनक्का को देशी घी में सेंककर सेंधा नमक मिला के खाने से लाभ होता है.
- गर्मियों के चक्कर से आराम हेतु आंवले का शरबत पीना चाहिए इससे बहुत लाभ होता है.
2. दिमागी ताकत को कैसे बढाये ?
समाधान:
- रात को सोने से पहले 5 बादाम भिगो दे प्रातः काल खाली पेट बादाम को बारीक करके घी में सेके और मिश्री मिला के खा ले, इसके बाद जल न पियें लाभ होगा.
- सुखा धनिया, खस खस और मिश्री को बराबर मात्रा में मिला के भर के रख ले. रोज दो टाइम भोजन के बाद जल से 1 चम्मच लिया करे . इससे चमत्कारी लाभ मिलेगा.
3.नींद नही आती है क्या करे?
समाधान:
- रात को सोने से पहले हाथ पैर अच्छी तरह से ठन्डे पानी से धो ले फिर सरसों के तेल से तलवे पर मालिश करे फिर सोयें लाभ होगा.
- रात को सोने से पहले आँखों में गुलाब जल डालने से भी बहुत लाभ होता है.
- नहाने के समय सर पर ऊपर से 1 धार से जल डाले थोड़ी देर तक , इससे बहुत से मानसिक रोगों में लाभ होगा.
- इसी के साथ रोजाना कम से कम ३० मिनट ध्यान करना भी अनेक मानसिक रोगों का रामबाण इलाज है.
- साथ ही ज्योतिष को अपनी कुंडली दिखवा के सही रत्न और अन्य उपाय प्राप्त करे.
पढिये और सम्बंधित लेख -
दिमाग के रोग और उपचार, नींद नहीं आती क्या करे, दिमागी ताकत कैसे बदाये, how to increase mind power, Mind disease and solutions.
Comments
Post a Comment