🌟 1 जनवरी 2026 का राशिफल: नए साल की शुरुआत बनेगी बेहद शुभ, इन राशियों का चमकेगा भाग्य 🌟 वैदिक ज्योतिष के अनुसार 1 जनवरी 2026 को रात्री में 12:01 AM पर नए साल की शुरुआत अत्यंत शुभ ग्रह-नक्षत्र संयोगों के साथ हो रही है। नए साल के प्रवेश के समय कन्या लग्न रहेगा, कृतिका नक्षत्र रहेगा जिसके स्वामी सूर्य हैं और कई ग्रह अपनी मजबूत स्थिति में रहेंगे। विशेष रूप से धनु राशि में बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है, जो बुद्धि, भाग्य, निर्णय क्षमता और मान-सम्मान में वृद्धि करेगा। Naye Saal Ke Pahle Din Kinka Bhagya Chamkega जानिए २०२६ में धन कैसे आकर्षित करें ? 🔯 1 जनवरी 2026 को गोचर कुण्डली में ग्रहों की स्थिति ऐसी रहेगी लग्न – कन्या सूर्य – धनु चन्द्रमा – वृषभ मंगल – धनु बुध – धनु शुक्र – धनु गुरु – मिथुन शनि – मीन राहु – कुम्भ केतु – सिंह 👉 धनु राशि में सूर्य + बुध = बुधादित्य राजयोग 👉 वृषभ राशि में चन्द्रमा धन, सुख और स्थिरता बढ़ाएगा ✨ इन राशियों को विशेष लाभ मिलेगा 1 जनवरी 2026 को : ♈ मेष र...
दिमाग के रोग और उपचार
, नींद नहीं आती क्या करे, दिमागी ताकत कैसे बदाये, how to increase mind power, Mind disease and solutions.![]() |
| Dimaag Rog Aur Upchaar |
1.चक्कर बहुत आते हैं क्या करे?
समाधान:
- अगर पेट में गड़बड़ी के कारण चक्कर आते है तो आधे गिलास पानी में निम्बू निचोड़कर पिये लाभ होगा.
- २५ ग्राम मुनक्का को देशी घी में सेंककर सेंधा नमक मिला के खाने से लाभ होता है.
- गर्मियों के चक्कर से आराम हेतु आंवले का शरबत पीना चाहिए इससे बहुत लाभ होता है.
2. दिमागी ताकत को कैसे बढाये ?
समाधान:
- रात को सोने से पहले 5 बादाम भिगो दे प्रातः काल खाली पेट बादाम को बारीक करके घी में सेके और मिश्री मिला के खा ले, इसके बाद जल न पियें लाभ होगा.
- सुखा धनिया, खस खस और मिश्री को बराबर मात्रा में मिला के भर के रख ले. रोज दो टाइम भोजन के बाद जल से 1 चम्मच लिया करे . इससे चमत्कारी लाभ मिलेगा.
3.नींद नही आती है क्या करे?
समाधान:
- रात को सोने से पहले हाथ पैर अच्छी तरह से ठन्डे पानी से धो ले फिर सरसों के तेल से तलवे पर मालिश करे फिर सोयें लाभ होगा.
- रात को सोने से पहले आँखों में गुलाब जल डालने से भी बहुत लाभ होता है.
- नहाने के समय सर पर ऊपर से 1 धार से जल डाले थोड़ी देर तक , इससे बहुत से मानसिक रोगों में लाभ होगा.
- इसी के साथ रोजाना कम से कम ३० मिनट ध्यान करना भी अनेक मानसिक रोगों का रामबाण इलाज है.
- साथ ही ज्योतिष को अपनी कुंडली दिखवा के सही रत्न और अन्य उपाय प्राप्त करे.
पढिये और सम्बंधित लेख -
दिमाग के रोग और उपचार, नींद नहीं आती क्या करे, दिमागी ताकत कैसे बदाये, how to increase mind power, Mind disease and solutions.

Comments
Post a Comment