Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

July Ka Grah Gochar

July 2025 Grah Gochar, कौन से ग्रह बदलेंगे राशि जुलाई महीने में, किन राशियों को मिलेगा फायदा, july prediction, जुलाई में कब कौन सा ग्रह करेगा गोचर, planetary transits in july 2025. July 2025 Grah Gochar:  गोचर कुंडली में ग्रहो का राशि परिवर्तन बहुत ही रोचक घटना है जिसके कारण बाजार में, व्यक्तिगत जीवन में, राजनीती में, मौसम में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं |  वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, गरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु एक निश्चित अवधि में निरंतर राशि बदलते रहते हैं | प्रत्येक ग्रह की चाल अलग अलग होती है जैसे चंद्रमा, सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र बहुत जल्दी जल्दी राशि बदलते हैं जबकि बृहस्पति, शनि, राहु और केतु को राशि बदलने में सबसे ज्यादा समय लगता है |  इस ज्योतिषीय लेख में हम जानेंगे की July 2025 में कौन से ग्रह बदलेंगे राशि, कौन से शुभ और अशुभ योग का निर्माण होगा और क्या प्रभाव होगा 12 राशियों पर |  July Ka Grah Gochar Watch On YouTube आइये अब जानते हैं की July 2025 में कौन से ग्रह बदलेंगे राशि (July 2025 Grah Gochar): जुलाई 2025 में बड़े ...

Achhe Mehmaan Banne Ke Liye Rakhe In Baato Ka Dhyan

Ache mehmaan banne liye rakhe in baato ka dhyan, आचार का रखे ध्यान मेहमान बनने से पहले, ज्योतिष सलाह सफल यात्रा हेतु.

वास्तव में देखा जाए तो कहीं जाना आसान है परन्तु एक अच्छा मेहमान बनना बहुत मुश्किल है, अतः कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए जिससे की लोग आपको याद रखे और समाज में आपकी एक अलग छवि बने. ये सिर्फ व्यवहार होता है की लोग हमे याद करते हैं, व्यवहार द्वारा हम किसी के दिल में राज कर सकते हैं और शुभकामनाये भी प्राप्त कर सकते हैं.

mehman banne ke upay in hindi jyotish
kaise bane achhe mehman
एक कड़वा सच ये है की कुछ लोग मेहमानों के नाम से ही घबराते हैं उसका कारण है उनके कुछ कडवे अनुभव. कुछ मेहमान तो समय को यादगार बना जाते हैं और लोग उन्हें जाने नहीं देना चाहते पर कुछ लोग जब आते हैं तो उनके साथ आती है कई मुसीबतें जिन्हें सहन करना असंभव सा हो जाता है और परिणाम होता है संबंधो में खटास. 

आइये जानते हैं मेहमान कौन होता है?

मेहमान वो है जो कुछ दिनों के लिए कही पर किसी के पास रहने जाता है किसी विशेष कारण से. वो कारण व्यक्तिगत भी हो सकता है, सामाजिक भी हो सकता है और ऑफिसियल भी हो सकता है. 

जब भी मेहमान बनने जाएँ तो ध्यान रखिये कुछ बातो का:

  1. ध्यान रखे की सभी का अपना कुछ ख़ास समय होता है और उसे आप सम्मान दे. कभी किसी के एकांत समय में उसे मत छेड़िए.
  2. जब भी कही जाएँ तो घर के सदस्यों के लिए उनके हिसाब से तोहफे जरुर ले जाएँ. इससे आपको भी अच्छा लगेगा और उनको भी. इससे प्रेम और बढ़ेगा 
  3. दुसरो के घर जाके किसी की टांग मत खींचिए. इससे वातावरण ख़राब होता है और अनजाने में हमारा प्रभाव भी नकारात्मक पड़ता है लोगो पर. 
  4. कभी किसी की निंदा न करे, किसी को गाली न दें दुसरो के यहाँ जा कर. शब्दों का इस्तेमाल सही करे , इससे आपको बहुत लाभ होगा.
  5. अपने बच्चो को व्यवहार करना सिखाये, बच्चे अपने हिसाब से चलते हैं परन्तु दुसरो के यहाँ जाके कुछ करना समस्या पैदा कर सकता है , जैसे कोई तोड़फोड़ न हो बच्चो से इस बात का ध्यान रखें, बच्चे लड़ाई झगड़ा न करे इस बात का ध्यान रखे, दुसरे के घर चीजो को न छेड़े इस बात का ध्यान रखे आदि, हमारे कारण किसी को परेशानी न हो इस बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए अन्यथा सम्बन्ध ख़राब होते देर नहीं लगती है.
  6. अगर ज्यादा लोग किसी के यहाँ जाएँ तो रसोई में भी मदद करना चाहिए अन्यथा घर की महिलायें आपको समय नहीं दे पाएंगी.
  7. कही आप जा रहे हो तो समय का भी ध्यान रखे जैसे खाने के समय न जाएँ, बच्चो की परीक्षा के समय न जाएँ आदि. जाने ले पहले फ़ोन पर बात कर लें.
  8. किसी के जीवन मै दखलंदाजी न करे. वास्तव में हर घर लोग अपने हिसाब से जीवन जीने के आदि होते हैं अतः उनके जीवन में कोई दखल अन्दाजी न हो इस बात का ध्यान रखें .
  9. किसी के यहाँ ज्यादा दिन तक न रहें , इससे भी रिश्तो  में खटास आती हैं.
  10. वापस आने से पहले घर के सभी सदस्यों का आभार करना चाहिए , हो सके तो आने के समय भी कुछ उपहारों से उनका आभार व्यक्त करें और उन्हें भी आपके घर आने का न्योता जरुर दे. 

