Vrishabh Sankranti Ka Jyotish Mahattw
Vrishabh sankranti ka jyotish mahttwa, क्या असर होगा वृषभ राशी में सूर्य जब प्रवेश करेगा, ज्योतिष से जानिए भविष्यवाणी.
![]() |
Vrishabh Sankranti Ka Jyotish Mahattw |
क्या है वृषभ संक्रांति?
जब सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करता है तो उस समय को कहते है वृष संक्रांति. ज्योतिष के हिसाब से और हिन्दू ग्रंथो के हिसाब से १२ संक्रांतियां होती है जिनमे की दान करना, दुसरो की मदद करना, पूजा-पाठ करना, अध्यात्मिक साधना करना लाभदायक होता है. ऐसा विश्वास है की संक्रांति काल में दान, धर्म करने से पुण्य मिलता है.
हिन्दू पंचांग के अनुसार वृषभ संक्रांति जेष्ठ के महीने में आता है.
वृषभ का अर्थ है बैल जो की भगवान् शिव के साथ रहते हैं अतः इस काल में शिव आराधना शुभ और श्रेष्ठ मानी जाती है. ऐसे में गौदान का भी अपना महत्त्व है.
सफलता के लिए वृषभ संक्रांति में क्या करना चाहिए?
;- इस समय में गाय और गाय के बछड़े की मूर्ति को स्थापित करना भाग्योदय में सहायता करता है.
- इस समय मे शिव पूजा के बाद गौदान का अपना महत्त्व है
- पितृ दोष के प्रभाव को कम करने के लिए वृषभ संक्रांति में पितृ तर्पण करना भी शुभता लाता है.
- इस पुण्य काल में पवित्र नदियों जैसे गंगा, यमुना, नर्मदा आदि में स्नान करना भी शुभ मानते हैं.
- संक्रांति काल में जरुरत मंदों को धन, कपड़े, भोजन देना शुभ माना जाता है पुण्य के लिए.
- पुरे दिन उपवास करते हुए साधना, आराधना, करना भी शुभ माना जाता है.
- आप किसी अपने को उपहार स्वरुप गाय और बछड़े के साथ वाला मूर्ति भी दे सकते हैं.
वृषभ संक्रांति मौसम परिवर्तन का भी संकेत होता.
गोचर पंचांग के हिसाब से भविष्यवाणी जानिए २०१८ में वृषभ संक्रांति पर :
बहुत से बदलाव होंगे इस बार वृषभ संक्रांति के समय –
- सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करेगा १५ मई को और शत्रु का हो जायेगा जिससे थोड़ी बहुत समस्याए उत्पन्न होंगी.
- चन्द्रमा वृषभ राशि में प्रवेश करेगा और उच्च का हो जायेगा जो की शुभ फल देगा.
- शुक्र भी अपनी राशि बदलेगा और मिथुन में आएगा जिससे शुभता लाएगा.
शत्रु राशि के सूर्य के कारण तापमान में असामान्य बदलाव हो सकते हैं जिससे स्वास्थ्य हानि हो सकती है. राजनीति में भी बहुत बड़े से बदलाव दिख सकते हैं क्यूंकि सूर्य प्रशासन और नेतृत्त्व का भी प्रतिक है.
चन्द्रमा वृषभ राशि में प्रवेश करेगा और उच्च का होगा इससे भाग्य साथ देगा. वृषभ राशि के लोग अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव देख पायेंगे. वे अपने जीवन में महत्त्वपूर्ण निर्णय ले पायेंगे सफल जीवन के लिए. यात्रा के योग भी बढ़ेंगे और वृषभ राशि के लोग अपने परिवार के साथ भी सुख पूर्वक समय व्यतीत कर पायेंगे. खर्चे बढ़ने के कारण थोड़ी चिंता भी हो सकती है.
Read in english about importance of Vrishabh Sankranti
मिथुन संक्रांति का महत्त्व हिंदी ज्योतिष में
Vrishabh sankranti ka jyotish mahttwa, क्या असर होगा वृषभ राशी में सूर्य जब प्रवेश करेगा, ज्योतिष से जानिए भविष्यवाणी.
No comments