February Grah Gochar 2026, february planetary transit 2026, कौन से ग्रह बदलेंगे राशि फ़रवरी 2026 में, Masik Rashifal 12 राशियों का, February horoscope 2026. February 2026 Grah Gochar : फरवरी 2026 में गोचर कुंडली में बहुत महत्त्वपूर्ण बदलाव होने वाले हैं जिसका असर हमे सभी तरफ देखने को मिलेगा | देश और दुनिया में राजनिति में, मौसम में, प्रेम जीवन में, कारोबार में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे | February 2026 mai kaun se grah badlenge rashi आइये जानते हैं की फ़रवरी 2026 में गोचर कुंडली में क्या बदलाव होंगे ?: 1 February ko Shukra Uday Honge . 3 फरवरी 2026 को बुध ग्रह का गोचर कुम्भ राशि में होगा. Check Rashifal 6 फ़रवरी को शुक्र कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य 13 फरवरी को कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. मंगल 23 फ़रवरी को कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे. 26 फरवरी 2026 को बुध वक्री होंगे और 21 मार्च 2026 तक वक्री रहेंगे इस माह 23 फ़रवरी से कुम्भ राशि में 5 ग्रहों की युति हो जायेगी. आइये ...
kartik mahina 2025, Kartik Mahine Mai Kya kare, laxmi prapti ke liye totke in hindi, dhan prapti ke liye prayog, kartik mahine ke liye pujaaye jo dilayengi safaltaa.
धन प्राप्ति और लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करने के लिए कार्तिक महिना सर्वोत्तम है. साधकगण विशेष पूजाओ द्वारा अपनी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं. इस लेख में आप जान पायेंगे कुछ ऐसे टोटके जिनके द्वारा आप जीवन को सफल बना सकते हैं.
Watch Details On YouTube
कार्तिक महीने में सफलता के लिए टोटके:
- अगर आप महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते है तो "श्रीं बीज" का जप सुबह और शाम को करना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है.
- रोज प्रातः और शाम को दीपक में लौंग डालके जलाएं और फिर "श्री सूक्त" का पाठ करे, इससे भी धन प्राप्ति के रास्ते खुलते हैं.
- एक तुलसी का पौधा लगाए और भक्ति से उनकी सेवा करे, इससे सुख, समृद्धि आती है परिवार में. आप तुलसी का पौधा दूसरों को उपहार में भी दे सकते हैं.
- एक विशेष मंत्र है “ॐ क्लीं कृष्णाय नमः ”. इस मंत्र की सतत साधना से सम्मोहन शक्ति की प्राप्ति होती है जिससे व्यक्ति इच्छित फल को प्राप्त कर सकता है. इसके लिए जरुरी है की पवित्र भावना से सतत साधना की जाए.
- अच्छे ज्योतिष को पत्रिका दिखा के विधिवत पुरे कार्तिक मास में दान धर्म करना चाहिए जिससे की पुण्य की प्राप्ति हो और जीवन सुखी हो.
- कार्तिक महीने में सिद्ध व्यापार वृद्धि यन्त्र की स्थापना भी शुभ रहता है.
- व्यापार स्थल और घर में सिद्ध श्री यन्त्र पारद का अगर स्थापित किया जाए तो बहुत लाभ होता है. इससे नकारात्मकता का नाश होता है और समृद्धि जीवन में आती है.
- अगर पूरे महीने घर के दरवाजे के दोनों तरफ चावल के आटे और हल्दी को मिलकर स्वस्तिक बनाया जाए और लक्ष्मी जी की पूजा की जाए तो धन प्राप्ति के रास्ते खुलते हैं.
- अगर आपको कर्ज से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो भगवान् कृष्ण का बंसी बजता हुआ फोटो जिसमे पीछे गाये चर रही है खरीद लीजिये शुभ मुहुर्त में और विधिवत पूजन करके दूकान या ऑफिस के प्रवेशद्वार के साइड में लगा दीजिये और देखिये चमत्कार दिखेगा.
- कार्तिक महीने में अपशब्दों का प्रयोग न करे, गलत भोजन न करे, स्त्रियों, बुजुर्गो का आदर करे , इससे भी आपको बहुत अच्छे बदलाव जीवन में महसूस होगा.
अतः जीवन को सफल बनाए कार्तिक महीने में अच्छी साधना करके, ये महिना साल में एक बार आता है तो इसे जाने मत दीजिये.
आज ही शुरू करे साधना और बनाए आपने जीवन को बेहतर और सफल. कृपा प्राप्त करे माँ लाक्स्मीजी का और वासुदेव का.
Kartik Mahine Mai Kya kare Safalta Ke liye, करवा चौथ का महत्त्व हिंदी में, laxmi prapti ke liye totke in hindi, dhan prapti ke liye prayog, कार्तिक पूर्णिमा का महत्त्व हिंदी में, kartik mahine ke liye pujaaye jo dilayengi safaltaa.

Comments
Post a Comment