Mangal Ka Singh Rashi Mai Gochar June 2025, mangal ke gochar ka 12 rashiyo par prabhav, mangal ka rashi parivartan kab hoga, jyotish updates, Mangal ke upay.
Mangal Gochar June 2025: 7 June 2025 को मंगल ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे और अपने मित्र राशि सिंह में प्रवेश करेंगे. मंगल का ये गोचर तड़के लगभग 1:32 AM पे होगा. मंगल सिंह राशि में 28 जुलाई तक रहेंगे. सिंह राशि में पहले से ही केतु विराजमान हैं जिसके कारण मंगल और केतु की युति होगी और बनेगा KUJKETU YOGA जो की हानिकारक प्रभाव उत्पन्न करेगा अतः कुछ लोगों को बहुत सावधान रहना होगा.
![]() |
Mangal Ka Singh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal |
वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रहों के सेनापति कहलाते हैं और इनका सम्बन्ध पराक्रम, साहस, उत्साह, युद्ध, रक्त, भूमि, उत्साह आदि से होता है.
नीच राशि में मंगल काफी नुकसान करते हैं पर जब ये अपने मित्र राशि में आते हैं तो काफी शक्तिशाली हो जाते हैं जिसका फायदा अनेक लोगों को मिलेगा.
Watch Rashifal Video On YouTube
मंगल के सिंह राशि में गोचर का १२ राशियों पर प्रभाव :
मेष राशिफल :
7 June 2025 को मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश मेष राशि के लोगो के लिए मिश्रित परिणाम लाएगा. संतान के साथ संबंधो में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा, विद्यार्थियों को पहले से अधिक प्रयास करने की आवाश्यकता होगी, खिलाड़ी और कलाकारों को काफी उन्नति मिलेगी पर संघर्ष बने रहेंगे. अपने अहंकार पे काबू रखेंगे तो जीवन में शांति बनी रहेगी.
वृषभ राशिफल :Mangal Gochar June 2025
7 June 2025 को मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश वृषभ राशि के लोगो के लिए भूमि और वाहन खरीदने के योग बनाएगा पर आपको सावधानी भी बहुत रखनी होगी, माता के स्वास्थ्य को लेके चिंता हो सकती है, पारिवारिक विवादों में फंस सकते हैं. कार्य स्थल पर किसी षड़यंत्र का शिकार हो सकते हैं अतः ध्यान रखें. आपके नेटवर्क का विस्तार होगा और भ्रमण के योग मजबूत होंगे. इस समय अगर आप अपने संपर्कों का सही स्तेमाल करें तो जीवन में बहुत तरक्की कर सकते हैं.
मिथुन राशिफल :
7 June 2025 को मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश मिथुन राशि के लोगो के आय के स्त्रोत खोलेगा, आपके पराक्रम को बढ़ाएगा, शत्रु कमजोर होंगे. इस समय आप अपनी इच्छाओं को किसी भी हालत में पूरा करने के लिए जुनूनी हो सकते हैं. आपको भाई बहनों को कुछ उपहार देना चाहिए और ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे कोई ग़लतफ़हमी पैदा हो. Mangal Gochar June 2025
कर्क राशिफल :
7 June 2025 को मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश कर्क राशि के लिए चुनौतियों को बढ़ाएगा, अब आपको अपने क्रोध और उत्तेजना पर काबू रखना है. नई जिम्मेदारियों के लिए अपने आपको तैयार रखें, बहस से दूर रहें. परिवार में विवाद का सामना करना पड़ सकता है और साथ ही जीवनसाथी के स्वास्थ्य में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
सिंह राशिफल :
7 June 2025 को मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश आपके लिए आपकी शक्तियों में वृद्धि करने वाला होगा पर इसका असर आपके अहंकार और गुस्से पर भी दिखाई देगा अतः ध्यान रखें. मंगल की शक्ति के कारण आप खाली बैठना पसंद नहीं करेंगे, अपने लक्ष्य के प्रति जूनून जागेगा.
आपको भाग्य का साथ भी मिलेगा जिससे रुके काम पूरे होंगे. आपको अब जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा. खिलाडियों और कलाकारों के लिए आगे बढ़ने के नए रास्ते खुलेंगे. Mangal Gochar June 2025
कन्या राशिफल :
7 June 2025 को मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश कन्या राशि के लिए भूमि में निवेश के अवसर खोलेगा पर स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होगी, साथ ही यात्रा करते समय विशेष सावधानी रखना होगी. आपके खर्चे भी बढ़ेंगे जिससे परेशानी हो सकती है. निद्रा और आँखों से सम्बंधित परेशानी हो सकती है अतः ध्यान रखें. जल्द बाजी में निवेश से बचें.
