surya grahan Date and time, 21 september 2025 surya grahan, कहाँ कहाँ दिखेगा सूर्य ग्रहण, जानिए ज्योतिषीय प्रभाव,surya grahan ke upay. Surya Grahan September 2025: इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा इस दिन सर्वपितृ अमावस्या भी है । यह आंशिक सूर्यग्रहण कुछ खास देशों में ही दिखाई देगा। भारत में ये सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा इसीलिए यहाँ सूतक मान्य नहीं होगा. 21 सितंबर के सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य को आंशिक रूप से ढक लेगा। ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रहण का समय किसी भी प्रकार की साधना के लिए सबसे श्रेष्ठ समय होता है अतः जो लोग मंत्र साधना, तंत्र साधना, कुंडलिनी साधना करते हैं उनके लिए सिद्धि प्राप्त करने का सुनहरा अवसर होगा | कब लगता है सूर्य ग्रहण ? जब पृथ्वी और सूर्य के बीच में चंद्रमा आ जाता है तब सूर्य का प्रकाश कुछ समय के लिए पृथ्वी पर नहीं पंहुच पाता है धरती पर अँधेरा छा जाता है | इसी को कहते हैं सूर्य ग्रहण | Surya Grahan 2025 Suraya grahan Mai Kya kare Jyotish Anusar क्या 21 September का सूर्य ग्रहण भा...
देवी मंत्रो द्वारा सफलता, सुख, सम्पन्नता, सुन्दरता के लिए मंत्र, दुर्गा मंत्रो द्वारा सफलता.
माँ दुर्गा जो की जगत माता हैं, जो की विश्व में शक्ति के रूप में विख्यात हैं, जिनके बिना शिव भी शव के सामान है, जो पुरे विश्व में व्याप्त है, उनकी पूजा से कुछ भी पाना संभव है. जरुरत है तो सिर्फ निष्ठा और सत्य के साथ साधना करने की.
इसमें कोई शक नहीं की माता सबका कल्याण करने में समर्थ है. इनकी पूजा विभिन्न रूपों में होती आई है . साधक विभिन्न प्रकार की सिद्धी के लिए इनके भिन्न भिन्न प्रकार के मंत्रो का जप करते हैं और माता सभी का कल्याण करती हैं.
इस लेख में हम कुछ ऐसे स्त्रोत देखेंगे जो की स्व कल्याण और जन कल्याण के लिए अति उपयोगी हैं. इनका स्तेमाल हमे बहुत लाभ देता आया है. दशको से लोग इन स्त्रोतों का पाठ करते आये हैं.
अगर आप सौदर्य चाहते हैं, अगर आप एक अच्छा व्यक्तित्व चाहते हैं, अगर आप एक सुखी और संपन्न जीवन चाहते हैं तो ये सब देवी पूजा से संभव है.
देवी अराधना में कुछ चीजो का ध्यान जरुर रखना चाहिए:
- आसन बिना साधना ना करे.
- शुद्धता जरुर बनाए रखे.
- मंत्र पर, देवी पर और खुद पर पूरा भरोसा रखे. थोडा भी अविश्वास आपकी मेहनत पर पानी फेर सकता है.
- साधना काल में गलत काम न करे, लोगो से गलत बात न करे, किसी का दिल न दुखाये.
- रोज दीपक जरुर जलाए और सामर्थ्य अनुसार भोग भी रखे.
- साधना की निरंतरता बनाए रखे.
आइये जानते है कुछ खास देवी के स्त्रोत जीवन को सुखमय बनाने के लिए :
सुन्दरता और नाम प्राप्त करने के लिए इसका पाठ फलदाई होगा :
विद्यावन्तं यशस्वन्तं लक्ष्मीवन्तञ्च मां कुरु ।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि ॥
अर्थात : देवी भक्तो को बुद्धिमान बनती है, सफल बनाती है, धन धान्य से भरपूर करती है. माँ मुझे सुन्दरता, नाम और यश प्रदान करे.
इस प्रकार देवी से प्रार्थना करने पर आप सुदरता प्राप्त कर सकते हैं और जीवन को धन्य बना सकते हैं.
सौभाग्य और आरोग्य के लिए निम्न पाठ करे :
देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि देवि परं सुखम् ।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि ॥
अर्थात : माँ मुझे सौभाग्य प्रदान करे, सुख और ख़ुशी प्रदान करे. . माँ मुझे सुन्दरता, नाम और यश प्रदान करे.
बुद्धिमान बनने के लिए आपको निम्न पाठ करना चाहिए:
या देवी सर्वभुतेशु बुद्धि रूपेण संस्थिता |
नमस् तस्यै, नमस् तस्यै, नमस् तस्यै नमो नमः ||
अर्थात : देवी जो की बुद्धि रूप में हमारे अन्दर विराजती है उनको नमस्कार है, नमस्कार है, नमस्कार है.
स्वप्न में किसी प्रश्न का उत्तर पाने हेतु निम्न मंत्र का जप फलदाई होता है :
दुर्गे देवी नमस्तुभ्यं सर्वकामार्थ साधिके।
मम सिद्धिंसिद्धिं वा स्वप्ने सर्वं प्रदर्शय।
अगर किसी भी अच्छे कार्य के लिए जाया जाए तो इसका पाठ करके जाने से कल्याण जरुर होता है , बाधाओं का नाश होता है , देवी की कृपा प्राप्त होती है.
अर्थात: दुर्गा देवी को नमस्कार है जो सभी कार्यो को सिद्ध करने में समर्थ है. मुझे सफलता के लिए स्वप्न में सब दिखाए.
सभी दुखों और दरिद्रता का नाश करने हेतु दुर्गा मंत्र:
दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोः
स्वस्थैः स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि ।
दारिद्रयदुःखभयहारिणि का त्वदन्या
सर्वोपकारकरणाय सदार्द चित्ता ॥
अर्थात : देवी आप जगत माता हो और सभी के भय का नाश करती हो, आप सबका भला करती हो. आप दुःख और दरिद्रता का नाश करती हो और दया से भरपूर हो.
सभी की मंगल कामना के लिए :
सर्वमङ्गलमाङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके ।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते ॥
अगर किसी भी अच्छे कार्य के लिए जाया जाए तो इसका पाठ करके जाने से कल्याण जरुर होता है , बाधाओं का नाश होता है , देवी की कृपा प्राप्त होती है.
माँ दुर्गा , माँ शक्ति सभी का कल्याण करने के लिए तत्पर है बस जरुरत है उनको भक्ति पूर्वक याद करने की. अतः अपने जीवन को धन्य बना ले देवी की कृपा प्राप्त करे, जीवन से कष्टों का निवारण करे, अपना कल्याण करे और लोगो को भी सही रास्ता दिखाए.
माँ कृपा से सभी का कल्याण हो , सभी सुखी हो , सभी संपन्न हो, सभी निरोगी हो ऐसी कामना करते हैं.
ज्योतिष संसार की तरफ से शुभकामनाये.
Devi mantro dwara safaltaa, sundartaa ke liye upaay, sukh aur sampanntaa ke liye upaay, Maa durga ke mantro dwara safaltaa ka rahasya.
Comments
Post a Comment