Saptahik Rashifal Aur Panchang, 6 से 12 अक्टूबर 2024 तक की भविष्यवाणियां| प्रेम जीवन की भविष्यवाणी, आने वाले सप्ताह में किस राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, आने वाले सप्ताह के महत्वपूर्ण दिन और राशिफल, जानें आने वाले सप्ताह में कितने सर्वार्थ सिद्धि योग और महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे। आगामी साप्ताहिक सर्वार्थ सिद्धि योग: 7 तारीख को सूर्योदय से रात्रि 11:30 तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग | 11 तारीख को रात्रि 1:09 बजे से 12 तारीख को रात्री 12:26 बजे तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग | Saptahik Rashifal आइए अब जानते हैं कि आने वाले सप्ताह में हमें कौन से महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे: विनायक चतुर्थी व्रत 6 तारीख रविवार को है | दुर्गा अष्टमी और नवमी व्रत 11 तारीख को है | विजयादशमी/ दशेरा 12 तारीख शनिवार को है | आगामी सप्ताह का पूरा पंचांग और महूरत पढ़ें आइए अब जानते हैं 6 से 12 अक्टूबर २०२४ के बीच राशियों का साप्ताहिक भविष्यफल/राशिफल: इस सप्ताह वृश्चिक, वृषभ, धनु, मिथुन, मकर और कर्क राशि के लोग जीवन में अधिक बदलाव महसूस करेंगे। अगर आपकी राशि वृश्चिक है तो इस सप्ताह आपकी रचनात्मकता में वृद्धि होगी, न
भारत के कुछ प्रसिद्द शिवलिंग, जानिए पञ्च केदार के नाम, कुछ नामी मंदिर.
भगवान् शिव सवाव्यापी है, सर्वशक्तिमान है, सर्वज्ञ हैं और पूरी दुनिया में हम शिव मंदिर को देख सकते हैं. सभी शिव पर भरोसा करते हैं और उन्हें विभिन्न रूपों में पूजते हैं. शिव मंदिरों को बहुत पवित्र माना जाता है और पूजा, साधना के लिए शक्तिशाली स्थान माना जाता है. इसी कारण लोग यहाँ पूजा करते हैं, विभिन्न प्रकार की साधनायें करते हैं. दशकों से लोग शिवलिंग की पूजा करते आ रहे हैं जीवन को सुखी करने के लिए.
Bharat Me Kuch Prasiddh SHIVLING |
आइये जानते हैं भारत में मौजूद कुछ प्रसिद्द शिवलिंगों को :
- महाकालेश्वर शिवलिंग जो की उज्जैन में है क्षिप्रा नदी के पास.
- ओंकारेश्वर और ममलेश्वर शिवलिंग जो की ओंकारेश्वर में मजूद है, नर्मदा नदी के किनारे पर.
- सोमनाथ शिवलिंग अरेबियन समुद्र के पास भी बहुत प्रसिद्द है.
- मल्लिकार्जुन शिवलिंग जो की काठियावाड, गुजरात में है भी बहुत प्रसिद्द है.
- केदारनाथ शिवलिंग जो की हिमालय में स्थित है.
- भीमाशंकर शिवलिंग जो की भीमा नदी के किनारे है, पुणे के पास.
- विश्वेश्वर शिवलिंग जो की काशी में है.
- त्रयम्बकेश्वर शिवलिंग जो की नासिक में है, गोदावरी के तट पर.
- बैद्यनाथ शिवलिंग बिहार में.
- रामेश्वर शिवलिंग दक्षिण भारत में, कन्याकुमारी में, यहाँ राम जी ने पूजा की थी ऐसी मान्यता है.
- दश्मेश्वर शिवलिंग एल्लोरा में है जो की बहुत प्रसिद्द है.
- नागेश्वर शिवलिंग द्वारका, गुजरात के पास में है.
- मुक्त्परमेश्वर शिवलिंग अरुनाचल प्रदेश का बहुत प्रसिद्द है.
- हाटकेश्वर शिवलिंग बड़नगर , मध्य प्रदेश का भी प्रसिद्द है.
- मध्यमेश्वर, व्यासेश्वर हरीश्वर शिवलिंग काशी में मौजूद भी शक्तिशाली है.
- गौरीशंकर शिवलिंग जबलपुर का भी दिव्य है.
- महाबलेश्वर शिवलिंग पुणे का भी शक्तिपुरित है.
- वृहदेश्वर शिवलिंग तंजोर का प्रसिद्द है.
- पशुपतिनाथ शिवलिंग नेपाल में है.
- अमरनाथ शिवलिंग जो की कश्मीर में है भी प्रसिद्द है.
- तारकेश्वर शिवलिंग बंगाल का बहुत प्रसिद्द है.
- भुवनेश्वर शिवलिंग भी बहुत प्रसिद्द है.
- कन्दारिया शिवलिंग खजुराहो का प्रसिद्द है.
- एकलिंग शिवलिंग उदयपुर , राजस्थान में मौजूद है.
- प्रत्यग्येश्वर, कुमारेश्वर, कपालेश्वर शिवलिंग जो की क्रोंच पर्वत पर है.
- अजय अमरेश्वर शिवलिंग महेंद्र पर्वत पर मौजूद है.
ऊपर कुछ भारत के प्रसिद्द शिव मंदिरों की जानकारी दी गई है, भक्तगण रोज दर्शन करते हैं , पूजाए करते हैं और भगवान् शिव की शक्ति को महसूस करते हैं. यहाँ पर संत और योगीजन भी अपनी साधनाए करते हैं.
आइये अब जानते हैं पंचकेदार के नाम :
- श्री केदारनाथ
- श्री मध्यमेश्वर
- श्री तुंगनाथ
- श्री रुद्रनाथ
- श्री कपालेश्वर
भारत के कुछ प्रसिद्द शिवलिंग, जानिए पञ्च केदार के नाम, कुछ नामी मंदिर.
Comments
Post a Comment