Shani Ka UttarBhadrapad Nakshatra Mai Pravesh Ka 12 Rashiyo Par Prabhav, shani ka naskhatra parivartan kab hoga, shani nakshatra gochar 2026. Shani Ka UttarBhadrapad Nakshatra Mai Gochar: 20 जनवरी को धीमी गति से चलने वाला कर्मफलदायक ग्रह शनि (Shani) नक्षत्र परिवर्तन करते हुए उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। नक्षत्र अधिपत्य के अनुसार उत्तराभाद्रपद को शनि का अपना नक्षत्र माना जाता है जिससे शनि और शक्तिशाली हो जायेंगे, अतः यह गोचर विशेष रूप से प्रभावशाली और आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण बन जाता है। Shani Ka UttarBhadrapad Nakshatra Mai Pravesh आइये शनि के नक्षत्र गोचर को समझते हैं : ग्रह: शनि (Shani) प्रवेश नक्षत्र: उत्तराभाद्रपद (जो 17 मई 2026 तक रहेगा) नक्षत्र का स्वामी: शनि (नक्षत्राधिपति नियम अनुसार) शनि की वर्तमान राशि: मीन (Pisces) शनि अनुशासन, कर्म, न्याय, धैर्य और दीर्घकालिक परिणामों का प्रतीक है, जबकि उत्तराभाद्रपद आत्मिक जागरण, स्थिरता, गहराई एवं आध्यात्मिकता से जुड़ा है। यह संयोजन आत्मचिंतन, कर्मिक शुद्धि और जीवन के पुनर्गठन को प्रोत्साहित करता ह...
बुरी नजर क्यों लगती है, कैसे कोई बर्बाद हो जाता है, कैसे हम अपने आप को बचा सकते हैं, कैसे अपने व्यापार को बचाए, कैसे अपने परिवार को बचाए बुरी नजर से.
बुरी नजर के सम्बन्ध मे बहुत से email प्राप्त होने के बाद मे ये लेख लिख रहा हूँ जिससे की पाठको को इसकी जानकारी हो और सभी एक सुरक्षित जीवन जी सके. मुझे जो अनुभव हुआ वो लिख रहे है. इस लेख को सरल भाषा मे लिखा जा रहा है जिससे की सभी इसे समझ सके.
![]() |
| Najar Kyu Lagti Hai Janiye Hindi Mai |
हमने ये देखा है अक्सर की जब की कोई महत्त्वपूर्ण आयोजन घर मे होता है तो घर के कोई बुजुर्ग कुछ वास्तु लेके घुमा के बहार फेक देते हैं, कुछ लोग जला देते हैं कुछ काट करके फेकते हैं आदि. ये बरसो से प्रचलित टोटके है जिनसे की बुरी नजर को हटाया जाता है और अपने परिवार को सुरक्षित रखा जाता है.
हम जलनेवाले लोगो के अस्तित्व को नकार नहीं सकते हैं, हम बुरी शक्तियों के अस्तित्व को भी नहीं नकार सकते हैं. मेरे अनुभव के अनुसार ऐसे बहुत लोग है जिनके पास जन्म से ही बहुत सी शक्तियां होती है. वो किसी को भी अपनी सोच और नजर से बर्बाद कर सकते है. कुछ लोगो को इस बारे मे पता होता है और कुछ को नहीं. कुछ ऐसे लोग जिनका दिमाग भी नकारात्मक होता है, किसी को भी बढ़ते हुए नहीं देख सकते हैं और इसिलिये कुछ न कुछ समस्या उत्पन्न करते रहते हैं अपने विचारो और निगाह से.
ऐसी प्रभाव को हम “बुरी नजर ” कहते हैं. ऐसे लोग जब किसी को बुरी नजर से देखते हैं या फिर टोक देते हैं तो जीवन मे समस्याएं उत्पन्न होने लगती है. अतः इनसे बचना जरुरी है.
ऐसी प्रभाव को हम “बुरी नजर ” कहते हैं. ऐसे लोग जब किसी को बुरी नजर से देखते हैं या फिर टोक देते हैं तो जीवन मे समस्याएं उत्पन्न होने लगती है. अतः इनसे बचना जरुरी है.
हमने ये भी देखा है की :
- कुछ लोग घर बनने की जगह पर खतरनाक चेहरा लगा देते हैं.
