May 2025 में कौन से ग्रह बदलेंगे चाल, जानिए तारीख और समय , May 2025 Grah Gochar, कौन से महत्त्वपूर्ण बदलाव होंगे इस महीने गोचर कुंडली में. May 2025 Grah Gochar: ग्रहों की चाल समय समय पर बदलती रहती है जिसका असर हमारे जीवन में देखने को मिलता है | May 2025 में भी कई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे जिसके कारण कुछ लोगो को बहुत लाभ होगा व्यापार और नौकरी में, कुछ लोगो की चिंताएं बढेंगी, कुछ लोगो को बिमारी से राहत मिलेगी, कुछ लोगो की अधूरी इच्छाएं पूरी होंगी आदि | मई २०२५ के महीने में 6 ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है जो की हैं बुध, सूर्य, गुरु, राहु, केतु और शुक्र जिसके कारण जन जीवन में, वैश्विक स्तर पर बहुत बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे. May Mai Kaun Se Grah Badlenge Rashi WatchVideo here आइये जानते हैं Grah Gochar May 2025: 7 मई को बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे तड़के लगभग 3:54 AM बजे. Read rashifal here 14 मई को सूर्य वृषभ राशि में गोचर करेंगे रात्री में लगभग 11:51 बजे. 15 मई को गुरु ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे रात्री में लगभग 2:30 AM पे....
वुडू जादू के लक्षण, जानिए कैसे बच सकते हैं वुडू जादू से, Black magic solutions, ज्योतिष समाधान, Vodoo magic solutions in hindi jyotish.
वुडू मैजिक को करने के लिए उन चीजो का स्तेमाल किया जाता है जो की हमारे आस पास ही मौजूद रहती है. इस लेख में हम जानेंगे की कैसे वुडू जादू द्वारा लोगो को नुक्सान होता है और कैसे इस काले जादू से बचा जा सकता है.
![]() |
Vodoo Jadu Ke Lakshan Aur Samadhan |
अगर कोई अग्नि की शक्ति को नहीं माने तो ये कोरी मुर्खता होगी, जानबूझकर या अज्ञानता से अगर कोई अपना हाथ अग्नि में डाले तो निश्चित ही अग्नि उसे जला डालेगी. इसी प्रकार कुछ लोगो के भरोसा ना करने पर भी दुनिया में अलौकिक शक्तियों का वजूद मौजूद है.
जो लोग कला जादू या वुडू जादू के शिकार हुए हैं वो ही सही मायने में ये जानते हैं की ये कितना भयानक होता है.
सदियाँ बीत गई है पर सूर्य और चंद्रमा आज भी वही है और अपना काम वैसे ही कर रहे हैं.
क्या आप तंत्र में बंधन दोष के बारे में जानते हैं ?
क्या आप तंत्र में बंधन दोष के बारे में जानते हैं ?
इस डिजिटल युग में भी हम काला जादू या वुडू जादू के अस्तित्तव को नकार नहीं सकते हैं. आज भी लोग काली विद्याओं के शिकार होते नजर आते हैं और जानकार उन्हें ठीक भी करते हैं.
बहुत से लोग इस बात से परिचित हैं और कुछ नहीं भी, बहुत से लोग अपने जीवन से हाथ धो बैठे हैं, कुछ भाग्यशाली व्यक्ति अच्छे जानकार या ज्योतिष से पंहुच जाते हैं और अपने आपको बचा भी लेते हैं.
ये एक कटु सत्य है की जैसे जैसे विज्ञान और तकनिकी बढ़ी है वैसे वैसे दुनिया में लोभ, जलन, निराशा, प्रतियोगी भावना भी बढ़ी है और बढ़ती ही जा रही है. इसी कारण लोग आज अपनी इछाओ को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं.
वुडू मैजिक :
वुडू जादू वास्तव में वेस्ट अफ्रीका के बेनिन जगह से विकसित हुआ है. इसे अलग अलग जगहों में विभिन्न नमो से जाना जाता है जैसे वोदुम, वोडू, वुडून आदि.
वुडू एक काली विद्या है जिसका स्तेमाल किसी को मारने, किसी को नुक्सान देने, किसी पर दुर्भाग्य को लाने के लिए किया जाता रहा है अफ्रीका में. आज कल दूसरी जगहों पर भी लोग इसका स्तेमाल करने लगे हैं.
