🙏 इंदिरा एकादशी / पितृ पक्ष एकादशी का महत्व 🙏, Indira Ekadashi kab hai 2025, Pitru Paksh ekadashi Ki Katha aur Mahattw. हिंदू धर्म में वर्षभर 24 एकादशी व्रत आते हैं, जिनमें से प्रत्येक का अपना अलग महत्व है। आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी कहा जाता है। यह तिथि विशेष रूप से पितृ पक्ष के दौरान आती है, इसलिए इसे पितृ पक्ष एकादशी भी कहा जाता है। इस व्रत को करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। 2025 में 17 सितम्बर बुधवार को रखा जायेगा इंदिरा एकादशी का व्रत और इसी दिन होगा ग्यारस का श्राद्ध, एकादशी तिथि शुरू होगी 17 तारीख को तडके लगभग 12:24 AM पे और समाप्त होगी 17 तारीख को रात्री में लगभग 11:40 PM पर. Indira Ekadashi | Pitru Paksh Ekadashi Ki Tarikh Katha aur Mahattw Watch Pitru Paksh Ekadashi Details in Hindi On YouTube 📖 इंदिरा एकादशी की पौराणिक कथा धर्मराज युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से निवेदन किया – "हे प्रभु! कृपा करके बताइए कि आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एका...
2019 Mid Night Pravesh Kundli, ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी नए साल में प्रवेश के समय, जानिए ३१ दिसम्बर की रात्रि को ग्रहों के खेल, भविष्यवाणी.
एक और साल बीतने वाला है और हम सब अपने नए सपनो को पूरा करने की उड़ान भरने को तैयार है. नए साल के जश्न मनाने के की तैयारी में सभी लगे हुए है, नए तरकीबो को अपनाने की तैयारी चल रही है. कुछ लोग अवलोकन में भी लगे है की बीते साल कैसा रहा और अब आगे क्या करना है.
जिन्होंने अभी अभी पढ़ाई पूरी की है वो लोग नए नौकरी पाने की कोशिशो में लगे है और कुछ लोग व्यापार शुरू करने में लगे हैं, कुछ लोग जीवन साथी की तलाश में हैं.
नया साल बहुत से बदलाव लेकर आता है, पूरी दुनिया नए साल का स्वागत करने के लिए आतुर है और ग्रह-नक्षत्र भी अपना पूरा प्रभाव डाल रहे हैं.
आइये देखते हैं ३१ दिसम्बर की अर्द्ध-रात्रि की कुंडली क्या कहती है?
इस लेख में हम ये जानेंगे की नए साल की प्रवेश कुंडली कैसी है और कैसा रहेगा पहला दिन लोगो के लिए. ये कुंडली १ जनवरी २०१९ को रात्रि १२:०१ मिनट की है.
![]() |
2019 Mid Night Pravesh Kundli |
- हम देख सकते हैं की शुक्र शुभ का रहेगा जो की बहुत ही अच्छा माहोल बनाने में मदद करेगा, जीवन जीने के लिए, लोगो अपने अति-व्यक्तिगत जीवन को अच्छी तरह से जी पायेंगे. ये रात्री वाकई में यादगार हो सकती है बहुत से लोगो के लिए.
- गुरु भी शुभ का रहेगा जो की आगे बढ़ने के रास्ते खोलेगा.
- बहुत से नए प्रेम सम्बन्ध इस रात्रि को बन सकते हैं और बहुत से लोग अपने जीवन साथी को भी ढूंढ पायेंगे.
- व्यापार की दृष्टि से भी नए साल की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी, बहुत बड़े सौदे हो सकते हैं.
- सूर्य भी शुभ रहेगा जिसके कारण भी बहुत लाभ होगा. ये रात्री राजनीतिज्ञों, पदाधिकारियों के लिए भी शुभ रहेगी.
- मंगल भी साथ देगा जिसके कारण, इसमें कोई शक नहीं की लोग उर्जा से भरे महसूस करेंगे और इसी कारण ये रात्रि बहुत ही यादगार हो सकती है.
- शुक्र रात्रि को आनंद मनाने में साथ देगा, वही गुरु और सूर्य उन लोगो का साथ देगा जो अध्यात्मिक साधना करना चाहते हैं या कोई धार्मिक कार्य करना चाहते हैं.
- सिर्फ रहू इस रात्री को अशुभ रहेगा जिसके कारण दुर्घटनयें भी हो सकती है, विशेषकर उन लोगो के साथ जिनके कुंडली में राहू ख़राब है. अतः थोड़ा ध्यान रखे और जिनपे शक हो , उन लोगो के साथ मदिरा पान ना करे.
वैदिक पंचांग के हिसाब से १ जनवरी को ग्यारस पड़ रही है अतः इस दिन भगवान् विष्णु की पूजा बहुत शुभ मानी जाती है. नए साल की सफलता के लिए भगवान् विष्णु की पूजा करे और वासुदेव मंत्र का जप करे.
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय “
तो फिर आनंद मनाये अपने दोस्तो के साथ परिवार के साथ, सगे संबंधियों के साथ और सभी की सफलता की कामना करे.
ज्योतिष से संपर्क करे और जानिए की आपकी व्यक्तिगत कुंडली क्या कहती है?
- जानिए अपने विवाह के बारे मे.
- जानिए अपने प्रेम जीवन के बारे में.
- जानिए व्यापार के बारे मे
- जानिए अपने भाग्यशाली रत्न के बारे मे आदि.
2019 Mid Night Pravesh Kundli, ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी नए साल में प्रवेश के समय, जानिए ३१ दिसम्बर की रात्रि को ग्रहों के खेल, भविष्यवाणी.
Comments
Post a Comment