Shukra kab uday honge 2026, शुक्र के उदय होने से क्या प्रभाव होगा, Shukra Ke Uday hone ka 12 Rashiyo par Prabhav. Shukra Kab Uday Honge: शुक्र 1 फ़रवरी 2026 रविवार को उदय होंगे मकर राशि में और मांगलिक कार्य जैसे विवाह शुरू हो जायेंगे | Shukra ke uday होने से बहुत से लोगो को खूब फायदा होने वाला है | वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों में होने वाले बदलाव के अनुसार लोगों के जीवन में भी बदलाव शुरू हो जाते हैं इसीलिए ज्योतिष प्रेमी ग्रह गोचर का अध्ययन करते रहते हैं | शुक्र ग्रह ऐशो आराम, प्रेम, रोमांस, आकर्षण शक्ति, भौतिक सुख सुविधा, धन, वैभव, सौंदर्य और सुख-समृद्धि के कारक ग्रह है अतः ऐसे में जब शुक्र उदय होंगे तो लोगो के जीवन में खुशियाँ बढेंगी | Shukra Kab Uday Honge 12 Rashi Par Prabhav आइये जानते हैं की Shukra Ke Uday होने से 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? Mesh Rashifal(Aries) : Shukra Kab Uday Honge शुक्र का मकर राशि में उदय मेष राशि वालों के करियर और सामाजिक प्रतिष्ठा को प्रभावित करेगा। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों से सहयोग मिल सकता है और आपके काम की सराहना होगी। ...
अंक 8 का रहस्य, अंक आठ वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 8 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 8 astrology in Hindi, characteristics of Number 8.
अंक 8 का स्वामी ग्रह है शनि जिसे अंग्रेजी में Saturn भी कहते हैं. अंक आठ में उन लोगो को शामिल करेंगे जिनका जन्म महीने के 8, 17 , 26 को हुआ हो.
अंक 8 का स्वामी ग्रह है शनि जिसे अंग्रेजी में Saturn भी कहते हैं. अंक आठ में उन लोगो को शामिल करेंगे जिनका जन्म महीने के 8, 17 , 26 को हुआ हो.
![]() |
| Number 8 Astrology In Hindi |
शनि एक क्रूर ग्रह है परन्तु सात्विक है, इसके प्रभाव के कारण जातक थोडा वैरागी जैसा रहता है. ऐसे लोग एकांत प्रिय होते हैं परन्तु सेवाभावी होते हैं. ये अगर किसी के यहाँ नौकरी करते हैं तो पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करते हैं, ये अगर किसी से मित्रता करते हैं तो उसे पूरा निभाते हैं और अगर शत्रुता कर ले तो भी कोई कसार नहीं छोड़ते.
- अंक 8 वाले लोगो को अन्याय पसंद नहीं होता , इसी कारण ये लग बहुत जगह विवाद का कारण भी बन जाते हैं. लोग इनके बारे में ग़लतफ़हमी में ही रहते हैं.
- अपने व्यवहार के कारण अंक आठ के लोग दुखी भी रहते हैं. इनको ऐसा लगता है की कोई इनका साथ नहीं देता. परन्तु ये भी एक सच्चाई है की ऐसे लोग अपनी भावनाओं को भी सही ढंग से प्रकट नहीं कर पाते हैं क्यूंकि इनको कही न कही झिझक होती ही है.
- ये अंक संघर्ष को भी दर्शाता है, ऐसे लोगो को जीवन में हर कदम पर कठिनाइयों का सामना करके ही आगे बदना होता है.
- इनके लिए शुभ रंग देखे तो कला, बेंगनी , गहरा नीला इनके लिए शुभ है.
- रत्नों में नीलम, या ब्लैक स्टोन इनके लिए अच्छा रहता है.
- धातु में लोहा इनके लिए फायदेमंद है.
- शनि एक न्यायप्रिय ग्रह है अतः अगर अंक 8 वाले लोग न्यायाधीश बन जाएं तो बहुत अच्छा न्याय कर पाते हैं और लोग इनको इनके बेहतरीन न्याय के लिए भी याद करते हैं. ये समाज को कुछ नया दे के जाते हैं.
- इनके चिंतन करने की क्षमता भी अच्छी रहती है जिसके कारण ये लोग लेखक भी बन जाते है. ये खुद को भले ही न उठा पायें पर जिनके लिए ये कार्य करते हैं उनको जरूर बहुत लाभ होता है.
Watch video on power of number 8:
जन्म कुंडली में अगर शनि ग्रह मजबूत हो और जातक का सम्बन्ध अंक 8 से हो तो ऐसा व्यक्ति खूब संपत्तिवान होता है. वहीँ दूसरी और अगर शनि कुंडली में ख़राब हो तो जातक बहुत ज्यादा दुःख में जीवन व्यतीत करता है. ऐसे में योग्य ज्योतिष द्वारा उपाय करना चाहिए.
जानिए कैसा है आपके कुंडली में शनि और कैसे पा सकते हैं शनि का शुभ फल. किस प्रकार बना सकते हैं जीवन को सफल.
अंक 8 का रहस्य, अंक आठ वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 8 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 8 astrology in Hindi, characteristics of Number 8.

Comments
Post a Comment