2026 Ke Raja Aur Mantri Kaun Hai Kaisa Rahega Naya Saal, नए साल के राजा और मंत्री कौन है, वैदिक ज्योतिष के अनुसार भारत और विश्व पर प्रभाव. वैदिक ज्योतिष के अनुसार नए साल 2026 के राजा गुरु/बृहस्पति होंगे और मंत्री मंगल होंगे. संवत्सर रहेगा "रौद्र " जिसके स्वामी चन्द्रमा रहेंगे. 2026 Ke Raja Aur Mantri Kaun Hai Bharat Aur Vishva Par Prabhav आईये जानते हैं की नए साल के राजा कैसे चुने जाते हैं और उनका क्या प्रभाव रहेगा पूरे वर्ष भर ? हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को जो वार होता है उसके वारेश को राजा का पद मिलता है, वर्ष 2026 के राजा बृहस्पति (गुरु) होने से धर्म, शिक्षा, न्याय और नीति से जुड़े क्षेत्रों में सुधार की प्रवृत्ति देखी जा सकती है। समाज में आध्यात्मिकता, संस्कृति और नैतिक मूल्यों की ओर झुकाव बढ़ेगा। भारत में योग, आयुर्वेद, अनुसंधान और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का उभार होने की संभावना है। वहीं विश्व स्तर पर नैतिक नेतृत्व और ज्ञान आधारित नीतियों की चर्चा अधिक रहेगी। लेकिन धार्मिक मतभेद और वैचारिक टकराव भी समय-समय पर उभर सकते हैं। अध्या...
Dhan teras kya hai in hindi, kya kare dhan teras ke din, kaise kare pooja in hindi.
धन तेरस एक ऐसा त्यौहार जब लोगो में बहुत उत्साह देखा जाता है, बाजार में नई रौनक देखने को मिलती है, बच्चे और बड़े दोनों ही अपने अपने पसंद की चीजो को खरीदते हैं क्यूंकि ठीक 1 दिन बाद दिवाली आती है.
Dhan teras kya hai in hindi, kya kare dhan teras ke din, kaise kare pooja in hindi.
धन तेरस एक ऐसा त्यौहार जब लोगो में बहुत उत्साह देखा जाता है, बाजार में नई रौनक देखने को मिलती है, बच्चे और बड़े दोनों ही अपने अपने पसंद की चीजो को खरीदते हैं क्यूंकि ठीक 1 दिन बाद दिवाली आती है.
![]() |
| dhanteras |
भारत में कार्तिक महीने का बहुत महत्तव है क्यूंकि इस महीने बहुत ही बहुत से त्यौहार मनाये जाते हैं स्वास्थ्य , समृद्धि और शक्ति के लिए. इन्ही त्योहारों में से एक है धन तेरस जब सभी लोग खूब महालक्ष्मी के स्वागत के लिए सफाई और खरीददारी करते हैं. घर को सजाया जाता है, नए बर्तन ख़रीदे जाते हैं, सोना और चांदी खरीदने का भी विधान है.
जानिए २०२३ में धनतेरस कब है ?
धन तेरस के दिन व्यापारी बही खाता खरीदते हैं, सोने चांदी के सिक्के ख़रीदे जाते हैं, महिलाए आभूषण खरीदती है, बच्चे भी कहा पीछे रहते हैं , नए कपडे ख़रीदे जाते हैं, घर को फूलो से सजाया जाता है.
देखा जाए तो धन तेरस के दिन से अगले 5 दिनों तक त्योहारों को मनाया जाता है. क्यूंकि धन तेरस के दूसरे दिन नरक चौदस रहता है, उसके बाद दिवाली पूजा, फिर गोवेर्धन पूजा, फिर भाई दूज मनाई जाती है अर्थात सभी व्यस्त रहते हैं अपने परिवार के साथ.
धन तेरस के दिन धन के देवता कुबेर को पूजा जाता है, मृत्यु के देवता यमराज को पूजा जाता है और इसी के साथ माँ लक्ष्मी को भी प्रसन्न करने के प्रयत्न किये जाते है. सभी अपने अपने तरीके से इस दिन को मनाते हैं.
जानिए २०२३ में धनतेरस कब है ?
धन तेरस के दिन व्यापारी बही खाता खरीदते हैं, सोने चांदी के सिक्के ख़रीदे जाते हैं, महिलाए आभूषण खरीदती है, बच्चे भी कहा पीछे रहते हैं , नए कपडे ख़रीदे जाते हैं, घर को फूलो से सजाया जाता है.
देखा जाए तो धन तेरस के दिन से अगले 5 दिनों तक त्योहारों को मनाया जाता है. क्यूंकि धन तेरस के दूसरे दिन नरक चौदस रहता है, उसके बाद दिवाली पूजा, फिर गोवेर्धन पूजा, फिर भाई दूज मनाई जाती है अर्थात सभी व्यस्त रहते हैं अपने परिवार के साथ.
धन तेरस के दिन धन के देवता कुबेर को पूजा जाता है, मृत्यु के देवता यमराज को पूजा जाता है और इसी के साथ माँ लक्ष्मी को भी प्रसन्न करने के प्रयत्न किये जाते है. सभी अपने अपने तरीके से इस दिन को मनाते हैं.
आइये जानते हैं एक आसान तरीका धन तेरस को पूजा करने के लिए :
- इस दिन अच्छा हो अगर एक कलश स्थापित किया जाए जिसमे की सुपारी, सोने या चांदी का सिक्का, दुर्बा घास, हल्दी की गाठ , 9 रत्न डाला जाए , ऊपर एक चावल की प्लेट रखे और ऊपर एक नारियल स्थापित करे. अब इसकी पंचोपचार पूजा करे और स्वास्थय, सम्पन्नता के लिए प्रार्थना करे.
- शाम को यम स्त्रोत का पाठ करते हुए दीप दान करना चाहिए.
- इस दिन को श्री यन्त्र भी स्थापित करके पूजा की जाती है. श्री यन्त्र, सोना , चांदी, पारद या भोज पत्र का हो सकता है.
ये जरुर ध्यान रखना चाहिए की हमारी भावनाए शुद्ध हो, हम शुद्ध ह्रदय से देवता और देवी की पूजा करे जिससे की निश्चित ही शुभ फल की प्राप्ति होती है.
Dhan teras kya hai in hindi, kya kare dhan teras ke din, kaise kare pooja in hindi.

Comments
Post a Comment