Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga, 🌞🔥 सूर्य–मंगल युति : 16 दिसंबर (धनु राशि), 12 Rashiyo par prabhav, Jyotish Updates. Surya Aur Mangal Ki Yuti : 16 दिसंबर को धनु राशि में सूर्य और मंगल की युति बन रही है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य आत्मबल, नेतृत्व और आत्मसम्मान का कारक है, जबकि मंगल साहस, ऊर्जा और क्रोध का प्रतीक है। इन दोनों ग्रहों का मिलन तेज, उग्र और कर्मशील ऊर्जा देता है। यह युति आगे बढ़ने की शक्ति देती है, लेकिन अहंकार और जल्दबाजी भी बढ़ा सकती है। Surya Aur Mangal Ki Yuti Ka Fal Kya Hoga Watch On YouTube आइये जानते हैं 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा सूर्य और मंगल की युति का ? ♈ मेष राशि यह युति आपकी नवम भाव में होगी। भाग्य, धर्म, शिक्षा और यात्राओं में रुचि बढ़ेगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा और सही प्रयासों से सफलता मिल सकती है। नकारात्मक रूप में पिता, गुरु या वरिष्ठों से मतभेद हो सकते हैं। अपने विचार दूसरों पर थोपने से बचें। ♉ वृषभ राशि : Surya Aur Mangal Ki Yuti यह युति आपकी अष्टम भाव में प्रभाव डालेगी। अचानक बदलाव, रिसर्च और गुप्त ज्ञान से लाभ संभव...
Daridrata nivaran upaay in hindi kaise door kare ghar ki daridrata, Deepak se door kare daridrata, जानिए दरिद्रता दूर करने के प्रभावशाली टोटके और उपाय.
दरिद्रता से बड़ा कोई श्राप नहीं होता है , ऐसा व्यक्ति और परिवार जो भुगतता है वो सिर्फ वही जान सकता है. दरिद्रता से व्यक्तिगत जीवन बुरी तरह से प्रभावित होता है, सामाजिक जीवन भी नष्ट हो जाता है. जीवन नरक जैसा लगने लगता है. दरिद्रता से निकलना अति आवश्यक है, अगर कोई इससे निकल नहीं निकल पाता तो अवसाद से ग्रस्त हो जाता है और जीवन ज्यादा ख़राब हो जाता है जिसका परिणाम पुरे परिवार को भोगना होता है.
![]() |
| Ghar Ki Daridrata Dur Karne Ke Jyotishiy Upaay |
- अगर दरिद्रता से परेशान है आप तो पढ़िए ये ज्योतिषीय लेख.
- जानिए दरिद्रता नाश के कुछ सरल उपाय.
- जानिए कैसे हम भाग्य को जगा सकते हैं.
- जानिए कैसे सफलता के रास्ते खोले जा सकते हैं.
जानिए कुछ ख़ास प्रयोग दरिद्रता नाश के लिए :
- घर से दरिद्र को दूर करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है घर को और घर के आस पास को साफ़ रखना. इससे लक्ष्मी आने की संभावनाए बढ़ने लगती है.
- घर के मंदिर में रोज धुप दीप और भोग लग्न चाहिए और फिर उस भोग को परिवार के सभी लोग मिल के खा ले, इससे परिवार में सौभाग्य आता है.
- अगर घर T पॉइंट में हो तो वास्तु के हिसाब से ये समस्या लाता है, ऐसे में बागुआ मिरर लगा के वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है.
- रोज नहाने के पानी में तुलसी के पत्ते डालके स्नान करे, इससे भी दरिद्रता दूर होती है और सौभाग्य आता है.
- सप्ताह में एक बार और पूर्णिमा, अमावस्या को गंगा जल का छिडकाव करे पुरे घर में और घर के सदस्यों पर भी.
- सौभाग्य जगाने के लिए गले में सिद्ध बीस यन्त्र बनवाके और पूजा करवा के अच्छे महुरत में धारण करे, इससे भी बहुत लाभ होता है.
- सप्ताह में एक बार घर में नमक के पानी से पोछा जरुर लगाएं.
- घर में अगर रंग रोगन बिगड़ गया होतो फिर से रंगों को लगाए इससे भी दरिद्रता दूर होगी.
- रोज किसी भी मंदिर में जाने का नियम बनाए और वहां पर एक दीपक कपूर और लौंग का लगाए और दरिद्रता नाश के लिए प्रार्थना करे. और पढ़िएकुछ प्रभावशाली टोटके सफलता के लिए|
- घर में जब भी पूजा करे तो आसन पर बैठ कर ही करे, इससे शुभता आती है.
- कही पर लक्ष्मी हवन हो रहा हो तो वहां से थोड़ी हवन की भभूत लाके पोटली बना के तिजोरी में रखे, इससे दरिद्र नाश होगा.
- घर में कभी की किसी प्रकार का कलह न होने दे नहीं तो लक्ष्मी रूठ जाती है.पढ़िएदेवी मंत्रो से दूर करे दुर्भाग्य|
Daridrata nivaran upaay in hindi, kaise door kare ghar ki daridrata, Ways to remove poverty through astrology, Deepak se door kare daridrata, जानिए दरिद्रता दूर करने के प्रभावशाली टोटके और उपाय.

Comments
Post a Comment