February Grah Gochar 2026, february planetary transit 2026, कौन से ग्रह बदलेंगे राशि फ़रवरी 2026 में, Masik Rashifal 12 राशियों का, February horoscope 2026. February 2026 Grah Gochar : फरवरी 2026 में गोचर कुंडली में बहुत महत्त्वपूर्ण बदलाव होने वाले हैं जिसका असर हमे सभी तरफ देखने को मिलेगा | देश और दुनिया में राजनिति में, मौसम में, प्रेम जीवन में, कारोबार में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे | February 2026 mai kaun se grah badlenge rashi आइये जानते हैं की फ़रवरी 2026 में गोचर कुंडली में क्या बदलाव होंगे ?: 1 February ko Shukra Uday Honge . 3 फरवरी 2026 को बुध ग्रह का गोचर कुम्भ राशि में होगा. Check Rashifal 6 फ़रवरी को शुक्र कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य 13 फरवरी को कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. मंगल 23 फ़रवरी को कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे. 26 फरवरी 2026 को बुध वक्री होंगे और 21 मार्च 2026 तक वक्री रहेंगे इस माह 23 फ़रवरी से कुम्भ राशि में 5 ग्रहों की युति हो जायेगी. आइये ...
काली हल्दी के फायदे, जानिए काली हल्दी के टोटके और प्रयोग, काली हरिद्रा के अचूक प्रयोग.
![]() |
| Kali Haldi Ke Totkay Aur Prayog |
भारत में हरिद्रा तंत्र भी काफी प्रसिद्द है, हल्दी एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण वास्तु है जिसका स्तेमाल माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. हल्दी का प्रयोग विभिन्न प्रकार के टोटको को करने के लिए किया जाता रहा है धनाकर्षण के लिए, सम्पन्नता के लिए आदि.
जैसे पिली हल्दी आती है वैसे ही काली हल्दी भी होती है परन्तु ये दुर्लभ है. काली हल्दी को खाया नहीं जाता है परन्तु इसका महत्त्व बहुत ज्यादा है, तंत्र में इस हल्दी का प्रयोग बहुत होता है. ऐसी मान्यता है की जहा पर काली हल्दी होती है वहां पर सुख सम्पन्नता स्वयं ही आ जाती है. इसी कारण इसे सिद्ध महुरत में तिजोरी में रखा जाता है, घर के मंदिर में रखा जाता है, व्यापारिक स्थल में रखा जाता है.
आइये जानते हैं कुछ ख़ास और आसान टोटके काली हल्दी के:
- कुछ विद्वानों का मानना है की काली हल्दी के तिलक से दुसरो को प्रभावित करने की शक्ति प्राप्त होती है.
- माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए १ काली हल्दी और थोड़ी नाग केसर ले, इन्हें एक चांदी के डब्बी में डाल के उसपर सिन्दूर छिड़क दे, फिर इस डब्बी को अपने तिजोरी में रख दे. प्रयोग के समय कोई भी लक्ष्मी जी का मंत्र का जप करते रहे. दिवाली की रात्रि को, शुक्रवार को, नवरात्री को ये प्रयोग बहुत लाभ देता है और धन्कर्षण करता है.
- “ॐ नमो धनदाय स्वाहा.”
- अगर बहुत मेहनत करने पर भी सफलता प्राप्त नहीं हो रही है तो ये टोटका करे – ११ सिद्ध गोमती चक्र ले, ११ कोड़ियां ले, ११ चुटकी होलिका दहन की रख ले, १ काली हल्दी का टुकड़ा ले. इन सबको एक चांदी की डब्बी में डालके अपने तिजोरी में रख दे या फिर घर के मंदिर में रख दे. माता की कृपा से धन की कमी नहीं रहेगी.
- घर में सभी सुखी संपन्न हो , इसके लिए ये प्रयोग करे – केसर, काली हल्दी को पीस के गंगाजल से उसका पेस्ट बना ले. इस पेस्ट से घर या व्यापारिक स्थल के मुख्य द्वार के ऊपर अन्दर और बाहर स्वस्तिक बना दे शुभ महुरत में. इससे सुरक्षा होगी, नजर नहीं लगेगी और सम्पन्नता आएगी.
- अगर काली हल्दी हो तो रोज उसे धुप दीप दिखा के पूजा में रखना चाहिए. इससे अनेको लाभ होते हैं.
हमेशा याद रखे की सही और शीघ्र परिणाम के लिए सही वास्तु होना आवश्यक है अतः किसी जानकार से ही काली हल्दी प्राप्त करे और इससे जुड़े टोटके करके अपने और अपनों का जीवन सफल बनाए.
काली हल्दी के फायदे, जानिए काली हल्दी के टोटके और प्रयोग,Special use of Black turmeric in Astrology,काली हरिद्रा के अचूक प्रयोग.

Comments
Post a Comment