Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga, 🌞🔥 सूर्य–मंगल युति : 16 दिसंबर (धनु राशि), 12 Rashiyo par prabhav, Jyotish Updates. Surya Aur Mangal Ki Yuti : 16 दिसंबर को धनु राशि में सूर्य और मंगल की युति बन रही है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य आत्मबल, नेतृत्व और आत्मसम्मान का कारक है, जबकि मंगल साहस, ऊर्जा और क्रोध का प्रतीक है। इन दोनों ग्रहों का मिलन तेज, उग्र और कर्मशील ऊर्जा देता है। यह युति आगे बढ़ने की शक्ति देती है, लेकिन अहंकार और जल्दबाजी भी बढ़ा सकती है। Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga Watch On YouTube आइये जानते हैं 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा सूर्य और मंगल की युति का ? ♈ मेष राशि यह युति आपकी नवम भाव में होगी। भाग्य, धर्म, शिक्षा और यात्राओं में रुचि बढ़ेगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा और सही प्रयासों से सफलता मिल सकती है। नकारात्मक रूप में पिता, गुरु या वरिष्ठों से मतभेद हो सकते हैं। अपने विचार दूसरों पर थोपने से बचें। ♉ वृषभ राशि : Surya Aur Mangal Ki Yuti यह युति आपकी अष्टम भाव में प्रभाव डालेगी। अचानक बदलाव, रिसर्च और गुप्त ज्ञान से लाभ संभव...
Vastu for beauty parlor in hindi, how to make interior of makeup room,
हर महिला की पहली ख्वाहिश होती है सुन्दर दिखना और इसके लिए वे मेकअप करती हैं. ब्यूटी पार्लर किसी भी महिला की सुन्दर दिखने की इच्छा को पूरी कर देती है.
![]() |
| Vastu for beauty parlor in hindi |
कुछ पार्लर ऐसे भी रहते हैं जहाँ पर महिलायें बुकिंग करके अपनी बारी पे जाती है जबकि कुछ ब्यूटी पारलर में इक्के दुक्के ही आते हैं |
किसी भी ब्यूटी पारलर के ना चलने के २ मुख्य कारण हो सकते हैं –
- जिसने खोला है उनके ग्रहों का सपोर्ट नहीं मिल रहा हो.
- दूसरा वहाँ का वास्तु ठीक न हो जिसके कारण जो उर्जा बननी चाहिए, वो बन न रही हो.
अगर वास्तु के नियम के अनुसार इंटीरियर किया जाए तो इसमें कोई शक नहीं की पार्लर में सभी संतुष्ट होक जायेंगे और कारोबार बढ़ता जायेगा.
आइये जानते हैं कुछ वास्तु के नियम जिससे बयूटी पारलर को वास्तु अनुरूप बनाया जा सकते:
- ब्यूटी पार्लर में दर्पण उत्तरी या पूर्वी दीवारों पर लगाना चाहिए जिससे बैठने वाले का चेहरा उत्तर या पूर्व की तरफ रहेगा और उन्हें अच्छा महसूस होगा.
- ब्यूटी पार्लर में प्रवेश के लिए पश्चिम या दक्षिण दिशा को प्रधानता देनी चाहिए |
- काश काउंटर को कुछ इस तरह से रखे की बैठने वाले का मूह उत्तर या पूर्व की तरफ हो | अगर ये संभव न हो तो पश्चिम की तरफ भी रख सकते हैं.
- स्टीम बाथ अगर देना हो तो दक्षिण-पूर्व दिशा का उपयोग करे.
- अपने सौंदर्य प्रसाधन और सौंदर्य उपचार उत्पादों को उत्तर _ पश्चिम दिशा में रखे|
- सुगंध के लिए किसी अच्छे अरोमा का प्रयोग जरुर करे जो सबको अच्छा लगे.
- ब्यूटी पार्लर को चौकोर या आयताकार कमरे में बनाया जाना चाहिए। अनियमित आकार के कमरे का उपयोग न करें।
- पार्लर में मालिश की मेज को कुछ इस तरह से रखे की ग्राहक का सिर दक्षिण में हो और उत्तर दिशा में पैर।
- चूँकि ब्यूटी पारलर पर शुक्र ग्रह का प्रभाव होता है अतः साज सज्जा का विशेष ध्यान रखे और गुलाबी रंग का प्रयोग करे या इससे मिलते जुलते रंग का.
- अन्दर का माहोल ऐसा हो की अन्दर आते ही दिल कुश हो जाए फिर यक़ीनन आप सफलता की सीढियाँ चढ़ेंगे|
यहाँ पर ये भी ध्यान रखना चाहिए की अगर आप वास्तु पर ध्यान दे चुके हैं तो ज्योतिष से अपनी कुंडली दिखवा के भी राय लेनी चाहिए जिससे पूरा लाभ मिल सके |
Vastu for beauty parlor in hindi, how to make interior of makeup room,

Comments
Post a Comment