- कुछ लोग घर के ऊपर काला मटका टांग देते हैं.
- कुछ लोग सांप का फोटो भी लगते हैं.
- कुछ लोग निम्बू और मिर्ची का प्रयोग करते हैं.
- ये सभी नकारात्मक ऊर्जा को रोकने के लिए काम मे आती है बरसो से.
आइये अब जानते हैं की कौन लोग बहुत आसानी से बुरी नजर के प्रभाव मे आ जाते हैं:
- जिनका गण राक्षस होता है कुंडली मे .
- जिनका लग्न कमजोर होता है.
- जिनके कुंडली मे ग्रहण योग होता है.
- जिनके कुंडली में राहू और केतु ख़राब होते हैं.
- जिनके कुंडली मे ख़राब ग्रह बहुत शक्तिशाली होते हैं आदि.
अतः अगर ग्रहों की स्थिति कुंडली मे ठीक नहीं है तो भी व्यक्ति बहुत आसानी से बुरी नजर से पीड़ित हो जाता है. बहुत लोगो को लगता है की किसी ने काला जादू कर दिया है पर ऐसा वास्तव मे नहीं होता है.
आइये अब जानते हैं बुरी नजर के कुछ प्रभाव:
बुरी नजर क्यों लगती है, कैसे कोई बर्बाद हो जाता है, कैसे हम अपने आप को बचा सकते हैं, कैसे अपने व्यापार को बचाए, कैसे अपने परिवार को बचाए बुरी नजर से.- हँसते खेलते जोड़ो के बीच मे अचानक से लड़ाई शुरू हो जाती है.
- व्यपार मे हानि होना शुरू हो जाती है.
- परिवार के लोग बीमार होने लगते हैं.
- दुर्घटनाओं से परिवार मे परेशानी आने लगती है.
- प्रेम जीवन अचनक से ख़त्म हो जाता है.
- संबंधो मे भी समस्याएं पैदा हो जाती है.
- कामकाजी जीवन मे भी समस्याएं पैदा हो जाती है और व्यक्ति कई बार नौकरी भी छोड़ देता है.
- कुछ बच्चे और बड़े भी दूध या खाना छोड़ देते हैं अचानक से नजर के कारण .
- ऐसे बहुत से खतरनाक परिणाम हो सकते हैं बुरी नजर के अतः इससे बचाव जरुरी है.
पढ़िए काला जादू कैसे ख़त्म करे?
बुरी नजर क्यों लगती है, कैसे कोई बर्बाद हो जाता है, कैसे हम अपने आप को बचा सकते हैं, Reasons of evil eye effects and solutions in english, कैसे अपने व्यापार को बचाए, कैसे अपने परिवार को बचाए बुरी नजर से.
आइये कुछ आसान तरीके जानते हैं बुरी नजर से बचाव के :
- ज्यादा दिखावा ना करे.
- अपने सफलता के बारे मे ज्यादा बात नहीं करना चाहिए.
- अगर खाने के समय कोई आ जाए तो उन्हें भी जरुर खिलाना चाहिए.
- रोज खाने मे से गाय, कुत्ते आदि के लिए भी एक भाग निकलना चाहिए.
- अच्छे और अनुभवी ज्योतिष से सलाह ले के अच्छा यन्त्र प्रवेश द्वार पर लगाना चाहिए.
- समय समय पर निम्बू से उतरा करते रहना चाहिए.
- पवित्र जल का छिडकाव समय समय पर पुरे घर और सदस्यों पर करते रहना चाहिए.
- हनुमानजी के मंदिर से सिन्दूर ला के उससे स्वस्तिक बनाना चाहिए प्रवेश द्वार पर.
- अच्छे ज्योतिष से कुंडली दिख्वाके ख़राब ग्रहों के उपाय जानना चाहिए.
बुरी नजर का प्रभाव बहुत घातक होता है अतः इससे बचाव के उपाय जरुर करे. रोज प्रार्थना करे और सकारात्मक उर्जा का आशीर्वाद ले.
बुरी नजर क्यों लगती है, कैसे कोई बर्बाद हो जाता है, कैसे हम अपने आप को बचा सकते हैं, Reasons of evil eye effects and solutions in english, कैसे अपने व्यापार को बचाए, कैसे अपने परिवार को बचाए बुरी नजर से.

Comments
Post a Comment