श्री दुर्गा चालीसा हिंदी में ,Maa Durga Chalisa In Hindi, Benefits of reciting Maa Sherawali Chalisa. Goddess durga is the most powerful hindu goddess and is also known as ADI SHAKTI. Durga chalisa is one of the best and easiest way to please bhagwati. She is the provider of all type of power and happiness in life. It is believed that lord shiva is incomplete without goddess. Devotees of Adhi shakti daily recite the verses of durga chalisa to attract health, wealth and prosperity. It is very good to recite it in navratris and mata jaagran. Durga Chalisa Online Here is the complete Lyrics of DURGA CHALISA: नमो नमो दुर्गे सुख करनी । नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी ॥ निरंकार है ज्योति तुम्हारी । तिहूँ लोक फैली उजियारी ॥ शशि ललाट मुख महाविशाला । नेत्र लाल भृकुटि विकराला ॥ रूप मातु को अधिक सुहावे । दरश करत जन अति सुख पावे ॥ ४ तुम संसार शक्ति लै कीना । पालन हेतु अन्न धन दीना ॥ अन्नपूर्णा हुई जग पाला । तुम ही आदि सुन्दरी बाला ॥ प्रलयकाल सब नाशन हारी । तुम गौरी शिवशंकर प्...
काली हल्दी के फायदे, जानिए काली हल्दी के टोटके और प्रयोग, काली हरिद्रा के अचूक प्रयोग.
Kali Haldi Ke Totkay Aur Prayog |
भारत में हरिद्रा तंत्र भी काफी प्रसिद्द है, हल्दी एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण वास्तु है जिसका स्तेमाल माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. हल्दी का प्रयोग विभिन्न प्रकार के टोटको को करने के लिए किया जाता रहा है धनाकर्षण के लिए, सम्पन्नता के लिए आदि.
जैसे पिली हल्दी आती है वैसे ही काली हल्दी भी होती है परन्तु ये दुर्लभ है. काली हल्दी को खाया नहीं जाता है परन्तु इसका महत्त्व बहुत ज्यादा है, तंत्र में इस हल्दी का प्रयोग बहुत होता है. ऐसी मान्यता है की जहा पर काली हल्दी होती है वहां पर सुख सम्पन्नता स्वयं ही आ जाती है. इसी कारण इसे सिद्ध महुरत में तिजोरी में रखा जाता है, घर के मंदिर में रखा जाता है, व्यापारिक स्थल में रखा जाता है.
आइये जानते हैं कुछ ख़ास और आसान टोटके काली हल्दी के:
- कुछ विद्वानों का मानना है की काली हल्दी के तिलक से दुसरो को प्रभावित करने की शक्ति प्राप्त होती है.
- माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए १ काली हल्दी और थोड़ी नाग केसर ले, इन्हें एक चांदी के डब्बी में डाल के उसपर सिन्दूर छिड़क दे, फिर इस डब्बी को अपने तिजोरी में रख दे. प्रयोग के समय कोई भी लक्ष्मी जी का मंत्र का जप करते रहे. दिवाली की रात्रि को, शुक्रवार को, नवरात्री को ये प्रयोग बहुत लाभ देता है और धन्कर्षण करता है.
- “ॐ नमो धनदाय स्वाहा.”
- अगर बहुत मेहनत करने पर भी सफलता प्राप्त नहीं हो रही है तो ये टोटका करे – ११ सिद्ध गोमती चक्र ले, ११ कोड़ियां ले, ११ चुटकी होलिका दहन की रख ले, १ काली हल्दी का टुकड़ा ले. इन सबको एक चांदी की डब्बी में डालके अपने तिजोरी में रख दे या फिर घर के मंदिर में रख दे. माता की कृपा से धन की कमी नहीं रहेगी.
- घर में सभी सुखी संपन्न हो , इसके लिए ये प्रयोग करे – केसर, काली हल्दी को पीस के गंगाजल से उसका पेस्ट बना ले. इस पेस्ट से घर या व्यापारिक स्थल के मुख्य द्वार के ऊपर अन्दर और बाहर स्वस्तिक बना दे शुभ महुरत में. इससे सुरक्षा होगी, नजर नहीं लगेगी और सम्पन्नता आएगी.
- अगर काली हल्दी हो तो रोज उसे धुप दीप दिखा के पूजा में रखना चाहिए. इससे अनेको लाभ होते हैं.
हमेशा याद रखे की सही और शीघ्र परिणाम के लिए सही वास्तु होना आवश्यक है अतः किसी जानकार से ही काली हल्दी प्राप्त करे और इससे जुड़े टोटके करके अपने और अपनों का जीवन सफल बनाए.
काली हल्दी के फायदे, जानिए काली हल्दी के टोटके और प्रयोग,Special use of Black turmeric in Astrology,काली हरिद्रा के अचूक प्रयोग.
Comments
Post a Comment