Bhariav Ashtmi Kab hai, Kaalbhairav ashtmi ki tarikh 2025, कौन है भैरव जी, काल भैरव की पूजा से क्या फायदे होते हैं, उज्जैन में मौजूद अष्ट-भैरव, भैरव अष्टमी का महत्त्व, उज्जैन में कैसे मनता है काल भैरव अष्टमी, भैरव पूजा से समस्या समाधान, kab hai kalbhairav ashtm i 2025. साल 2025 में 12 November, Budhwar को भैरव अष्टमी मनाई जाएगी | अष्टमी तिथि 11 तारीख को Ratri में लगभग 11:10 बजे से शुरू होगी और 12 तारीख को Ratri को लगभग 10:59 तक रहेगी | Bhariav Ashtmi 2025: हिन्दू पंचाग के अनुसार अगहन महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी भैरव अष्टमी के रूप में मनाया जाता है. मान्यता के अनुसार इस दिन भैरव जी का जन्म हुआ था. उज्जैन में भैरव अष्टमी बहुत ही हर्षोल्लास से मनता है. इस दिन काल भैरव मंदिर और अष्ट भैरव मंदिरों को खूब सजाया जाता है और विशेष पूजा अर्चना होती है. अर्ध रात्री को बाबा की आरती की जाती है. कौन है काल भैरव ? भगवन शिव के रूद्र अवतार के रूप में काल भैरव को पूजा जाता है | ये शिवजी का प्रचंड रूप है और इनकी पूजा से हर प्रकार के डर से जातक को निजात मिलती है | जो लोग त...
कैसे रहे जीवन में खुश, कैसे बने सफल, स्वस्थ और मस्त जीवन के लिए कुछ सलाह ज्योतिष द्वारा.
![]() |
| Kaise Rahe Khush Jivan Mai |
अगर हम अपने मन में सनाकल्प ले ले खुश रहने के लिए तो यकीन माने की दूनिया की कोई ताकत आपको दुखी नहीं कर सकती है. सकारात्मक सोच एक शक्तिशाली औजार है जो की हमे सफल जीवन जीने में पूरी तरह से मदद करती है. कितनी भी विपरीत परिस्थिति क्यों न हो , सकारात्मक विचार के द्वारा हम सभी प्रकार की नकारात्मकताओ से छुटकारा पा सकते हैं.
आइये जानते हैं कुछ टिप्स जीवन में खुश रहने के लिए:
- अपनी छोटी छोटी सफलताओं का भी जश्न मनाएं. अपने अनुभवों को दुसरो से बांटे, दुसरो के सफलताओं का जश्न भी मनाएं, अपने दोस्तों के साथ खुश होके ह्रदय से मिले. हमेशा उन लोगो के प्रति आभारी रहे जिन्होंने आपकी मदद की है.
- दुसरे गलत है, इस बात की ज्यादा चिंता न करे बल्कि ये सोचे की हम खुद कितनी इमानदारी से अपना कार्य कर सकते हैं, हम कितने अच्छे दोस्त, साथी बन सकते हैं.
- हमेशा दुसरो के साथ भला कीजिये. ये एक सिद्धांत है की “Every actions has and equal and opposite reaction”. अगर आप अच्छा करेंगे दुसरो के साथ तो आपके साथ भी अच्छा ही होगा.
- अपने ख़राब अनुभवों को अपने से चिपका के नहीं रखे, अपने वर्तमान में रहे और इमानदारी से वर्तमान के कार्यो को करे. खली समय में अच्छे संगीत सुने और अपने आपको किसी मनपसंद कार्य में व्यस्त रखे. कैसे रहे जीवन में खुश, कैसे बने सफल, स्वस्थ और मस्त जीवन के लिए कुछ सलाह ज्योतिष द्वारा.
- दुसरो को गलती के लिए क्षमा कर दे, इससे आपका समय बचेगा और आप नकारात्मक विचारों से मुक्त रहेंगे. अन्यथा कई बार हम अपना समय दुसरो को बर्बाद और नुक्सान पहुचाने में लगा देते है.
- इस संसार में जानने लायक बहुत कुछ है, अतः फालतू की बातो में ध्यान लगाने के बजाय इस विश्व में फैले सुन्दरता को जानने का प्रयास करे.
- रोज कुछ समय के लिए ध्यान कीजिये.
- एक बच्चे के जैसे सोयें बिना चिंता के.
हमे ये ध्यान रखना चाहिए की हर जगह सकारात्मक और नकारात्मक, दोनों प्रकार की उर्जा मजूद है. ये हम पर निर्भर करता है की हम किसे स्वीकार करे. सकारात्मक विचारों को जगह दे, इससे नकारात्मकता जीवन से अपने आप पलायन कर जाएगा.
अगर आपको लगता है की किस्मत साथ नहीं दे रही है, जीवन में बहुत उथल पुथल मची हुई है, समझ नहीं आ रहा है की क्या करे तो ज्योतिष के मदद से भी आप अपने जीवन को सुगम कर सकते हैं.
लीजिये सलाह ज्योतिष से.
- जानिए क्या लिखा है आपके कुंडली में.
- जानिए कौनसे रत्न जीवन को बदल सकते हैं.
- कौन सी पूजा हमारे लिए बेहतर है.
- ज्योतिष से मार्गदर्शन के लिए यहाँ क्लिक करे.........
Read More Related Articles On:
घर में सुख, शांति और ख़ुशी के लिए टोटके
कैसे रहे जीवन में खुश, कैसे बने सफल, स्वस्थ और मस्त जीवन के लिए कुछ सलाह ज्योतिष द्वारा.

Comments
Post a Comment