Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

Saptahik Rashifal

Saptahik Rashifal Aur Panchang, 28 जुलाई से 3 अगस्त  2024 तक की भविष्यवाणियां| प्रेम जीवन की भविष्यवाणी, आने वाले सप्ताह में किस राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, आने वाले सप्ताह के महत्वपूर्ण दिन और राशिफल, जानें आने वाले सप्ताह में कितने सर्वार्थ सिद्धि योग और महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे। आगामी साप्ताहिक सर्वार्थ सिद्धि योग: 28जुलाई को सूर्योदय से 3:34 दिन तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग | 30 जुलाई को सूर्योदय से 1:07 दिन तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धी योग | 31 तारीख को सूर्योदय से रात्री अंत तक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग | Saptahik Rashifal आइए अब जानते हैं कि आने वाले सप्ताह में हमें कौन से महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे: पंचक 23 जुलाई मंगलवार को 12:07 दिन से शुरू होंगे और 27 तारीख को शाम 5:06 बजे तक रहेंगे | शीतला सप्तमी 27 को है | श्रावण सोमवार 29 को है। मंगला गौरी व्रत 30 जुलाई को है। कामिका एकादशी 31 जुलाई बुधवार को है। कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत 1 अगस्त गरुवार को है | शिव चतुर्दशी व्रत 2 तारीख शुक्रवार को है | आगामी सप्ताह का पूरा पंचांग और महूरत पढ़ें आइए अब जानते हैं 28 जुलाई से 03 अगस्त  २०२४  के बी

Siddha Yantron Ke Vibhinn Prakaar | Types of Siddha Yantra

सिद्ध यंत्रों के विभिन्न प्रकार, कब कौन सा यन्त्र प्रयोग करे, types of yantra, when to use which yantra.

पहले के लेखों में हमने देखा है की किस प्रकार से सिद्ध यन्त्र हमारे लिए लाभदायक है. अब हम देखेंगे की कौन कौन से मुख्य यन्त्र हैं और उनसे कैसे सफलता हासिल की जा सकती है.

ये सिद्ध यन्त्र दशकों से जानकारों द्वारा स्तेमाल किये जा रहे हैं . यहाँ पड़कर आप निर्णय कर सकते हैं की कौन से यन्त्र आपके लिए लाभ दायक हो सकते हैं.
kaun sa yantra prayog kare jyotish anusar
siddh yantro ke prakaar

सिद्ध यंत्रो का प्रयोग वास्तु दोष निवारण के लिए किया जा सकता है, ग्रह बाधा हटाने के लिए किया जा सकता है, काले जादू को हटाने के लिए किया जा सकता है.
सिद्ध यंत्रों को स्तेमाल करके देव और देवियों की कृपा भी आकर्षित कर सकते हैं. अतः हम कह सकते हैं कि हर प्रकार की सफलता के लिए और विकास के लिए सिद्ध यन्त्र बहुत लाभदायक सिद्ध होते हैं. इनके रहस्य को समझने का सबसे अच्छा तरीका होता हैं इनको सही समय, सही तारीख और सही दिन में स्थापित करना.

यहाँ पर आपके जानकारी के लिए शक्तिशाली यंत्रो की जानकारी दी जा रही है :

