Bhoothnath Ashtkam Lyrics With Hindi Meanings, भूतनाथ अष्टकम ke fayde, Shiv pooja Mantra, daily shiva puja mantra. Bhoothnath Ashtkam: भूतनाथ अष्टकम की रचना श्री कृष्ण दास जी ने की है। "Bhootnath Ashtkam" पारंपरिक रूप से शिव के ताण्डव, संहार, करुणा और उनकी भस्म-लेपित, अघोर रूप की उपासना के लिए पढ़ा जाता है। भूतनाथ का अर्थ है––समस्त भूत-प्रेत, गणों तथा सभी प्राणियों के स्वामी। यह अष्टक शिव के अघोर, ताण्डवमय, निर्भय और भस्म-लेपित स्वरूप का गहन वर्णन करता है। इसके पाठ से साधक के भीतर निडरता, आंतरिक शक्ति और मानसिक स्थिरता का विकास होता है। शिव के संहार और नृत्य स्वरूप का ध्यान मन में वैराग्य, अनित्यत्व का बोध और जीवन के गूढ़ तत्त्वों की समझ पैदा करता है। Bhoothnath Ashtkam Lyrics With Hindi Meanings Listen On YouTube Lyrics Of Bhootnath Ashtkam in Sanskrit: शिव शिव शक्तिनाथं संहारं शं स्वरूपम् नव नव नित्यनृत्यं ताण्डवं तं तन्नादम् घन घन घूर्णिमेघं घंघोरं घंन्निनादम् भज भज भस्मलेपं भजामि भूतनाथम् ||1|| कळकळकाळरूपं कल्लोळंकंकराळम् डम डम डमनादं डम्बुरुं डंकनादम् सम सम शक्तग्र...
आइये जानते है किस प्रकार बेंगनी रंग जीवन को प्रभावित करता है, ज्योतिष और बेंगनी रंग.
अगर बेंगनी रंग आपका ख़ास रंग है तो इसका अर्थ ये है की आपका व्यक्तित्त्व थोडा रहस्यमई है. ये भी एक सच्चाई है की आपको किसी विषय का गहरा ज्ञान है और आप लोगो की मदद के लिए भी तैयार रहते हैं. बेंगनी रंग आपको स्वतंत्र व्यक्तित्त्व प्रदान करता है और किसी भी प्रकार का बंधन आपको परेशान कर सकता है.
इस रंग के कारण आप थोड़े अंतर्मुखी भी है अतः किसी से आप जल्दी खुलते नहीं है. लोगो के लिए भी आपके विस्वास को जीतना मुश्किल है. आपके व्यक्तित्त्व कुछ ख़ास बात लिए हुए है, आपके विचार थोड़े अलग है, आपके तर्क भी कुछ अलग हटके है. इसी कारण लोगो के लिए आपको समझना मुश्किल होता है.
बेंगनी रंग आपको रणनिति बनाने की योग्यता भी देता है इसी कारण अगर आप प्रबंधन के कार्यो मे सफल होते हैं. ज्यादा अपेक्षा रखना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है.
बेंगनी रंग आपको बन्धनों से मुक्त रहने के लिए प्रेरित करता है और आप उन लोगो को पसंद भी करते है जो की मुक्त है बन्धनों से और जिनके विचार साफ है.कुछ लोग आपको स्वार्थी भी बुलाते है आपके व्यतित्त्व को देखके .
आपको सपनो की दुनिया मे रहना भी पसंद है और आप अपने सपनो को महत्त्व भी देते हैं. आपके पास एक ऐसी शक्ति है की आप किसी भी घतना की कल्पना आसानी से कर सकते हैं. अन्तः प्रेरणा से आपको बहुत लाभ होता है.
बेंगनी रंग आपके दिमाग और शारीर को उर्जा से भरता है इसी कारन आप किसी भी कार्य को आसानी से कर लेते हैं.
इस रंग के कारण आप थोड़े अंतर्मुखी भी है अतः किसी से आप जल्दी खुलते नहीं है. लोगो के लिए भी आपके विस्वास को जीतना मुश्किल है. आपके व्यक्तित्त्व कुछ ख़ास बात लिए हुए है, आपके विचार थोड़े अलग है, आपके तर्क भी कुछ अलग हटके है. इसी कारण लोगो के लिए आपको समझना मुश्किल होता है.
बेंगनी रंग आपको रणनिति बनाने की योग्यता भी देता है इसी कारण अगर आप प्रबंधन के कार्यो मे सफल होते हैं. ज्यादा अपेक्षा रखना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है.
बेंगनी रंग आपको बन्धनों से मुक्त रहने के लिए प्रेरित करता है और आप उन लोगो को पसंद भी करते है जो की मुक्त है बन्धनों से और जिनके विचार साफ है.कुछ लोग आपको स्वार्थी भी बुलाते है आपके व्यतित्त्व को देखके .
आपको सपनो की दुनिया मे रहना भी पसंद है और आप अपने सपनो को महत्त्व भी देते हैं. आपके पास एक ऐसी शक्ति है की आप किसी भी घतना की कल्पना आसानी से कर सकते हैं. अन्तः प्रेरणा से आपको बहुत लाभ होता है.
बेंगनी रंग आपके दिमाग और शारीर को उर्जा से भरता है इसी कारन आप किसी भी कार्य को आसानी से कर लेते हैं.
अतः हम कह सकते हैं की बेंगनी रंग आपको अध्यात्मिक बनता है, रचनात्मक बनता है, उन्मुक्त बनता है. बेंगनी रंग आपको ऐसी शक्ति देता है की आप अपने भावनाओं को सयामीत तरीके से प्रयोग कर सकते हैं. आपके मन मे दया की भावना है और लोगो की मदद भी करना चाहते हैं. आपके पास एक विशेष प्रकार की सम्मोहन शक्ति है जिससे की आप लोगो को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं.
Comments
Post a Comment