तुला राशिफल:
7 June 2025 को मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश तुला राशि के लोगो के आय को बढ़ाने में मदद करेगा साथ ही आपकी अधूरी इच्छाओं को आप पूरी कर पायेंगे. जो लोग कोई व्यापार शुरू करना चाहते हैं उनके रास्ते खुलेंगे, जो नई नौकरी ढूंढ रहे हैं या फिर नौकरी बदलना चाहते हैं उनके रास्ते खुलेंगे. बड़े भाई बहनों को कुछ उपहार देना आपके लिए शुभ होगा.
वृश्चिक राशिफल :
7 June 2025 को मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश वृश्चिक राशि के लोगों के ऊपर जिम्मेदारियों को बढ़ा सकता है, पदोन्नति के रास्ते खुल सकते हैं, अधिकारी वर्ग के साथ अगर आप शांति से काम लें तो बहुत से काम आपके बन सकते हैं. कार्य स्थल पर षड़यंत्र का शिकार हो सकते हैं अतः ध्यान रखें. Mangal Gochar June 2025
पिता के स्वास्थ्य को लेके चिंता हो सकती है, पारिवारिक सुखों में कमी आ सकती है.
धनु राशिफल :
7 June 2025 को मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश धनु राशि के विद्यार्थी, कलाकार और खिलाडियों के लिए विशेष फलदाई होगा. प्रेमियों के लिए समय संबंधो में उतार चढ़ाव का होगा. संतान के साथ अहंकार टकरा सकता है. भूमि में निवेश के योग बन सकते हैं. यात्रा करते समय सावधानी बरतें.
मकर राशिफल:
7 June 2025 को मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश मकर राशि के लोगों के जीवन में बड़े बदलाव ला सकता है, स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है, आय के स्त्रोत बदल सकते हैं, किसी बड़ी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें खुशखबरी मिल सकती है. नया वाहन या फिर मकान खरीदने के योग बन सकते हैं. Mangal Gochar June 2025
कुंभ राशिफल :
7 June 2025 को मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश कुम्भ राशि के लोगों के संपर्कों को बढ़ाने वाला होगा पर साथ ही करीबियों से मनमुटाव के योग भी बनेंगे. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती है. अब आपको किसी पे भी अँधा विश्वास नहीं करना चाहिए. कुछ ऐसा काम न करें जिससे किसी प्रकार का भ्रम फैले या गलतफहमी पैदा हो.
मीन राशिफल :
7 June 2025 को मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश मीन राशि के शक्तियों को बढ़ाने वाला होगा, रुका धन प्राप्त हो सकता है, कानूनी मामलों में सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य समस्याओं से राहत मिल सकती है. गलत लोगों की संगती से बचे रहेंगे तो जीवन में शांति बनी रहेगी.
आइये जानते हैं अशुभ मंगल के उपाय :
अगर मंगल जन्म कुंडली में ख़राब हो तो ऐसे में निम्न उपाय सहायता करते हैं -
- लाल मसूर की दाल से शिवलिंग का अभिषेक करें. Mangal Gochar June 2025
- मंगलवार को शिवलिंग का अभिषेक मीठे जल से या फिर गन्ने के रस से करे.
- हनुमान जी की पूजा नियमित करें.
- ताम्बा न पहने.
- मंगल के जप लाभदायक होते है.
Mangal aur Ketu Ki yuti 7 June 2025 :
आइये जानते हैं किन राशियों को विशेष सावधानी रखना होगी मंगल और केतु की युति के कारण :
सिंह राशि :
कन्या राशि :
मीन राशि :
मकर राशि:
क्या होता है षडाष्टक योग :
आइये जानते हैं क्या क्या सावधानी रखना होगी १२ राशियों के जातकों को ?
- मेष राशि :7 जून २०२५ से बनने वाले Shadashtak yog के कारण मेष राशि के प्रेमियों को और जो लोग शेयर बाजार में काम करते हैं उन्हें विशेष सावधानी रखना होगी अन्यथा काफी परेशानियों में फंस सकते हैं. संतान के अन्दर आप कुछ अनुचित बदलाव देख सकते हैं. यात्राओं पर सावधान रहें. एक तो आप जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें और ऐसा कोई काम न करें जिससे संबंधो में गलतफहमियां पैदा हो.
- वृषभ राशि : 7 जून २०२५ से बनने वाले Shadashtak yog के कारण वृषभ राशि के लोगों को माता का विशेष ध्यान रखने की जरुरत होगी, वाहन और संपत्ति के रखरखाव में धन ज्यादा खर्च हो सकता है, पारिवारिक विवादों का सामना करना पड़ सकता है. बड़े भाई और माता को कुछ न कुछ उपहार देना आपके लिए शुभ रहेगा.
