श्री तुलसी स्तोत्रम्, shree tulsi stotram lyrics with hindi meaning, Tulsi Strotram Paath Ke Fayde| दरिद्रता और दुर्भाग्य को दूर करती है तुलसी माता | वे सकारात्मक उर्जा का स्त्रोत हैं | हिंदू धर्म में भगवान विष्णु जी की पूजा तुलसी पूजा के बिना अधूरी मानी जाती है | विष्णु भगवान को तुलसी बहुत प्रिय हैं। तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। मान्यता के अनुसार जिस घर में रोजाना तुलसी की पूजा की जाती है उस घर में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है। तुलसी माता की पूजा करके "श्री तुलसी स्तोत्रम्" का पाठ किया जाए तो निश्चित ही माता की कृपा प्राप्त होती है| Shri Tulsi Stotram Lyrics With Hindi Meaning श्री तुलसी स्तोत्रम् पढ़ने के फायदे : जहाँ पर श्री तुलसी स्तोत्रम् का पाठ किया जाता है वहां सकारात्मक उर्जा बढ़ने लगती है | समस्त नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है | आरोग्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। देह छोड़ने के बाद विष्णु लोक में स्थान प्राप्त होता है | Watch On YouTube Lyrics Of Tulsi Strotam: जगद्धात्रि नमस्तुभ्यं विष्णोश्च प्रियवल्लभे । यतो ब्रह्मादयो देवा...
भारत के कुछ प्रसिद्द शिवलिंग, जानिए पञ्च केदार के नाम, कुछ नामी मंदिर.
भगवान् शिव सवाव्यापी है, सर्वशक्तिमान है, सर्वज्ञ हैं और पूरी दुनिया में हम शिव मंदिर को देख सकते हैं. सभी शिव पर भरोसा करते हैं और उन्हें विभिन्न रूपों में पूजते हैं. शिव मंदिरों को बहुत पवित्र माना जाता है और पूजा, साधना के लिए शक्तिशाली स्थान माना जाता है. इसी कारण लोग यहाँ पूजा करते हैं, विभिन्न प्रकार की साधनायें करते हैं. दशकों से लोग शिवलिंग की पूजा करते आ रहे हैं जीवन को सुखी करने के लिए.
![]() |
| Bharat Me Kuch Prasiddh SHIVLING |
आइये जानते हैं भारत में मौजूद कुछ प्रसिद्द शिवलिंगों को :
- महाकालेश्वर शिवलिंग जो की उज्जैन में है क्षिप्रा नदी के पास.
- ओंकारेश्वर और ममलेश्वर शिवलिंग जो की ओंकारेश्वर में मजूद है, नर्मदा नदी के किनारे पर.
- सोमनाथ शिवलिंग अरेबियन समुद्र के पास भी बहुत प्रसिद्द है.
- मल्लिकार्जुन शिवलिंग जो की काठियावाड, गुजरात में है भी बहुत प्रसिद्द है.
- केदारनाथ शिवलिंग जो की हिमालय में स्थित है.
- भीमाशंकर शिवलिंग जो की भीमा नदी के किनारे है, पुणे के पास.
- विश्वेश्वर शिवलिंग जो की काशी में है.
- त्रयम्बकेश्वर शिवलिंग जो की नासिक में है, गोदावरी के तट पर.
- बैद्यनाथ शिवलिंग बिहार में.
- रामेश्वर शिवलिंग दक्षिण भारत में, कन्याकुमारी में, यहाँ राम जी ने पूजा की थी ऐसी मान्यता है.
- दश्मेश्वर शिवलिंग एल्लोरा में है जो की बहुत प्रसिद्द है.
- नागेश्वर शिवलिंग द्वारका, गुजरात के पास में है.
- मुक्त्परमेश्वर शिवलिंग अरुनाचल प्रदेश का बहुत प्रसिद्द है.
- हाटकेश्वर शिवलिंग बड़नगर , मध्य प्रदेश का भी प्रसिद्द है.
- मध्यमेश्वर, व्यासेश्वर हरीश्वर शिवलिंग काशी में मौजूद भी शक्तिशाली है.
- गौरीशंकर शिवलिंग जबलपुर का भी दिव्य है.
- महाबलेश्वर शिवलिंग पुणे का भी शक्तिपुरित है.
- वृहदेश्वर शिवलिंग तंजोर का प्रसिद्द है.
- पशुपतिनाथ शिवलिंग नेपाल में है.
- अमरनाथ शिवलिंग जो की कश्मीर में है भी प्रसिद्द है.
- तारकेश्वर शिवलिंग बंगाल का बहुत प्रसिद्द है.
- भुवनेश्वर शिवलिंग भी बहुत प्रसिद्द है.
- कन्दारिया शिवलिंग खजुराहो का प्रसिद्द है.
- एकलिंग शिवलिंग उदयपुर , राजस्थान में मौजूद है.
- प्रत्यग्येश्वर, कुमारेश्वर, कपालेश्वर शिवलिंग जो की क्रोंच पर्वत पर है.
- अजय अमरेश्वर शिवलिंग महेंद्र पर्वत पर मौजूद है.
ऊपर कुछ भारत के प्रसिद्द शिव मंदिरों की जानकारी दी गई है, भक्तगण रोज दर्शन करते हैं , पूजाए करते हैं और भगवान् शिव की शक्ति को महसूस करते हैं. यहाँ पर संत और योगीजन भी अपनी साधनाए करते हैं.
आइये अब जानते हैं पंचकेदार के नाम :
- श्री केदारनाथ
- श्री मध्यमेश्वर
- श्री तुंगनाथ
- श्री रुद्रनाथ
- श्री कपालेश्वर
भारत के कुछ प्रसिद्द शिवलिंग, जानिए पञ्च केदार के नाम, कुछ नामी मंदिर.

Comments
Post a Comment