Guru kab uday honge, गुरु कब उदय होंगे, 12 rashiyo par kya asar hoga guru ke uday hone se, Jupiter Rise 2025 in Gemini. देव गुरु बृहस्पति 9 जुलाई बुधवार को मिथुन राशि में उदित हो रहे हैं जिससे अनेक लोगों को फायदा होगा. व्यापार बढेगा, लोग नए निर्णय ले पायेंगे, लोगों के जीवन में नई उर्जा का संचार होगा. गुरु ग्रह को ज्ञान, धन, सुख-समृद्धि-सम्पन्नता, अध्यात्म और भाग्य का कारक माना जाता है। गुरु ग्रह के उदय से विवाह, शिक्षा, आर्थिक लाभ, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन में सुधार के रास्ते खुलने लगते हैं. Guru Kab Uday Honge Kya Prabhav Hoga 12 Rashiyo Par Watch On YouTube तो आइए जानते हैं गुरु के मिथुन राशि में उदय होने से १२ राशियों के जीवन में क्या असर होगा ? मेष राशि: गुरु के उदय होने से मेष राशि के लोगों के पराक्रम में वृद्धि होगी, धर्म और समाज सेवा के कार्यो में योगदान बढेगा, कार्य के सिलसिले में यात्राओं में जाना पड़ सकता है, भाई बहनों के साथ रिश्तो में मनमुटाव महसूस हो सकता है. वृषभ राशि : Guru Grah ke uday होने से वृषभ राशि के लोगों के उन लोगों को ज्यादा फायदा होगा ज...
Nabhi Ke Totke, कौन से प्रयोग मनोकामना को पूरी करते हैं, क्या नाभि से होता है वशीकरण ?
नाभि हमारे शारीर का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है और सामुद्रिक शाश्त्र में इसका बहुत वर्णन मिलता है. नाभि शारीर के साथ साथ उर्जा का भी केंद्र स्थान है. नाभि को ध्यान से देखने से हमे अपने जीवन के बारे में बहुत कुछ जानने में मदद मिल सकती है.
![]() |
Nabhi Ke Totke in hindi |
आइये जानते हैं नाभि को देखके क्या जान सकते हैं किसी व्यक्ति के बारे में :
- जिन जातक की नाभि खड़ी अथवा लम्बी रहती है उनमे आत्मविश्वास बहुत होता है. इसके कारन जातक निडर, जोखिम उठाने की हिम्मत रखने वाला होता है.
- जिन जातक की नाभि गहरी होती है वे लोग बहुत ही भावुक होते हैं. साफ़ दिल के होते हैं और लोग इसी का फायदा भी उठा लेते हैं.
- जिनकी नाभि गहरी और उपर उठी हुई हो वे लोग सुन्दरता की लालसा रखते हैं और इन्हें प्राप्ति भी होती है. भाग्य के कारण इनको सुन्दर जीवन साथी और धनवान ससुराल मिलता है.
- गोल नाभि वाले जातक अपने गुणों के कारण जाने जाते हैं और समाज में इन्हें सम्मान प्राप्त होता है.
- समतल नाभि वाले जातक को समझना मुश्किल होता है. ऐसे लोग तुनक मिजाजी हो सकते हैं.
- अगर किसी जातक की नाभि केंद्र से थोड़ी हट के हो तो ऐसे लोग बहुत ही ज्यादा उर्जावान होते हैं जिसके कारण जोखिम भरे काम, खेल, डिफेन्स आदि में सफल होते हैं.
- जिनकी नाभि का बीच का हिस्सा बहार निकला हुआ हो तो ऐसे जातक बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. ऐसी महिलाओं को संतान सुख में परेशानी रह सकती है.
- जिनकी नाभि उपर की और उठी हो ऐसे जातक अपने सच्चे प्रकृति, ईमानदारी के कारण बहुत परेशान रहते हैं.
आइये जानते हैं कुछ नाभि के टोटके जिससे जीवन को सफल बनाया जा सकता है:
टोने टोटके द्वारा मनोकामना सिद्धि में बहुत मदद मिलती है. इसी कारण पूरी दुनिया में टोटको का प्रयोग किया जाता रहा है. नाभि हमारे शारीर का केंद्र स्थान है और उर्जा का स्त्रोत है अतः इस जगह भी अगर कुछ प्रयोग किये जाए तो बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है.