  1. श्री यंत्र : -जैसा की नाम ही बता रहा है कि इसका प्रयोग श्री को आकर्षित करने के लिए किया जाता है मतलब धन, वैभव, लक्ष्मी जी की कृपा आदि . अगर कोई व्यक्ति लगातार इस यन्त्र को स्तापित करके पूजा अर्चना करता है तो ये निश्चित है की धन, वैभव, स्वस्थ्य, सम्पन्नता उसके घर में निवास करेंगी.श्री यन्त्र विभिन्न प्रकार के धातुओं में बनाए जाता हैं जैसे तम्बा, चांदी , सोना, पारद , स्फटिक, भोज पत्र आदि . अच्छे ज्योतिषी से संपर्क करके सिद्ध श्री यन्त्र को हासिल किया जा सकता है.
  2. कालसर्प :ये यन्त्र कालसर्प दोष से निजात दिलाता है. इसी के साथ ये बुरी शक्तियों से भी साधक की रक्षा करता है. कालसर्प योग के कारण जीवन में संघर्ष बहुत बढ जाता है . असफलता के कारण व्यक्ति को डिप्रेशन भी होता है. अतः इनसे बचने के लिए कालसर्प यन्त्र सिद्ध करवाके स्थापित करना चाहिए और रोज उसके सामने पूजा करना चाहिए. इससे साधक को बहुत फायदे होते हैं.
  3. बगलामुखी यन्त्र:अगर कानूनी अड़चने आगे बढने नहीं दे रही हैं, शत्रुओं के कारण धन हानि , मान हानि हो रही है, कोई काम नहीं बन रहे हैं. शत्रु काले जादू का स्तेमाल कर रहा है तो सिद्ध बागला मुखी यन्त्र को स्थापित करके पूजा करना ठीक रहता है. इसको अगर वाहनों में रखा जाए तो बुरी शक्तियों से वहां की रक्षा होती है.
  4. कुबेर यन्त्र:धन के अधिपति देवता है भगवान् कुबेर. अगर आपको कुबेर देवता की कृपा मिल जाए तो समाज लीजिये की धन की कमी आपको आ ही नहीं सकती. दशों दिशाओं से धन वर्षा हो सकती है. धन के देवता कुबेर को प्रसन्न करने के लिए सिद्ध कुबेर यन्त्र के सामने कुबेर साधना करने का विधान है. इससे व्यक्ति धनी होता है, सुखी होता है, भौतिक जीवन के सारे सुख भोग सकता है. कुबेर यन्त्र की स्थापना तिजोरी में, व्यापारिक स्थल में , ऑफिस आदि में करना चाहिए. दीवाली, नवरात्री ग्रहण काल, पुष्य नक्षत्र आदि में इसकी सिद्धी होती है और स्थापित किया जाता है.
  5. वशीकरण यन्त्र:जो लोग प्रेम पाना चाहते है, जो दुसरो को आकर्षित करना चाहते हैं, जो समाज में अपना प्रभाव बढाना चाहते है उनके लिए वशीकरण साधना काफी लाभदायक सिद्ध होती है. अपने मन पसंद साथी के साथ सुखी जीवन व्यतीत करने के लिए इस यन्त्र की साधना की जाती है.
  6. वास्तु दोष निवारक यन्त्र:अगर आपके जीवन में वास्तु के कारण संकट है और तोडना संभव नहीं है तो ऐसे में वास्तु दोष निवारक यन्त्र आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे घर से बिमारी दूर होती है, गृह क्लेश दूर होता है. सुख, सम्पन्नता का आगमन होता है. इस यन्त्र को घर पर, ऑफिस में, बिल्डिंग में, कमरे में, प्लाट में स्थापित किया जा सकता है . परतु क्रियानो का ध्यान अवश्य रखना चाहिए.
  7. मंगल यन्त्र:इस यन्त्र की स्थापना और पूजा तब करना चाहिए जब मंगल के कारण परेशानियां आ रही हो, मंगल के कारण अगर विवाह में परेशानी आ रही हो, भूमि सम्बन्धी कार्यों में दिक्कत आ रही हो, वैवाहिक जीवन में परेशानी आ रही हो आदि. मंगल यन्त्र की पूजा से मंगल देवता की कृपा को पाया जाता है. 
  8. व्यापार वृद्धि यन्त्र:अगर आप व्यापारी है और अपने कार्य को बढाना चाहते हैं तो ये यन्त्र आपकी इच्छा को पूरी कर सकता है . व्यापार की बाधाओं को हटा करके ये सुख और सम्पन्नता को आपके जीवन में लाने मई सहायक होगा.
  9. महामृत्युंजय यन्त्र:अगर आप काल के देवता की कृपा को पाना चाहते हैं तो इस यन्त्र को स्थापित करके पूजा करे, इससे आपको बहुत लाभ होगा. असमय मृत्यु का भय अगर आपको सता रहा है, बिमारी पीछा नहीं छोड़ रही है, तो इस यन्त्र की शक्ति को अजमाना चाहिए. रोग निवारण में इस यन्त्र का अचूक प्रभाव है. सही मंत्रो के साथ और सही विधि से महामृत्युंजय साधना करना चाहिए.
  10. काम यन्त्र:ये यन्त्र आपके व्यक्तिगत जीवन की अभिलाषाओं को पूरी करने में सक्षम है. जीवन साथी के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाने हेतु, शारीरिक कमजोरी को दूर करने हेतु, आतंरिक शक्तियों को बढाने हेतु कामदेव की साधना अत्यंत लाभदायक होती है.
  11. कार्य सिद्धी यन्त्र:यदि आप किसी विशेष कार्य को सिद्ध करना चाहते हैं , अगर आपमें आत्मविश्वास की कमी है , अनजानी बाधाओं से दर लग रहा है तो कार्य सिद्धी यन्त्र का प्रयोग आपके लिए लाभदायक है.
  12. बालगोपाल यन्त्र:संतान सम्बंधित समस्याओं से छुटकारे के लिए सिद्ध बालगोपाल यन्त्र की पूजा बहुत लाभ दायक होती है. इससे संतान होने में सहायता मिलती है , संतान स्वस्थ , सुन्दर और गुणी होती है.
  13. नवग्रह यन्त्र:नौ ग्रहों की कृपा प्राप्त करने हेतु इस यन्त्र की स्थापना की जाती है , ये तब ज्यादा लाभ दायक है जब कुंडली में अधिकतर ग्रह खराब हो और जीवन संतोष प्रद नहीं चल रहा हो.
तो अब आपको बहुत से यंत्रो के बारे में जानकारी मिल गई होगी , उम्मीद है आप इसका लाभ उठा पाएंगे.



पढिये सम्बंधित लेख :

सिद्ध यंत्रों के विभिन्न प्रकार, कब कौन सा यन्त्र प्रयोग करे, types of yantra,  when to use which yantra. 

