Shani Ka UttarBhadrapad Nakshatra Mai Pravesh Ka 12 Rashiyo Par Prabhav, shani ka naskhatra parivartan kab hoga, shani nakshatra gochar 2026. Shani Ka UttarBhadrapad Nakshatra Mai Gochar: 20 जनवरी को धीमी गति से चलने वाला कर्मफलदायक ग्रह शनि (Shani) नक्षत्र परिवर्तन करते हुए उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। नक्षत्र अधिपत्य के अनुसार उत्तराभाद्रपद को शनि का अपना नक्षत्र माना जाता है जिससे शनि और शक्तिशाली हो जायेंगे, अतः यह गोचर विशेष रूप से प्रभावशाली और आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण बन जाता है। Shani Ka UttarBhadrapad Nakshatra Mai Pravesh आइये शनि के नक्षत्र गोचर को समझते हैं : ग्रह: शनि (Shani) प्रवेश नक्षत्र: उत्तराभाद्रपद (जो 17 मई 2026 तक रहेगा) नक्षत्र का स्वामी: शनि (नक्षत्राधिपति नियम अनुसार) शनि की वर्तमान राशि: मीन (Pisces) शनि अनुशासन, कर्म, न्याय, धैर्य और दीर्घकालिक परिणामों का प्रतीक है, जबकि उत्तराभाद्रपद आत्मिक जागरण, स्थिरता, गहराई एवं आध्यात्मिकता से जुड़ा है। यह संयोजन आत्मचिंतन, कर्मिक शुद्धि और जीवन के पुनर्गठन को प्रोत्साहित करता ह...
2019 Mid Night Pravesh Kundli, ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी नए साल में प्रवेश के समय, जानिए ३१ दिसम्बर की रात्रि को ग्रहों के खेल, भविष्यवाणी.
एक और साल बीतने वाला है और हम सब अपने नए सपनो को पूरा करने की उड़ान भरने को तैयार है. नए साल के जश्न मनाने के की तैयारी में सभी लगे हुए है, नए तरकीबो को अपनाने की तैयारी चल रही है. कुछ लोग अवलोकन में भी लगे है की बीते साल कैसा रहा और अब आगे क्या करना है.
जिन्होंने अभी अभी पढ़ाई पूरी की है वो लोग नए नौकरी पाने की कोशिशो में लगे है और कुछ लोग व्यापार शुरू करने में लगे हैं, कुछ लोग जीवन साथी की तलाश में हैं.
नया साल बहुत से बदलाव लेकर आता है, पूरी दुनिया नए साल का स्वागत करने के लिए आतुर है और ग्रह-नक्षत्र भी अपना पूरा प्रभाव डाल रहे हैं.
आइये देखते हैं ३१ दिसम्बर की अर्द्ध-रात्रि की कुंडली क्या कहती है?
इस लेख में हम ये जानेंगे की नए साल की प्रवेश कुंडली कैसी है और कैसा रहेगा पहला दिन लोगो के लिए. ये कुंडली १ जनवरी २०१९ को रात्रि १२:०१ मिनट की है.
![]() |
| 2019 Mid Night Pravesh Kundli |
- हम देख सकते हैं की शुक्र शुभ का रहेगा जो की बहुत ही अच्छा माहोल बनाने में मदद करेगा, जीवन जीने के लिए, लोगो अपने अति-व्यक्तिगत जीवन को अच्छी तरह से जी पायेंगे. ये रात्री वाकई में यादगार हो सकती है बहुत से लोगो के लिए.
- गुरु भी शुभ का रहेगा जो की आगे बढ़ने के रास्ते खोलेगा.
- बहुत से नए प्रेम सम्बन्ध इस रात्रि को बन सकते हैं और बहुत से लोग अपने जीवन साथी को भी ढूंढ पायेंगे.
- व्यापार की दृष्टि से भी नए साल की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी, बहुत बड़े सौदे हो सकते हैं.
- सूर्य भी शुभ रहेगा जिसके कारण भी बहुत लाभ होगा. ये रात्री राजनीतिज्ञों, पदाधिकारियों के लिए भी शुभ रहेगी.
- मंगल भी साथ देगा जिसके कारण, इसमें कोई शक नहीं की लोग उर्जा से भरे महसूस करेंगे और इसी कारण ये रात्रि बहुत ही यादगार हो सकती है.
- शुक्र रात्रि को आनंद मनाने में साथ देगा, वही गुरु और सूर्य उन लोगो का साथ देगा जो अध्यात्मिक साधना करना चाहते हैं या कोई धार्मिक कार्य करना चाहते हैं.
- सिर्फ रहू इस रात्री को अशुभ रहेगा जिसके कारण दुर्घटनयें भी हो सकती है, विशेषकर उन लोगो के साथ जिनके कुंडली में राहू ख़राब है. अतः थोड़ा ध्यान रखे और जिनपे शक हो , उन लोगो के साथ मदिरा पान ना करे.
वैदिक पंचांग के हिसाब से १ जनवरी को ग्यारस पड़ रही है अतः इस दिन भगवान् विष्णु की पूजा बहुत शुभ मानी जाती है. नए साल की सफलता के लिए भगवान् विष्णु की पूजा करे और वासुदेव मंत्र का जप करे.
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय “
तो फिर आनंद मनाये अपने दोस्तो के साथ परिवार के साथ, सगे संबंधियों के साथ और सभी की सफलता की कामना करे.
ज्योतिष से संपर्क करे और जानिए की आपकी व्यक्तिगत कुंडली क्या कहती है?
- जानिए अपने विवाह के बारे मे.
- जानिए अपने प्रेम जीवन के बारे में.
- जानिए व्यापार के बारे मे
- जानिए अपने भाग्यशाली रत्न के बारे मे आदि.
2019 Mid Night Pravesh Kundli, ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी नए साल में प्रवेश के समय, जानिए ३१ दिसम्बर की रात्रि को ग्रहों के खेल, भविष्यवाणी.

Comments
Post a Comment