November 2025 Grah Gochar, कौन से ग्रह बदलेंगे राशि नवम्बर महीने में, किन राशियों को मिलेगा फायदा, November Masik Rashifal, नवम्बर में ग्रह गोचर, planetary transits in November 2025. नवंबर 2025 का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्यूंकि इस महीने देव उठनी ग्यारस है, चातुर्मास की समाप्ति होगी, विवाह के महुरत शुरू हो जायेंगे, कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया| Vedic jyotish के अनुसार एक निश्चित समय में हर ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं जिसे की गोचर कहा जाता है, ग्रहों के बदलाव के कारण लोगो के जीवन, वातावरण, व्यापार आदि में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं | November 2025 Grah Gochar: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवम्बर में बहुत से ग्रह राशी बदलेंगे साथ ही कुछ ग्रहों की चाल भी बदलेगी जिसके कारण जन जीवन में, मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे | ज्योतिष अनुसार नवंबर 2025 की कुछ ख़ास बातें : इस साल नवम्बर का महीना देवउठनी ग्यारस से शुरू होगा | अंग्रजी केलेंडर के हिसाब से ये 2025 का ग्यारहवां महीना है | गोचर कुंडली में 5 ग्रहों की स्थिति में बड़े बदलाव होंगे जिसका असर हमे सभी तरफ देख...
लव हारमोंस का रहस्य, क्या होता है लव हारमोंस, जानिए लव हार्मोन्स के फायदे, कैसे स्वस्थ्य को प्रभावित करता है ये हार्मोन.
ये काफी दिलचस्प विषय है क्यूंकि हम बहुत सी बातो के गहराई को नहीं जानते हैं परन्तु उसके पीछे विज्ञान होता है. एक ऐसा विशेष हार्मोन है जो की बच्चे के जन्म के समय पैदा होता है, जब बछा दूध पीता है तब पैदा होता है, जब कुशी होती है , जब शांति होती है मन मे तब पैदा होता है. ये हार्मोन प्रेम और प्रेमियों से भी जुड़ा है.
जी हाँ ! जब हम किसी से प्रेम करते हैं और उसके साथ ख़ुशी महसूस करते हैं तब भी ये हार्मोन जन्म लेता है.
इस विशेष हार्मोन का नाम है “ऑक्सीटोसिन” जो की जिम्मेदार है स्वस्थ दिमाग और शारीर के लिये. इसका सम्बन्ध भावनाओं से है, निकटता से है आदि.
शोध ये भी बताते हैं की इस हार्मोन का जन्म पारस्परिक शारीरिक सम्बन्ध बनाने के समय भी होता है. परन्तु सिर्फ ऐसा ही नहीं है. महिलाए जब बच्चे को जन्म देती है, जब बच्चे को दूध पिलाती है तब भी ये हार्मोन पैदा होता है.
शोध ये भी बताता है की ऑक्सीटोसिन हार्मोन शारीर के अन्दर मेटाबोलिक क्रिया कलापों के लिए भी बहुत सहायक है. भूख और कैलोरी को भी ये नियंत्रित करती है जिससे की मोटापा से भी बचाती है. Read in english aboutSecret of Love hormones in english.
![]() |
| Love Harmones Ka Rahasya In Hindi |
शोध ये भी बताता है की ऑक्सीटोसिन हार्मोन शारीर के अन्दर मेटाबोलिक क्रिया कलापों के लिए भी बहुत सहायक है. भूख और कैलोरी को भी ये नियंत्रित करती है जिससे की मोटापा से भी बचाती है. Read in english aboutSecret of Love hormones in english.
आइये अब जानते है कुछ विशेष बाते लव हार्मोन के सम्बन्ध मे :
इसे कोई भी बिना इच्छा के सेक्स करके नहीं पा सकता है. इसका सम्बन्ध वास्तविक भावनाओं से है. अगर वाकई मे किसी को स्वस्थ शारीर और मन चाहिए तो सही मायने मे प्रेम को समझना चाहिए और करना चाहिए. पढ़िए प्रेम मे सफलता के लिए कौन सी पूजा करे
- प्रेम जीवन का सार है.
- प्रेम जीने के लिए प्रेरित करता है.
- ये ऐसी भावनाए पैदा करता है जिससे की हम दुसरो की देखभाल करते हैं.
- तो जी लिजिये प्रेम के साथ जीवन को, ऑक्सीटोसिन हारमोंस के साथ.
![]() |
| पायें प्रेम समस्या का समाधान |
लव हारमोंस का रहस्य, क्या होता है लव हारमोंस, जानिए लव हार्मोन्स के फायदे, कैसे स्वस्थ्य को प्रभावित करता है ये हार्मोन.


Comments
Post a Comment