Saptahik Rashifal Aur Panchang, 27 अप्रैल से 4 मई 2025 तक की भविष्यवाणियां| प्रेम जीवन की भविष्यवाणी, आने वाले सप्ताह में किस राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, आने वाले सप्ताह के महत्वपूर्ण दिन और राशिफल, जानें आने वाले सप्ताह में कितने सर्वार्थ सिद्धि योग और महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे। आगामी साप्ताहिक सर्वार्थ सिद्धि योग: 27 अप्रैल को सूर्योदय से रात्री 1 बजे तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग | 29 अप्रैल को सूर्योदय से 9:45 रात्री तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग | 2 मई को 6:16 शाम से रात्री अंत तक रहेगा सर्वार्थसिद्धि योग. 4 मई को सूर्योदय से रात्री शाम 5:43 शाम तक रहेगा सर्वार्थसिद्धि योग. Saptahik Rashifal आइए अब जानते हैं कि आने वाले सप्ताह में हमें कौन से महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे: अमावस्या 27 अप्रैल रविवार को है. गुरु अंगददेव जयंती 28 अप्रैल सोमवार को है. अक्षय तृतीय ३० अप्रैल बुधवार को है. विनायक चतुर्थी व्रत 1 मई को है. संत सूरदास जयंती 2 मई को है. आगामी सप्ताह का पूरा पंचांग और महूरत पढ़ें आइए अब जानते हैं 27 अप्रैल से 4 मई 2025 के बीच र...
सुनफा योग क्या होता है ,कैसे बनता है सुनफा योग कुंडली मे, कैसे इस योग का प्रभाव बढाए, जानिए ज्योतिष से.
Sunafa Yoga in vedic astrology in english
अगर कुंडली मे चन्द्रमा से दुसरे स्थान मे कोई ग्रह मौजूद हो तो सुनफा योग का निर्माण होता है परन्तु शर्त ये है की सूर्य नहीं होना चाहिए. अर्थात अगर चन्द्रमा से द्वितीय स्थान मे सूर्य हो तो सुनफा योग खंडित हो जाएगा. इसके अलावा अगर कोई भी ग्रह हो तो सुनफा योग का निर्माण हो जाएगा और जातक को उसका लाभ मिलेगा.
![]() |
Sunafa Yoga in Vedic Jyotish In Hindi |
आइये जानते हैं सुनफा योग का जीवन मे प्रभाव:
- ऐसा जातक जीवन मे आगे बढ़ने के लिए खुद को स्वयं ही प्रेरित करने की योग्यता रखता है.
- सुनफा योग के कारण जातक खुद के कमाई से बचत भी करता है
- इस योग के कारण जातक बुद्धिमान बनता है.
- सुनफा योग व्यक्ति को धनवान भी बनता है.
- इस ज्योतिषीय योग के कारण जातक समाज मे सम्मान प्राप्त करता है.
Sunafa Yoga in vedic astrology in english
सुनफा योग क्या होता है ,कैसे बनता है सुनफा योग कुंडली मे, कैसे इस योग का प्रभाव बढाए, जानिए ज्योतिष से.
Comments
Post a Comment