🌟 1 जनवरी 2026 का राशिफल: नए साल की शुरुआत बनेगी बेहद शुभ, इन राशियों का चमकेगा भाग्य 🌟 वैदिक ज्योतिष के अनुसार 1 जनवरी 2026 को रात्री में 12:01 AM पर नए साल की शुरुआत अत्यंत शुभ ग्रह-नक्षत्र संयोगों के साथ हो रही है। नए साल के प्रवेश के समय कन्या लग्न रहेगा, कृतिका नक्षत्र रहेगा जिसके स्वामी सूर्य हैं और कई ग्रह अपनी मजबूत स्थिति में रहेंगे। विशेष रूप से धनु राशि में बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है, जो बुद्धि, भाग्य, निर्णय क्षमता और मान-सम्मान में वृद्धि करेगा। Naye Saal Ke Pahle Din Kinka Bhagya Chamkega जानिए २०२६ में धन कैसे आकर्षित करें ? 🔯 1 जनवरी 2026 को गोचर कुण्डली में ग्रहों की स्थिति ऐसी रहेगी लग्न – कन्या सूर्य – धनु चन्द्रमा – वृषभ मंगल – धनु बुध – धनु शुक्र – धनु गुरु – मिथुन शनि – मीन राहु – कुम्भ केतु – सिंह 👉 धनु राशि में सूर्य + बुध = बुधादित्य राजयोग 👉 वृषभ राशि में चन्द्रमा धन, सुख और स्थिरता बढ़ाएगा ✨ इन राशियों को विशेष लाभ मिलेगा 1 जनवरी 2026 को : ♈ मेष र...
सूर्य वृश्चिक राशी में, आइये जानते है वृश्चिक संक्रांति का महत्त्व, क्या करे सफलता के लिए. जब सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश करता है गोचर में तो उसे वृश्चिक संक्रांति कहते हैं. ये एक महत्त्वपूर्ण दिन होता है क्यूंकि इससे पहले सूर्य अपने नीच राशि तुला में होता है जिसके कारण बहुत परेशानिया आती है. वृश्चिक संक्रांति से लोगो को थोडा आराम मिलना शुरू होता है. Surya Vrischik Rashi Me हिन्दू धर्म में वृश्चिक संक्रांति का काफी महत्त्व है , ये एक पवित्र दिन है जब लोग सूर्य भगवान् की पूजा करते हैं जीवन को सफल बनाने के लिए. लोग जरुरतमंदों को दान भी देते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. पितरो को खुश करने के लिए भी इस दिन पूजाए की जाती है. राशी चक्र में वृश्चिक का आठवां स्थान होता है और इसका स्वामी मंगल होता है. सूर्य वृश्चिक राशि में शुभ प्रभाव उत्पन्न करता है. इसके पहले सूर्य तुला राशि में होता है जिससे की सूर्य नीच का होता है और जीवन में कई नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करता है परन्तु वृश्चिक राशि में आने से लोगो को परेशानियों से राहत मिलना शुरू होता है. अतः ये संक्रांति ख़ुशी...