लव हारमोंस क्या है, क्या फायदे होते हैं लव हारमोंस के, स्वास्थ्य पर क्या असर होता है इसका, ख़ुशी के पीछे का विज्ञान क्या है?
ये एक बहुत ही रोचक विषय है, हर घटना के पीछे एक विज्ञान छुपा होता है, कई घटनाओं का हमे पता नहीं होता है परन्तु विज्ञान अपना काम करता रहता है. आज हम इस लेख के जरिये एक विशेष हार्मोन के बारे में जानेंगे जिसे दुनिया साधारण भाषा में “लव हर्मोने” के रूप मे जानती है और विज्ञान की भाषा में उसे “ओक्सिटोसिन“ के नाम से पुकारा जाता है.
लव हार्मोन या ओक्सिटोसिन महिलाओं के अन्दर तब उत्पन्न होता है जब वो बच्चे को दूध पिलाती है और जब बच्चे को जन्म देती है, इस हार्मोन का सीधा सम्बन्ध आन्तरिक ख़ुशी से है, शांति से है.
ये एक बहुत ही रोचक विषय है, हर घटना के पीछे एक विज्ञान छुपा होता है, कई घटनाओं का हमे पता नहीं होता है परन्तु विज्ञान अपना काम करता रहता है. आज हम इस लेख के जरिये एक विशेष हार्मोन के बारे में जानेंगे जिसे दुनिया साधारण भाषा में “लव हर्मोने” के रूप मे जानती है और विज्ञान की भाषा में उसे “ओक्सिटोसिन“ के नाम से पुकारा जाता है.
![]() |
Love Hormones Kya Hai In Hindi |
लव हार्मोन या ओक्सिटोसिन महिलाओं के अन्दर तब उत्पन्न होता है जब वो बच्चे को दूध पिलाती है और जब बच्चे को जन्म देती है, इस हार्मोन का सीधा सम्बन्ध आन्तरिक ख़ुशी से है, शांति से है.
इस हार्मोन का सम्बन्ध जीवन में प्रेम से भी है, जब भी कोई अपने साथी के साथ शांति और ख़ुशी का अहसास करता है तब शारीर में ये विशेष हार्मोन उत्पन्न होना शुरू होता है.
ओक्सिटोसिन का महत्तव :
ये हार्मोन शारीर और दिमाग को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसका सम्बन्ध लगाव से है, भावना से है.
एक शोध से पता चला है की ओक्सिटोसिन हर्मोने उस समय भी उत्पन्न होता है जब मनुष्य अपने साथ के साथ किसी प्रकार का सकारात्मक शारीरिक सम्बन्ध बनता है जैसे चुम्भन और रति क्रिया के दौरान ये हार्मोन उत्पन्न होता है.
परन्तु यही नहीं महिलाए संतान को जन्म देने के समय और बच्चे को दूध पिलाने के समय भी इस स्वास्थ्यवर्धक हर्मोंन को उत्पन्न करती है.
लव हारमोंस क्या है, क्या फायदे होते हैं लव हारमोंस के, स्वास्थ्य पर क्या असर होता है इसका, ख़ुशी के पीछे का विज्ञान क्या है?
एक और आश्चर्यजनक सत्य:
शोध से ये भी पता चला है की ओक्सिटोसिन हार्मोन का शारीर के मेटाबोलिज्म पर बहुत अच्छा असर पड़ता है और ये मोटापे से भी बचाता है.
एक महत्वपूर्ण बात ओक्सिटोसिन हार्मोन के सम्बन्ध में:
ये बात जानना भी जरुरी है की इस चमत्कारी हार्मोन का सम्बन्ध अच्छी भावना से है अतः जो लोग अनचाहा सम्बन्ध किसी से बनाते हैं उनको इस हार्मोन का लाभ नहीं हो पता है. ये वरदान है उन लोगो के लिए जो अपने साथे से वास्तविक प्रेम करते हैं , जो अपने साथी के साथ से आनंदित होते हैं.
तो प्रेम आपको बहुत लाभ देता है बस इसे भी विज्ञान के हिसाब से समझने के जरुरत है.
प्रेम जीवन का सार है
प्रेम से हमे जीने का मकसद मिलता है
प्रेम एक ऐसी भावना है जिसके कारण हम किसी की देखभाल करना पसंद करते हैं, उसके साथ रहना पसंद करते हैं.
अतः प्रेम करिए और ऑक्सीटोसिन हार्मोन के साथ स्वस्थ रहिये.
लव हारमोंस क्या है, क्या फायदे होते हैं लव हारमोंस के, स्वास्थ्य पर क्या असर होता है इसका, ख़ुशी के पीछे का विज्ञान क्या है?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें