Shani Sade Sati Dhaiya 2026, शनि की पनौती किस पर, किन राशियों पर रहेगा शनि का असर रहेगा, shani effect 2026. नए साल 2026 में शनि मीन राशि में मौजूद रहेंगे जिसके कारण मेष, मीन और कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा। सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव रहेगा । मेष राशि पर साड़े साती का पहला चरण रहेगा, मीन राशि पर साड़े साती का दूसरा चरण रहेगा और कुम्भ राशि पर शनि साड़े साती का अंतिम चरण रहेगा. Naye Saal 2026 Par Shani Sade Sati Aur Dhaiya आइये जानते हैं शनि साड़े साती और ढैय्या का क्या प्रभाव होगा मेष राशि : शनि मेष राशि से 12वें भाव में रहेगा 2026 में जिसके कारण मेष राशि पर शनि के साड़े साती का पहला चरण रहेगा. इसके कारण गहरे अंदरूनी बदलाव और कर्मों की सफ़ाई का दौर जारी रहेगा । यह साल आपको धीमा होने, अपने अंदर झाँकने और अनसुलझे डर, आदतों और इमोशनल बोझ का सामना करने के लिए शक्ति प्रदान करेगा । खर्चे बढ़ सकते हैं, चाहे सेहत, यात्रा या दूसरों की मदद करने से, इसलिए सोच-समझकर फ़ाइनेंशियल प्लानिंग करना ज़रूरी रहेगा । नींद के पैटर्न में उतार-चढ़ाव...
Kale Jadu Ka Parinaam, जानिए क्या होता है जब किसी पर काला जादू का प्रयोग होता है, जानिए क्या अंतर है कला जादू और सकारात्मक पूजाओ में.
![]() |
| Kale Jadu Ka Parinaam |
काले जादू का क्या परिणाम होता है?
इन दिनों काले जादू से सम्बंधित बहुत सी खबरे सुनने को मिल रही है | ऐसे बहुत से लोग है जो की अपने इच्छाओं की पूर्ति हेतु किसी भी हद तक जाने को तैयार होते हैं बिना ये जाने की उसका परिणाम बाद में क्या हो सकता है| कुछ लोग दुसरो को नियंत्रित करना चाहते हैं, कुछ लोग दुसरो को नुक्सान पहुचाना चाहते हैं, कुछ लोग मन पसंद साथी के साथ काम क्रीड़ा करना चाहते हैं, कुछ नौकरी में उन्नति चाहते हैं, कुछ समाज में सम्मान चाहते आदि. अपेक्षाओं का तो कोई अंत नहीं है परन्तु जब ये अपेक्षाएं पागलपन की हद तक बढ़ जाती है और अहंकार के साथ जुड़ जाती है तो व्यक्ति अपने इच्छाओ को पूरा करने के लिए कोई भी कदम उठा लेता है.
देखा जाए तो पूर्ण रूप से स्वार्थी व्यक्ति काले जादू का प्रयोग करने से नहीं चुकता है अपने इच्छाओ को पूरा करने के लिए.
आइये जानते हैं काले जादू का परिणाम:
काले जादू को अलग अलग नामो से जाना जाता है विश्व के अलग अलग स्थानों में जैसे वुडू मैजिक, हेक्स, टोना टोटका, चुड़ेल और डायन के प्रयोग आदि. इन सब प्रयोग को करने वाले अधिकतर लोगो को इसके परिणाम की जानकारी नहीं होती है. नकारात्मक उर्जाव का स्तेमाल प्रयोगकरता को एक एक ऐसी अँधेरी दूनिया में ले जाती है जहाँ से वापस सबकुछ ठीक करना बहुत मुश्किल हो जाता है.
ज्योतिष होने के कारण दूनिया के विभिन्न कोनो से मेरे पास ऐसे बहुत से कॉल आते हैं जिसमे लोग अपने आपको काले जादू के प्रयोग के बाद फंसते हुए देखा है. लोग अपने बचाव के उपाय जानना चाहते हैं.
ये बात हमेशा ध्यान रखना चाहिए की बुरी शक्तियों से अच्छाई की उम्मीद करना ठीक नहीं है. अगर कोई बुरी शक्तियों से कुछ चाहता है तो बदले में कुछ देना होता है जो वो चाहते हैं, अगर प्रयोगकरता उसकी इच्छा पूरी न कर पायें तो फिर विभिन्न प्रकार की परेशानियों से गुजरना होता है |
कला जादू, वुडू मैजिक आदि में भूत, प्रेत, और अन्य शैतानी शक्तियों का स्तेमाल होता है जो की खुद ही संतुष्ट नहीं रहते हैं इसीलिए भटकते रहते हैं इस ब्रह्माण्ड में. ऐसे में उनसे काम लेना कोई बुद्धिमानी नहीं है.
