May 2025 में कौन से ग्रह बदलेंगे चाल, जानिए तारीख और समय , May 2025 Grah Gochar, कौन से महत्त्वपूर्ण बदलाव होंगे इस महीने गोचर कुंडली में. May 2025 Grah Gochar: ग्रहों की चाल समय समय पर बदलती रहती है जिसका असर हमारे जीवन में देखने को मिलता है | May 2025 में भी कई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे जिसके कारण कुछ लोगो को बहुत लाभ होगा व्यापार और नौकरी में, कुछ लोगो की चिंताएं बढेंगी, कुछ लोगो को बिमारी से राहत मिलेगी, कुछ लोगो की अधूरी इच्छाएं पूरी होंगी आदि | मई २०२५ के महीने में 6 ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है जो की हैं बुध, सूर्य, गुरु, राहु, केतु और शुक्र जिसके कारण जन जीवन में, वैश्विक स्तर पर बहुत बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे. May Mai Kaun Se Grah Badlenge Rashi WatchVideo here आइये जानते हैं Grah Gochar May 2025: 7 मई को बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे तड़के लगभग 3:54 AM बजे. Read rashifal here 14 मई को सूर्य वृषभ राशि में गोचर करेंगे रात्री में लगभग 11:51 बजे. 15 मई को गुरु ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे रात्री में लगभग 2:30 AM पे....
अनफा योग वैदिक ज्योतिष मे, कैसे बनता है ये योग कुंडली मे, अनफा योग का जीवन मे प्रभाव जानिए ज्योतिष द्वारा.
अगर चन्द्रमा से बारहवे भाव मे ग्रह मौजूद हो तो अनफा योग का निर्माण होता है परन्तु एक शर्त ये है की सूर्य मौजूद नहीं होना चाहिए. अगर सूर्य १२वे भाव मे हो चन्द्रमा से तो ये योग नहीं बनेगा. ये योग भी शुभ है और जातक को बहुत फायदे देता है.
![]() |
anfa yoga in kundli |
अनफा योग के जीवन मे प्रभाव :
- ये योग एक शुभ योग है और जातक को अच्छा शारीर प्रदान करता है.
- व्यक्ति का चेहरा बहुत आकर्षक होता है जिससे लोग उससे प्रभावित होते हैं.
- व्यक्ति आत्म सम्मान का भूखा होता है.
- अनफा योग के कारण व्यक्ति को जीवन मे मान-सम्मान मिलता है.
- व्यक्ति जीवन का आनंद भरपूर लेता है.
Read about Anfa yoga in astrology in english
परन्तु जीवन के आखरी पडाव मे व्यक्ति अपने आपको सांसारिकता से दूर कर लेता है और अध्यात्मिक जीवन जीता है.
ग्रहों की शक्ति के अनुसार परिणाम मे बदलाव भी दिख सकते हैं. परन्तु ये एक शुभ योग है और अगर कमजोर ग्रहों के कारण जीवन मे सफलता न मिल रहा हो तो ज्योतिष से परामर्श लेना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए.
अनफा योग वैदिक ज्योतिष मे, कैसे बनता है ये योग कुंडली मे, अनफा योग का जीवन मे प्रभाव जानिए ज्योतिष द्वारा.
Comments
Post a Comment