May 2025 में कौन से ग्रह बदलेंगे चाल, जानिए तारीख और समय , May 2025 Grah Gochar, कौन से महत्त्वपूर्ण बदलाव होंगे इस महीने गोचर कुंडली में. May 2025 Grah Gochar: ग्रहों की चाल समय समय पर बदलती रहती है जिसका असर हमारे जीवन में देखने को मिलता है | May 2025 में भी कई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे जिसके कारण कुछ लोगो को बहुत लाभ होगा व्यापार और नौकरी में, कुछ लोगो की चिंताएं बढेंगी, कुछ लोगो को बिमारी से राहत मिलेगी, कुछ लोगो की अधूरी इच्छाएं पूरी होंगी आदि | मई २०२५ के महीने में 6 ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है जो की हैं बुध, सूर्य, गुरु, राहु, केतु और शुक्र जिसके कारण जन जीवन में, वैश्विक स्तर पर बहुत बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे. May Mai Kaun Se Grah Badlenge Rashi WatchVideo here आइये जानते हैं Grah Gochar May 2025: 7 मई को बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे तड़के लगभग 3:54 AM बजे. 14 मई को सूर्य वृषभ राशि में गोचर करेंगे रात्री में लगभग 11:51 बजे. 15 मई को गुरु ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे रात्री में लगभग 2:30 AM पे. 18 मई क...
प्रेम जीवन के ९ समस्याएं और ज्योतिष समाधान, जानिए प्रेमियों को किन प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, प्रेम जीवन को सुखी करने के सूत्र.
प्रेम हर व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्त्वपूर्ण भाग होता है. अगर किसी का प्रेम जीवन ठीक नहीं है, अगर कोई अपने प्रेम जीवन से संतुष्ट नहीं है, अगर किसी के अन्दर अपने साथी के लिए प्रेम की भावनाएं सही नहीं है तो फिर कुछ गड़बड़ है. पढ़िए Love hormones kya hai.
प्रेम जीवन में समस्याओं के बहुत से कारण हो सकते हैं अतः सही कारण को जानके हम सही समाधान खोज सकते हैं.
![]() |
Love Life Ki 9 Pareshaniyan Aur Jyotish Samadhan |
आइये जानते हैं प्रेम जीवन के ९ सबसे बड़े कारण :
- दोनों प्रेमियों के बीच आपसी समझ की कमी हमेशा ही समस्या उत्पन्न करती है. याद रखिये की अगर आप अपने साथी की भावनाओं की कद्र नहीं करेंगे तो सम्बन्ध ज्यादा दिन नहीं चल सकते हैं.
- एक दुसरे को पूरा समय नहीं देना भी प्रेम जीवन को धीरे धीरे ख़त्म कर देता है. अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो उसके साथ समय व्यतीत करे अन्यथा समस्या आएगी. अपने आप दूरियां बढ़ने लगेंगी.
- अपने साथी की सेक्स की जरुरत पूरी न कर पाना भी ब्रेक अप का कारण बन सकता है. इसका कारण जरुरत से ज्यादा काम पर ध्यान देना, ऑफिस का प्रेशर, शारीरिक क्षमता में कमी, काम का दबाव भी हो सकता है परन्तु याद रखे की सेक्स एक जरुरत है, अगर आप अपने साथी के साथ सहयोग नहीं करेंगे तो दूरियां बनने लगेंगी| पढ़िए पत्नी का सच्चा प्यार कैसे पायें |
- अपने साथी से जरुरत से ज्यादा अपेक्षा रखना भी समस्या उत्पन्न कर सकता है. अपने साथी की परिस्थिति, क्षमता का सही अनुमान करिए और ज्यादा अपेक्षा मत रखिये. सब मे सभी खूबियाँ नहीं होती है.
- अपने साथी के व्यवहार की तुलना किसी अन्य से बिलकुल भी मत करिए अन्यथा बहुत समस्या उत्पन्न हो सकती है. कोई भी किसी और की तरह नहीं हो सकता है.
- अपने प्रेमी पर शक करना भी बहुत समस्या उत्पन्न कर सकता है. इससे ग़लतफ़हमी पैदा होने में देर नहीं लगती और सम्बन्ध जल्दी ख़त्म हो सकता है. पढ़िए कैसे भरे जीवन में प्रेम.
- धन की कमी भी कुछ संबंधो में खटास उत्पन्न कर सकती है. इसका कारण उचित नौकरी का न होना, या नौकरी का छूट जाना हो सकता है. ऐसे में धैर्य से काम लेना चाहिए.
- कई प्रेमियों के बीच दुरी इसीलिए बढ़ गई की एक को नशे की लत रहती है. नशा जीवन को बर्बाद कर देता है, इससे दूर रहिये.
- कई बार किसी का छुपा हुआ सम्बन्ध सामने आ जाता है जिससे प्रेम सम्बन्ध ख़त्म हो जाता है. अतः धोखा मत दीजिये. अपने साथी से ईमानदार रहे और बदले में सुखी जीवन जियें.
इसमें कोई शक नहीं की जीवन में हर घटना के पीछे ग्रहों का प्रभाव होता है. अतः अच्छे और अनुभवी ज्योतिष से संपर्क करके सलाह लेना उचित होता है.
किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए संपर्क करे ज्योतिष से
किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए संपर्क करे ज्योतिष से
प्रेम जीवन के ९ समस्याएं और ज्योतिष समाधान, जानिए प्रेमियों को किन प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, प्रेम जीवन को सुखी करने के सूत्र.
Comments
Post a Comment