Deepawali Ki Pooja Kab Kare 2025, दीपावली पूजा का समय, Deepawali ki pooja kab kare, Diwali puja muhurat 2025, Diwali puja ka samay, Laxmi puja muhurat 2025, Diwali puja timing. दीपोत्सव बहुत ही ख़ास होता है हर हिन्दू के लिए क्यूंकि इस दिन विशेष रूप से धन की देवी महालक्ष्मी की पूजा होती है जो की अपने भक्तो को प्रसन्न होने पर धन, वैभव प्रदान करती है जिससे व्यक्ति इस भौतिक संसार में ऐशो आराम से जीता है. आइये जानते हैं दिवाली पूजन की सही तारीख 2025 : अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर को दिन में लगभग 3:45 पे शुरू होगा और 21 अक्टूबर को शाम 5:54 बजे तक रहेगा अतः दीपावली पूजन 20 की रात्री को ही करना शुभ रहेगा | Deepawali Ki Pooja Kab Kare? दिवाली प्रकाश का उत्सव है और ये कार्तिक महीने की अमावस्या को मनाया जाता है. भारतीय लोग इस उत्सव को बहुत ही हर्ष और उल्लास से मनाते हैं पूरी दुनिया में. हर व्यक्ति के लिए धन बहुत महत्त्व रखता है और इसी कारण रोज हर कोई धन पाने के लिए संघर्ष करता रहता है. दिवाली पर पूजन करने से माता की कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति के आय के स्त्र...
क्या है शुक्र ग्रह, शुक्र ग्रह का मानव जीवन में प्रभाव, क्या करे की शुक्र मजबूत हो, how to increase the power of Venus or shukra, benefits of shukra or Venus.
![]() |
Shukra astrology in Hindi |
- शुक्र को अंग्रेजी में Venus कहते हैं. ये सौर्य मंडल में सबसे चमकीला ग्रह है.
- शुक्र एक ऐसा ग्रह है जो की भौतिक जीवन को सुख संपत्ति से भर देता है. शुक्र ग्रह के अच्छा होने पर व्यक्ति को प्रेम संबंधो में भी सफलता मिलती है, वैवाहिक जीवन भी आनंद से गुजरता है और इसी के साथ समाज में भी उसे बहुत सम्मान मिलता है अतः शुक्र का कुंडली में मजबूत और अच्छा होना जरुरी है. पढ़िए सेक्स जीवन को मजबूत करने के उपाय .
- दूसरी तरफ अगर शुक्र ग्रह खराब हो या कमजोर हो तो व्यक्ति को अपने व्यक्तिगत जीवन को सुखी करने के लिए बहुत सघर्ष करना होता है. प्रेम संबंधों में भी उसे सफलता नहीं मिलती है, सम्मोहन शक्ति के अभाव में हर कार्य में उसे कुछ ज्यादा मेहनत करना होता है.
- इसके अलावा शुक्र वीर्य का करक भी है, गुप्तांगो पर भी इसका प्रभाव रहता है. अगर किसी का शुक्र पीड़ित हो तो ऐसा व्यक्ति किसी न किसी कारण से गुप्त रोगों का शिकार हो जाता है. अतः सावधानी बरतनी चाहिए.
- अच्छा शुक्र व्यक्ति को खूब ठाट बाट देता है वही दूसरी और ख़राब शुक्र, नीच का शुक्र, कमजोर शुक्र जीवन में रोग, शोक और शंघर्ष देता है. पढ़िए कैसे करे शुक्र को खुश ज्योतिष अनुसार>>
अब अगर शुक्र कुंडली में कमजोर हो और उसके कारण जीवन में परेशानी आ रही हो तो अच्छा है की किसी अच्छे ज्योतिषी द्वारा परामर्श लिया जाए.
बहरहाल यहाँ पर मै आपके जानकारी के लिए कुछ तरीके बता रहा हूँ जिससे की शुक्र को मजबूत किया जा सकता है.
जानिये अंक 6 के रहस्य को
जानिये अंक 6 के रहस्य को
कैसे करे शुक्र को मजबूत :
- हीरा धारण करके व्यक्ति वीनस या शुक्र के बल को बड़ा सकता हा.
- चमकीले कपडे धारण करके भी शुक्र को बढाया जा सकता है.
- शुक्र के मंत्रो का जप अगर विधि पूर्वक किया जाये तो भी शुक्र की शक्ति को बढाया जा सकता है.
- विशेष सिद्ध शुक्र कवच को अगर धारण किया जाए तो भी बहुत लाभ होता है.
- ब्रहमचर्य का पालन अगर किया जाये तो निश्चित ही शुक्र बलवान होता है.
- कन्याओ का पूजन कर आशीर्वाद लेने पर भी शुक्र का बल मिलता है.
जानिये आपके कुंडली में क्या कह रहा है शुक्र, कैसे प्राप्त करे सफलता ज्योतिष की सहायता
क्या है शुक्र ग्रह, शुक्र ग्रह का मानव जीवन में प्रभाव, क्या करे की शुक्र मजबूत हो, how to increase the power of Venus or shukra, benefits of shukra or Venus.
Comments
Post a Comment