Comments

Popular posts from this blog

84 Mahadev Mandir Ke Naam In Ujjain In Hindi

उज्जैन मंदिरों का शहर है इसिलिये अध्यात्मिक और धार्मिक महत्त्व रखता है विश्व मे. इस महाकाल की नगरी मे ८४ महादेवो के मंदिर भी मौजूद है और विशेष समय जैसे पंचक्रोशी और श्रवण महीने मे भक्तगण इन मंदिरों मे पूजा अर्चना करते हैं अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए. इस लेख मे उज्जैन के ८४ महादेवो के मंदिरों की जानकारी दी जा रही है जो निश्चित ही भक्तो और जिज्ञासुओं के लिए महत्त्व रखती है.  84 Mahadev Mandir Ke Naam In Ujjain In Hindi आइये जानते हैं उज्जैन के ८४ महादेवो के मंदिरों के नाम हिंदी मे : श्री अगस्तेश्वर महादेव मंदिर - संतोषी माता मंदिर के प्रांगण मे. श्री गुहेश्वर महादेव मंदिर- राम घाट मे धर्मराज जी के मंदिर मे के पास. श्री ढून्देश्वर महादेव - राम घाट मे. श्री अनादी कल्पेश्वर महादेव- जूना महाकाल मंदिर के पास श्री दम्रुकेश्वर महादेव -राम सीढ़ियों के पास , रामघाट पे श्री स्वर्ण ज्वालेश्वर मंदिर -धुंधेश्वर महादेव के ऊपर, रामघाट पर. श्री त्रिविश्तेश्वर महादेव - महाकाल सभा मंडप के पास. श्री कपालेश्वर महादेव बड़े पुल के घाटी पर. श्री स्वर्न्द्वार्पलेश्वर मंदिर- गढ़ापुलिया

om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi

कामदेव मंत्र ओम क्लीं कामदेवाय नमः के फायदे,  प्रेम और आकर्षण के लिए मंत्र, शक्तिशाली प्रेम मंत्र, प्रेम विवाह के लिए सबसे अच्छा मंत्र, सफल रोमांटिक जीवन के लिए मंत्र, lyrics of kamdev mantra। कामदेव प्रेम, स्नेह, मोहक शक्ति, आकर्षण शक्ति, रोमांस के देवता हैं। उसकी प्रेयसी रति है। उनके पास एक शक्तिशाली प्रेम अस्त्र है जिसे कामदेव अस्त्र के नाम से जाना जाता है जो फूल का तीर है। प्रेम के बिना जीवन बेकार है और इसलिए कामदेव सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका आशीर्वाद जीवन को प्यार और रोमांस से भरा बना देता है। om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi कामदेव मंत्र का प्रयोग कौन कर सकता है ? अगर किसी को लगता है कि वह जीवन में प्रेम से वंचित है तो कामदेव का आह्वान करें। यदि कोई एक तरफा प्रेम से गुजर रहा है और दूसरे के हृदय में प्रेम की भावना उत्पन्न करना चाहता है तो इस शक्तिशाली कामदेव मंत्र से कामदेव का आह्वान करें। अगर शादी के कुछ सालों बाद पति-पत्नी के बीच प्यार और रोमांस कम हो रहा है तो इस प्रेम मंत्र का प्रयोग जीवन को फिर से गर्म करने के लिए करें। यदि शारीरिक कमजोरी

Mrityunjay Sanjeevani Mantra Ke Fayde

MRITYUNJAY SANJEEVANI MANTRA , मृत्युंजय संजीवनी मन्त्र, रोग, अकाल मृत्यु से रक्षा करने वाला मन्त्र |  किसी भी प्रकार के रोग और शोक से बचाता है ये शक्तिशाली मंत्र |  रोग, बुढ़ापा, शारीरिक कष्ट से कोई नहीं बचा है परन्तु जो महादेव के भक्त है और जिन्होंने उनके मृत्युंजय मंत्र को जागृत कर लिए है वे सहज में ही जरा, रोग, अकाल मृत्यु से बच जाते हैं |  आइये जानते हैं mrityunjaysanjeevani mantra : ऊं मृत्युंजय महादेव त्राहिमां शरणागतम जन्म मृत्यु जरा व्याधि पीड़ितं कर्म बंधनः।। Om mriyunjay mahadev trahimaam sharnagatam janm mrityu jara vyadhi peeditam karm bandanah || मृत्युंजय संजीवनी मंत्र का हिंदी अर्थ इस प्रकार है : है कि हे मृत्यु को जीतने वाले महादेव मैं आपकी शरण में आया हूं, मेरी रक्षा करें। मुझे मृत्यु, वृद्धावस्था, बीमारियों जैसे दुख देने वाले कर्मों के बंधन से मुक्त करें।  Mrityunjay Sanjeevani Mantra Ke Fayde आइये जानते हैं मृत्युंजय संजीवनी मंत्र के क्या क्या फायदे हैं : भोलेनाथ दयालु है कृपालु है, महाकाल है अर्थात काल को भी नियंत्रित करते हैं इसीलिए शिवजी के भक्तो के लिए कु