आइये अब जानते हैं कुछ ज्योतिषीय उपायों को यात्रा को सफल बनाने के लिए :

  • यात्रा में जाने से पहले गणेश पूजा जरुर करे.
  • अगर आप अपनी गाडी से जा रहे हैं लम्बी यात्रा पर तो नारियल फोड़ के फिर जाएँ. 
  • अगर रास्ते में कोई पवित्र नदी आती हो तो उसमे नारियल, फुल और दक्षिणा अर्पित करना चाहिए.
  • अगर व्यापार के लिए यात्रा पर जा रहे हो तो गणेश पूजा के बाद उनको चढ़ाए फूल में से एक फूल उठा के रख लेना चाहिए. 
  • गाडी में दुर्घटना नाशक यन्त्र लगाना चाहिए.
Ache mehmaan banne liye rakhe in baato ka dhyan, आचार का रखे ध्यान मेहमान बनने से पहले, ज्योतिष सलाह सफल यात्रा हेतु.

Comments

Popular posts from this blog

Kuldevi Strotram Lyrics

Kuldevi Strotram Lyrics, कुलदेवी स्त्रोत्रम पाठ के फायदे, कुलदेवी का आशीर्वाद कैसे प्राप्त करें, कुलदेवी को प्रसन्न करने का शक्तिशाली उपाय | हिन्दुओं में कुलदेवी या कुलदेवता किसी भी परिवार के मुख्य देवी या देवता के रूप में पूजे जाते हैं और ये उस परिवार के मुख्य रक्षक भी होते हैं | किसी भी विशेष कार्य को करने से पहले कुलदेवी या कुलदेवता को पूजने की मान्यता है |  आज के समय में बहुत से परिवारों को उनके कुलदेवी या कुलदेवता का पता नहीं होता है अतः ऐसे में चिंता की बात नहीं है| कुलदेवी स्त्रोत्रम का पाठ करके और सुनके हम अपने कुलदेवी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं |  Kuldevi Strotram Lyrics सुनिए YouTube में कुलदेवी स्त्रोत्रम  Lyrics of Kuldevi Strotram:  ॐ नमस्ते श्री  शिवाय  कुलाराध्या कुलेश्वरी।   कुलसंरक्षणी माता कौलिक ज्ञान प्रकाशीनी।।1   वन्दे श्री कुल पूज्या त्वाम् कुलाम्बा कुलरक्षिणी।   वेदमाता जगन्माता लोक माता हितैषिणी।।2   आदि शक्ति समुद्भूता त्वया ही कुल स्वामिनी।   विश्ववंद्यां महाघोरां त्राहिमाम् शरणागत:।।3   त्रैलोक...

Bank Account kab khole jyotish anusar

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बैंक खाता कब खोलें, बैंक खाता खोलने के लिए सबसे अच्छा दिन चुनकर सौभाग्य कैसे बढ़ाएं,  when to open bank account as per astrology ,  ज्योतिष के अनुसार बैंक खाता खोलने का शुभ दिन, नक्षत्र और समय, ज्योतिष के अनुसार बचत कैसे बढ़ाएं? बैंक खाता खोलने का निर्णय एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है और इसलिए इसे खोलने के लिए सबसे अच्छा दिन, सर्वश्रेष्ठ नक्षत्र, सर्वश्रेष्ठ महुरत चुनना अच्छा होता है । शुभ समय पर खोला गया बैंक खाता व्यक्ति को आसानी से संपन्न बना देता है |  बिना प्रयास के सफलता नहीं मिलती है अतः अगर हमे सफल होना है ,धनाढ्य बनना है, अमीर बनना है तो हमे सभी तरफ से प्रयास करना होगा, हमे स्मार्ट तरीके से काम करना होगा |  प्रत्येक व्यवसाय या कार्य में बैंक खाता आवश्यक है। चाहे आप एक कर्मचारी या उद्यमी हों चाहे आप एक व्यवसायी हों या एक गैर-कामकाजी व्यक्ति, बैंक खाता आमतौर पर हर एक के पास होता है। बैंक खाता हर एक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम इस पर अपनी बचत रखते हैं, यह इसीलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रत्येक लेनदेन बैंक खाते के माध्यम...

Mahakal Kawacham || महाकाल कवच

महाकाल कवच के बोल, महाकाल कवचम के क्या फायदे हैं। Mahakal Kavacham || Mahakaal Kavach || महाकाल कवच || इस लेख में अति गोपनीय, दुर्लभ, शक्तिशाली कवच के बारे में बता रहे हैं जिसे की विश्वमंगल कवच भी कहते हैं। कवच शब्द का शाब्दिक अर्थ है सुरक्षा करने वाला | जिस प्रकार एक योद्धा युद्ध में जाने से पहले ढाल या कवच धारण करता है, उसी प्रकार रोज हमारे जीवन में नकारात्मक्क शक्तियों से सुरक्षा के लिए महाकाल कवच ढाल बना देता है | जब भी कवच का पाठ किया जाता है तो देविक शक्ति दिन भर हमारी रक्षा करती है |  कवच के पाठ करने वाले को अनैतिक कार्यो से बचना चाहिए, मांसाहार नहीं करना चाहिए, किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं करना चाहिए | Mahakal Kavach का विवरण रुद्रयामल तंत्र में दिया गया है और ये अमोघ रक्षा कवच है | Mahakal Kawacham || महाकाल कवच  किसी भी प्रकार के रोग, शोक, परेशानी आदि से छुटकारा दिला सकता है महाकाल कवच का पाठ | इस शक्तिशाली कवच के पाठ से हम बुरी शक्तीयो से बच सकते हैं, भूत बाधा, प्रेत बाधा आदि से बच सकते हैं | बच्चे, बूढ़े, जवान सभी के लिए ये एक बहुत ही फायदेमंद है | बाबा महाकाल ...