- मिथुन राशि : 7 जून २०२५ से बनने वाले Shadashtak yog के कारण मिथुन राशि के लोगों को यात्राओं में परेशानी आ सकती है, अनावश्यक जिम्मेदारियां आपको परेशां कर सकती है, कार्य स्थल पर षड्यंत्रों का सामना करना पड़ सकता है. छोटे भाई बहनों के साथ गलतफहमियां पैदा हो सकती है. ब्राहमणों का आशीर्वाद लें और अपने से छोटों को कुछ न कुछ उपहार देना आपके लिए शुभ रहेगा.
- कर्क राशि : 7 जून २०२५ से बनने वाले Shadashtak yog के कारण कर्क राशि के लोगों के जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेके विशेष ध्यान रखने की जरुरत होगी, वाद विवाद आपके लिए बड़े संकट पैदा कर सकता है. आपको चाहिए की आप अपने क्रोध पर काबू रखें और करीबियों को कुछ न कुछ उपहार दें.
- सिंह राशि : 7 जून २०२५ से बनने वाले Shadashtak yog के कारण सिंह राशि के लोगों के अन्दर विचलितता बढ़ सकती है, क्रोध और अहंकार बढ़ सकता है, मस्तिष्क के रोग आपको परेशां कर सकते हैं. नकारात्मक लोगों से दूर रहें और मीन राशि के लोगों के साथ किसी यात्रा करने से बचें.
- कन्या राशि : 7 जून २०२५ से बनने वाले Shadashtak yog के कारण कन्या राशि के लोगों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरुरत होगी, यात्राओं पर जाते समय विशेष सावधानी रखें. इस समय किसी भी प्रकार के निवेश को करने से पहले अच्छी तरह विचार कर लें.
- तुला राशि : 7 जून २०२५ से बनने वाले Shadashtak yog के कारण तुला राशि के लोगों को अपनी इच्छाओं को पूरा करने में काफी मशक्कत करना पड़ेगी, बड़े भाई के साथ मन मुटाव बढ़ सकता है. आपको चाहिए की आप अपने ईष्ट मन्त्र का जप नियमित करें और ध्यान करें.
- वृश्चिक राशि : 7 जून २०२५ से बनने वाले Shadashtak yog के कारण वृश्चिक राशि के लोगों को कार्य स्थल पर षड्यंत्रों का सामना करना पड़ सकता है, कार्य का अधिक दबाव आपको परेशां कर सकता है, अधिकारी वर्ग से सम्बन्ध ख़राब हो सकते हैं. आपको चाहिए की आप सूर्य देव की पूजा नियमित करें और बुजुर्गों को और अपने से बड़ो को कुछ न कुछ उपहार दे.
- धनु राशि : 7 जून २०२५ से बनने वाले Shadashtak yog के कारण धनु राशि के लोगों का सम्बन्ध गुरुजनों से बिगड़ सकते हैं, अनावश्यक रूप से कुछ सीखने में धन बर्बाद कर सकते हैं. इस समय आपको चाहिए की आप उत्तेजित होक किसी भी प्रकार का निर्णय ना लें.
- मकर राशि : 7 जून २०२५ से बनने वाले Shadashtak yog के कारण मकर राशि के लोगों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा, दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते हैं, वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न हो सकती है. आपको चाहिए की आप यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें, ऐसा कुछ न करें जिससे करीबियों के साथ गलतफहमियां पैदा हो.
- कुम्भ राशि : 7 जून २०२५ से बनने वाले Shadashtak yog के कारण कुम्भ राशि के लोगों के सम्बन्ध करीबियों से बिगड़ सकते हैं, व्यापारियों को नई नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. पाचन सम्बन्धी परेशानी हो सकती है. आपको चाहिए की आप धैर्य से निर्णय ले.
- मीन राशि : 7 जून २०२५ से बनने वाले Shadashtak yog के कारण मीन राशि के लोगों को शत्रुओं से परेशानी हो सकती है, अनैतिक कार्यो के कारण किसी कानूनी समस्या में फंस सकते हैं, स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आपको चाहिए की इस समय सकारात्मक विचारों वाले लोगों के साथ कुछ समय बिताएं, सत्संग करे, सिंह राशि के लोगों के साथ यात्रा करने से बचें.
Mangal Ka Singh Rashi Mai Gochar June 2025, mangal ke gochar ka 12 rashiyo par prabhav, mangal ka rashi parivartan kab hoga, jyotish updates, Mangal ke upay.
Comments
Post a Comment