मोक्षदा एकादशी का महत्त्व हिंदी ज्योतिष में, क्या फायदे होते हैं जानिए, क्यों करे mokshda ekadashi ka vrat, व्रत और आसान पूजा विधि. एकादशी तिथि ११ दिसम्बर बुधवार को तडके लगभग ३:४४ AM पे शुरू होगी और १२ दिसम्बर गुरुवार को रात्री में ही लगभग १:१० AMतक रहेगी अतः उदय तिथि के अनुसार इस साल मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर 2024 को रखा जाएगा। अगर कुंडली में पितृ दोष है या फिर स्वप्न में पितरो के दर्शन हो रहे हैं, या फिर जीवन में बार बार रूकावटो के कारण समस्याएं आ रही है तो मोक्षदा एकादशी के दिन व्रत रखके पूजन करने से बहुत लाभ होते हैं. Mokshda Ekadashi ka Mahattw in Hindi ऐसी मान्यता है की इस व्रत के पुण्य से पितरो के लिए मोक्ष का रास्ता खुल जाता है और जीवन से पितृ दोष के कारन जो समस्याएं आ रही हो वो भी हट जाती है. इस दिन श्रद्धा और भक्ति से विष्णु आराधना करने से पापो से मुक्ति मिलती है. ऐसी मान्यता है की मोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi) के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण के मुख से श्रीमदभगवद् गीता (Shrimad Bhagwat Geeta) का जन्म हुआ था. इसीलिए मोक्षदा एकादशी के दिन ...
कैसे पहुचे उज्जैन, उज्जैन पहुचने के लिए मार्गदर्शन हिंदी मे, बस द्वारा उज्जैन, ट्रेन द्वारा उज्जैन, अवंतिका शहर मे कहा रहे.
ujjain kaise pahuche |
अगर आप उज्जैन आना चाहते हैं और यहाँ के दिव्य वातावरण का लाभ लेना चाहते हैं, अगर आप सिंहस्थ मे यहाँ आना चाहते हैं और यहाँ के कार्यक्रमों मे भाग लेना चाहते है तो ये लेख आपकी मदद करेगा. इन जानकारियों से आप अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं.
- अगर आप वायु मार्ग से उज्जैन आना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इंदौर आना होगा जो की मात्र 60 किलोमीटर की दूरी पर है उज्जैन से. वहा से आप टैक्सी लेके आसानी से उज्जैन आ सकते हैं.
- अगर आप ट्रेन की यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत आसान है क्यूंकि उज्जैन एक जंक्शन है और हर बड़े शहर से यहाँ सीधे ट्रेने आती है. जैसे की मुंबई, दिल्ली, जबलपुर, चेन्नई, जम्मू, गोरखपुर, अहमदाबाद, बरोदा, पुणे, बिलासपुर, हरिद्वार, देहरादून आदि. और समय समय पर हॉलिडे एक्सप्रेस भी चलाई जाती है.
- सिंहस्थ पर तो विशेष ट्रेने चलती है जिससे की लोग आसानी से यहाँ आ सके.
- अगर आप अपने खुद के वाहन से उज्जैन आना चाहते हैं तो कोई दिक्कत की बात नहीं है, सड़के अच्छी है, हाइवेज भी एक दुसरे से जुड़े है जिससे की आप अपनी यात्रा सुगमता से कर सकते हैं.
- आप विडिओ कोच बस द्वारा आना चाहते हैं तो सभी बड़े बड़े शहरो से सीधे बस आती है उज्जैन |
- एक नानाखेडा मे है और
- दूसरा देवास गेट है
उज्जैन मे कहा रहे ?
कैसे पहुचे उज्जैन, उज्जैन पहुचने के लिए मार्गदर्शन हिंदी मे, बस द्वारा उज्जैन, ट्रेन द्वारा उज्जैन, अवंतिका शहर मे कहा रहे.कैसे पहुचे उज्जैन, उज्जैन पहुचने के लिए मार्गदर्शन हिंदी मे, बस द्वारा उज्जैन, ट्रेन द्वारा उज्जैन, अवंतिका शहर मे कहा रहे.
रहने की यहाँ कोई परेशानी नहीं है, इस समय उज्जैन मे अनेक नई होटल , धर्मशालाए, लोज आदि बन गए है. आपके बजट के हिसाब से आप यहाँ पर रह सकते हैं.
- अगर आप महाकाल मंदिर के आस पास रहना चाहते हैं तो भी आप आसानी से रह सकते हैं, अनेको होटल और लोज यहाँ आस पास है जिनको आप खुद ही ढून्ढ सकते हैं.
- उज्जैन के बहार भी अनेक होटल बन गए है जो की सर्वसुविधा युक्त है. इंदौर रोड, चिंतामन रोड, अगर रोड मे आपको होटल मिल जायेंगे.
- सिंहस्थ मे तो हर समाज के अपने आश्रम बन रहे है जहा पर भक्तगण आकर ठहर भी सकते हैं और भोजन , भजन आदि कर सकते हैं.
और सम्बंधित लेख पढ़े.:
महाकाल क्षेत्र के अन्दर के रहस्य
जानिए महाकाल के शहर उज्जैन को
कैसे पहुचे उज्जैन, उज्जैन पहुचने के लिए मार्गदर्शन हिंदी मे, बस द्वारा उज्जैन, ट्रेन द्वारा उज्जैन, अवंतिका शहर मे कहा रहे.
महाकाल क्षेत्र के अन्दर के रहस्य
जानिए महाकाल के शहर उज्जैन को
कैसे पहुचे उज्जैन, उज्जैन पहुचने के लिए मार्गदर्शन हिंदी मे, बस द्वारा उज्जैन, ट्रेन द्वारा उज्जैन, अवंतिका शहर मे कहा रहे.
Comments
Post a Comment