महाकाल क्षेत्र के रहस्य, महाकाल के दर्शन करे लाइव , भस्म आरती की बुकिंग कैसे करे.
विश्व प्रसिद्द महाकालेश्वर शिवलिंग मौजूद है उज्जैन मे. ये एक दिव्य मंदिर है और इस मंदिर क्षेत्र मे और भी शक्तिशाली स्थल मौजूद है जिनका अपना महत्त्व है.
![]() |
mahakaleshwar shetra |
इस लेख मे हम महाकाल क्षेत्र के अन्दर के रहस्य को जानेंगे.
- महाकाल शिवलिंग गर्भ गृह मे स्थित है, इसके ऊपर के मंजिल मे “ओमकारेश्वर” शिवलिंग मौजूद है, और इसके उपरी मंजिल मे “नागचंद्रेश्वर” का मंदिर मौजूद है, इस मंदिर की खासियत ये है की ये सिर्फ वर्ष मे एक बार खुलता है वो दिन है नागपंचमी का. इस मंदिर मे सफ़ेद नाग का दर्शन भी कुछ भक्त गण कर चुके है.
- महाकाल मंदिर क्षेत्र मे जूना महाकाल का मंदिर भी है, पहले महाकाल की पूजा यही होती थी.
- यहाँ पर सप्त ऋषि गण का मंदिर भी मौजूद है.
- जूना महाकाल के सामने एक प्रसिद्द हनुमान जी का मंदिर भी है.
- हनुमान मंदिर के पीछे गणेशपुरी के नित्यानंद बाबा का मंदिर भी बना हुआ है.
- महाकाल मे विशाब चबूतरा है जहा पर नवग्रह का मंदिर भी है.
- यही पर एक प्रसिद्द गणेश मंदिर भी है.
- राम मंदिर भी बना हुआ है जहा पूजा आराधना होती रहती है.
- महाकाल मे एक पवित्र कुंड भी है जिसके जल से रोज महाकाल का अभिषेक किया जाता है.
- महाकाल की रोज भस्म आरती होती है ब्रह्म महुरत मे जिसके लिए विशेष पास दिए जाते हैं, पहले से बुकिंग करनी पड़ती है.
महाकाल क्षेत्र के रहस्य, महाकाल के दर्शन करे लाइव , भस्म आरती की बुकिंग कैसे करे.
Comments
Post a Comment