Read about Kaale Jadoo Ka Samadhaan
Read about Kaale Jadoo Ka Samadhaan
आइये जानते हैं की कला जादू और सात्विक पूजाओ में क्या अंतर होता है?
इन दोनों में बहुत अंतर है. काले जादू में नकारात्मक उर्जाव को विवश किया जाता है की कार्यो को करे और इसके लिए विभिन्न प्रकार के मंत्रो का प्रयोग होता है. जबकि सात्विक पूजाओ में देविक शक्तियों से प्रार्थनाएं की जाती है की मदद करे. इसी कारण काले जादू के प्रयोग में हानि होती है परन्तु देविक कृपा से कभी हानि नहीं होती है.
अतः काले जादू के परिणाम भयानक होते हैं. इसका प्रयोग करने से बचना चाहिए.
आज दुनिया में ऐसे बहुत से जगह है, घर है, वस्तुएं हैं जो की उपरी बाधा से ग्रस्त है या यूँ कहे की श्रापित हैं. आज ये जगह वीरान हो चुके हैं, यहाँ ज्यादा देर तक रुकना संभव नहीं होता है.
कला जादू की सहायता लेने के लिए लोग तांत्रिक, बाबा, ज्योतिष से संपर्क करते हैं जो की बदले में बहुत कुछ चाहते हैं. अतः देखा जाए तो वो भी लालच के अधीन हैं अतः वो भी सही राय नहीं दे पाते हैं.
एक अच्छा ज्योतिष कभी भी अपने जजमान को गलत राह नहीं दिखाता है और खतरे में पड़ने नहीं देता है. अतः हमेशा अच्छे ज्योतिश से संपर्क करे और काले जादू के प्रयोग से बचें |
Read about Kale jadoo ko rokne ke upaay.
Read about Kale jadoo ko rokne ke upaay.
जानिए भाग्य की सच्चाई:
ये एक सच है की हम सभी का एक भाग्य है और हमारा जीवन भाग्य के अनुरूप ही चलता है. वैदिक ज्योतिष द्वारा कुंडली देख के भाग्य को जाना जाता है और फिर समस्याओं का समाधान निकाला जाता है जो की हानिकारक नहीं होते हैं.
काले जादू का उपयोग ईर्ष्या, क्रोध, नफरत में किया जाता है और रिश्तेदारों, दोस्तों और सहयोगियों को नुकसान पहुंचाने के लिए लोग साधारणतः करते आये हैं।
काले जादू और कब्जे के लक्षण:
Kale Jadu Ka Parinaam, जानिए क्या होता है जब किसी पर काला जादू का प्रयोग होता है, जानिए क्या अंतर है कला जादू और सकारात्मक पूजाओ में.
अगर कोई निम्न में से किसी लक्षण से गुजर रहा हो तो ज्योतिष से संपर्क करके सुरक्षा के उपाय करने चाहिए –
अगर कोई निम्न में से किसी लक्षण से गुजर रहा हो तो ज्योतिष से संपर्क करके सुरक्षा के उपाय करने चाहिए –
- सोते समय डरावने सपने का लगातार आना.
- परिवार के लोगो का अनचाहा बिमारी से ग्रस्त होना.
- परिवार के लोगो का लगातार दुर्घटना होना.
- शारीर से अचानक से दुर्गन्ध आना कुछ समय के लिए या फिर लगातार.
- घर पर अनचाही घटनाओं का होना.
- आँखों के रंग का अचानक से कुछ समय के लिए बदल जाना.
- असहनीय सर दर्द होना.
- अवसाद का होना बिना कारण के.
- क्षमता होने के बावजूद संतान का न होना.
- लगातार गर्भपात होना.
- नपुंसकता
- आवाज में अचानक से बदलाव होना.
- अचानक से नशा करने लग जाना.
- प्रेमी से अचानक से दुरी बना लेना.
ऊपर कुछ परिणाम दिए हैं जो की काले जादू के कारण भी हो सकते हैं. अतः काले जादू या वुडू मैजिक के प्रयोग से बचे.
अगर आप भी काले जादू से ग्रस्त है और नुक्सान उठा रहे है तो संपर्क करे ज्योतिष से.
अगर दुर्भाग्य आपका साथ नहीं छोड़ रहा है तो ज्योतिष से संपर्क करे समाधान के लिए.
Kale Jadu Ka Parinaam, जानिए क्या होता है जब किसी पर काला जादू का प्रयोग होता है, जानिए क्या अंतर है कला जादू और सकारात्मक पूजाओ में.

Comments
Post a Comment