- अगर नाभि पे रोज सरसों या तिल के तेल को लगाया जाए सुबह और रात्रि को सोने से पहले तो कुछ दिनों में ये बल को बढ़ाने में मदद करने लगता है और इससे व्यक्तिगत जीवन में बहुत लाभ होता है.
- अगर नकारात्मक शक्तियां बहुत परेशान कर रही हो तो नाभि में हनुमानजी के मंदिर से लाया गया सिन्दूर का टिका लगा के रखे.
- अगर दुश्मन काला जादू कर रहा हो तो भी नाभि में हनुमान मंदिर से लाया गया सिन्दूर लगाये, इससे सुरक्षा होगी.
- अगर कोई स्त्री रोज अपने नाभि में सुगन्धित इतर या तेल लगाए और लगाते समय जिस पुरुष को वो चाहती है उसका ध्यान करे तो तो इससे पुरुष का वशीकरण संभव होता है.
- अगर किसी को संतान होने में बहुत समस्या आ रही हो तो ऐसे में नारियल को नाभि पे से ७ बार उतार करके नदी किनारे या फिर शमशान स्थित शिवलिंग पे चढ़ाना चाहिए. इससे संतान बाधा का नाश होता है.
- अगर शारीर में गर्मी बहुत बढ़ रही हो तो ऐसे में चन्दन घिस के नाभि में और इसके आस पास लगा ले, आपको बहुत फायदा महसूस होगा.
- आप अपने पूजा में एक इत्र की बोतल रखिये , रोज पूजा पाठ करने के बाद आप अपनी ऊँगली से नाभि पे इस इत्र को लगा लीजिये, इससे आपकी किस्मत बदलने लगेगी.
- धन सम्बन्धी प्रयोग को करने के लिए गुलाब या चन्दन के इतर का प्रयोग करे नाभि में तो ज्यादा अच्छा रहेगा.
- प्रेम संबंधो को बढ़ाने के लिए मोगरे या चन्दन के इत्र का प्रयोग करे या फिर जो उस इत्र का प्रयोग करे जो आपके प्रेमी को पसंद हो.
- अपने प्रेमी को आकर्षित करने के लिए नाभि पे ऊँगली रखके प्रेमी का नाम ले कुछ समय तक और उसका ध्यान करे. इससे आपका प्रेमी आपके बारे में सोचने लगेगा.
- आप इस मंत्र का जप भी कर सकते हैं अपने पुरे जीवन को सुखी बनाने के लिए “ॐ नमो भगवते रुद्राये सर्व जगमोहनम कुरु कुरु स्वाहा” |
- नाभि के टोटके अगर वशीकरण या आकर्षण के लिए करना हो तो शुक्रवार आया सोमवार का दिन चुने.
- अगर स्वास्थ्य के लिए करना हो तो मंगलवार का दिन चुने.
- स्वास्थ्य, सुन्दरता और आकर्षण शक्ति बढ़ाने के लिए किसर भी घिस के नाभि में सोते समय लगायें.
Read in english about Nabhi Ke Totke>>
नाभि के टोटको को अगर लगातार किया जाये तो चमत्कारी लाभ उठाया जा सकता है साथ ही स्वास्थ्य की प्राप्ति भी होती है. नाभि के टोटके के प्रयोग से आप जीवन में मानसम्मान को बढ़ा सकते हैं, मन- प्रतिष्ठा बढ़ा सकते है, मन में शांति बढ़ा सकते हैं,
नाभि के टोटको को अगर लगातार किया जाये तो चमत्कारी लाभ उठाया जा सकता है साथ ही स्वास्थ्य की प्राप्ति भी होती है. नाभि के टोटके के प्रयोग से आप जीवन में मानसम्मान को बढ़ा सकते हैं, मन- प्रतिष्ठा बढ़ा सकते है, मन में शांति बढ़ा सकते हैं,
Nabhi Ke Totke, कौन से प्रयोग मनोकामना को पूरी करते हैं, क्या नाभि से होता है वशीकरण ?
Comments
Post a Comment