काला जादू करना आसान नहीं होता है, इसे करने के लिए साहस चाहिए, शक्ति चाहिए और लगातार अभ्यास करने की जरुरत होती है. इसमें मंत्रो के साथ ही मानसिक शक्ति का प्रयोग किया जाता है.
क्यों लोग वुडू जादू का स्तेमाल करते हैं?
लोग काले जादू का स्तेमाल विभिन्न कार्यो को करने के लिए करते है जैसे -
- किसी को वश में करने के लिए ताकि उससे अपने हिसाब से काम करवाया जा सके.
- अपने शत्रु को मारने के लिए.
- अपने प्रतियोगी को दबाने के लिए.
- धन कमाने के लिए.
- किसी से संपत्ति प्राप्त करने के लिए.
- किसी से बदला लेने के लिए आदि.
आइये जानते हैं की वुडू जादू में किन वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है?
- मल-मूत्र का प्रयोग करके वुडू जादू किया जा सकता है.
- वुडू गुडिया का प्रयोग करके वुडू जादू किया जा सकता है.
- किसी के बाल का प्रयोग भी किया जाता है.
- विशेष प्रकार के कबूतर के खून का प्रयोग होता है.
- सुइयों का प्रयोग होता है.
- निम्बू का प्रयोग भी वुडू जादू में किया जाता है.
- मिर्च भी प्रयोग किया जा सकता है.
- हल्दी और नारियल भी प्रयोग में लाया जाता है.
- कपड़े भी प्रयोग में लाये जाते हैं आदि.
पढ़िए काले जादू को दूर करने के प्राचीन तरीके.
वुडू जादू के लक्षण क्या हैं?
इसके लक्षण अन्य काले जादू के लक्षणों जैसे ही होते हैं जैसे ------
- रात को डरावने सपने आना.
- लाल आँखे हो जाना.
- अचानक से व्यापार में हानि होना.
- परिवार के सदस्यों की मौत होने लग्न बिना कारण के.
- प्रेम जीवन का ख़त्म हो जाना.
- सपने में सांप का काटना.
- सपने में ऊपर से गिरते देखना.
- सेक्स शक्ति का ख़त्म होना अचानक से.
- अपने प्रेमी से लगतार झगडा होना आदि.
आइये जानते हैं की वुडू मैजिक के समाधान क्या हो सकते हैं?
ये ध्यान में रखना चाहिए की काले जादू अनेको कारण से किया जाते हैं अतः कोई एक समाधान नहीं है, जैसा जादू हुआ है वैसा समाधान होता है जो की ज्योतिष से सलाह लेके ही पता चल सकता है. अलग अलग धर्मो में अलग अलग प्रकार के समाधान मौजूद है काले जादू को दूर करने के लिए. अतः जिनपे भरोसा हो उनसे संपर्क करके समाधान करना चाहिए.
यहाँ कुछ समाधान दिए जा रहे है काले जादू से बचने के लिए:
- अपने घर और ऑफिस की अच्छी तरह से सफाई करे और देखे की वहां कोई भी संदिघ्द वास्तु हो तो उसे तुरंत फेंक दे.
- अपने ऊपर और घर पे पवित्र जल को छिडके दोनों समय.
- दीपक जला के सकारात्मक शक्तियों से की आपको बचाएं नकारात्मक शक्तियों से.
- अपने कुलदेवी और कुलदेवता की पूजा करे और प्रार्थना करे.
- जिस व्यक्ति पर शक हो उससे दूर रहे.
- पवित्र जगहों में जाना शुरू करे.
- मांस मदिरा का प्रयोग बंद करे या फिर कम से कम उन लोगो के साथ ना खाए जिनपर आपको शक हो.
- अगर आपके घर में पालतू जानवर हो तो उनके प्रतिक्रिया को नोट करे. इन्हें नकारात्मकता का पता चल जाता है.
- जितनी जल्दी हो सके अच्छे ज्योतिष से संपर्क करे.
वुडू जादू के लक्षण, जानिए कैसे बच सकते हैं वुडू जादू से, Black magic solutions, ज्योतिष समाधान, Vodoo magic solutions in hindi jyotish.
Comments
Post a Comment