हरतालिका तीज का त्यौहार कब है 2025 में , तीज पूजा का असान तरीका, hartalika teej significance in hindi, क्या फायदे है हरतालिका तीज का , हरतालिका व्रत और कथा, क्या करे मनोकामना पूर्ण करने के लिए हरतालिका तीज को. Hartalika teej 2025: भारत में भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष तृतीय तिथि को एक और महत्त्वपूर्ण त्यौहार मनाया जाता है जिसे हरतालिका तीज कहते है | ये त्यौहार कुंवारी और शादीसुदा महिलाए दोनों के लिए महत्त्व रखता है. कुंवारी कन्याएं और शादी सुदा महिलायें इस त्यौहार को बहुत ही उत्साह से मनाती है. Hartalika Teej Ka Mahattwa In Hindi Haritalika Teej 2025 Mahurat: हिन्दू पंचांग अनुसार हरतालिका तीज भाद्रपद शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को आती है | सन 2025 में हरतालिका तीज 26August मंगलवार को मनेगा | इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लम्बी आयु होने, उनके सुखी जीवन और आरोग्यता के लिए व्रत रखती हैं. Watch Details on YouTube 2025 हरतालिका तीज व्रत: शुभ मुहूर्त: पंचांग के अनुसार, भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 25 August सोमवार को दिन में लगभग 12:...
Navratri ke achuk upaay, kaise kare samadhaan samasyaao ka, नवदुर्गाओ की शक्ति.
जैसा की मैंने बताया की अपने पहले के ब्लॉग में की नवरात्री शक्ति साधना के लिए एक अति विशिष्ट समय है. इस समय में किये गए अनुष्ठान अवश्य सफल होते हैं और ये समय किसी नए साधना को शुरू करने के लिए भी शुभ मन गया है.
जैसा की मैंने बताया की अपने पहले के ब्लॉग में की नवरात्री शक्ति साधना के लिए एक अति विशिष्ट समय है. इस समय में किये गए अनुष्ठान अवश्य सफल होते हैं और ये समय किसी नए साधना को शुरू करने के लिए भी शुभ मन गया है.
इस लेख में आपको कुछ अचूक प्रयोग दिए जा रहे हैं जो की आप नवरात्री में बड़ी आसानी से कर सकते हैं और अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं.
![]() |
Navratrii ke achuk Prayog |
आइये जानते हैं कुछ चमत्कारी उपाय नवरात्री में करने हेतु :
- अगर धन का अभाव है तो ये करे-नवरात्री के नौ दिनों तक किसी पीपल के पेड़ के निचे पश्चिम मुखी होके “कनकधारा स्त्रोत्र” का पाठ करे. पाठ करने के बाद 5 लौंग कपूर के साथ जला दे और भभूत का टिका लगाए और 1 चुटकी खा ले और बाकी बचा हुआ जल स्त्रोत्र में प्रवाहित कर दें.
- अगर नौकरी या जॉब नही मिल रही है तो नवरात्री में लगातार रोज अपने ऊपर से 1 निम्बू उतारे और उसे 4 टुकड़े करके किसी चौराहे पर जाकर 4 दिशाओं में 1-1 टुकडा दूर तक फेंक दे और वापस आकर हाथ मूह धो ले. निम्बू फेकते समय ऐसा सोचे की आप अपना दुर्भाग्य को दूर कर रहे हैं.
- घर में सुख शान्ति और सम्पन्नता आये इसके लिए आप एक सिद्ध पारद का सुमेरु श्री यन्त्र स्थापित करे और रोज उसकी पूजा करे.
- अगर आपको लगता है की सब कुछ करने पर भी काम नहीं बन रहा है तो माँ काली को नवरात्री में निम्बुओं की माला अर्पित करें.
- अगर आप काले जादू से परेशान हैं तो घबराए नहीं, एक सिद्ध महाकाली यन्त्र को स्थापित करे और रोज दुर्गा कवच या काली कवच का पाठ करे लाभ होगा.
- लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करने के लिए उनको घी के नौ दीपक रोज अर्पित करे नवरात्रि में और श्री सूक्त का पाठ करे.
- वशीकरण साधनाए भी होती है इन नौ दिनों में.
इस प्रकार यहाँ कुछ अनुभोत प्रयोग दिए गए हैं जिनको करके आप अपने जीवन को सुख पुर्वक जी सकते हैं.
नवरात्री में करे साधना, नवरात्री में प्राप्त करे देवी की कृपा, पाए धन, वैभव, सुख , शांति , स्वास्थय माँ की क्रपा से.
Navratri ke achuk upaay, kaise kare samadhaan samasyaao ka, नवदुर्गाओ की शक्ति.
Comments
Post a Comment