मोक्षदा एकादशी का महत्त्व हिंदी ज्योतिष में, क्या फायदे होते हैं जानिए, क्यों करे mokshda ekadashi ka vrat, व्रत और आसान पूजा विधि. एकादशी तिथि ११ दिसम्बर बुधवार को तडके लगभग ३:४४ AM पे शुरू होगी और १२ दिसम्बर गुरुवार को रात्री में ही लगभग १:१० AMतक रहेगी अतः उदय तिथि के अनुसार इस साल मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर 2024 को रखा जाएगा। अगर कुंडली में पितृ दोष है या फिर स्वप्न में पितरो के दर्शन हो रहे हैं, या फिर जीवन में बार बार रूकावटो के कारण समस्याएं आ रही है तो मोक्षदा एकादशी के दिन व्रत रखके पूजन करने से बहुत लाभ होते हैं. Mokshda Ekadashi ka Mahattw in Hindi ऐसी मान्यता है की इस व्रत के पुण्य से पितरो के लिए मोक्ष का रास्ता खुल जाता है और जीवन से पितृ दोष के कारन जो समस्याएं आ रही हो वो भी हट जाती है. इस दिन श्रद्धा और भक्ति से विष्णु आराधना करने से पापो से मुक्ति मिलती है. ऐसी मान्यता है की मोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi) के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण के मुख से श्रीमदभगवद् गीता (Shrimad Bhagwat Geeta) का जन्म हुआ था. इसीलिए मोक्षदा एकादशी के दिन ...
लो शू मैजिकल स्क्वायर की वास्तविकता, ज्योतिषी, वास्तु सलाहकार और न्यूमेरोलॉजिस्ट द्वारा लो शू की सच्चाई और छिपी शक्ति का खुलासा।
Chamatkari Lo Shu Grid Ka Truth In Hindi |
लो शू ग्रिड दुनिया भर में और चीनी ज्योतिष के नाम से बहुत प्रसिद्ध है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह भारतीय ऋषियों का शोध है।
जी हाँ!
लो शू ग्रिड कोई नया आविष्कार नहीं है, बल्कि चीन द्वारा हमारे पंद्रह यंत्र या सूर्य यंत्र को दिया गया नया नाम है।
यदि आप इस आर्टिकल में दिए गए इमेज को देखे तो आपको वास्तविकता अपने आप नजर आने लगेगी | देखा जाए तो वास्तव में इनमे कोई अंतर नहीं है सिर्फ यन्त्र को घुमा दिया गया है।
लो शू के ऊपरी ग्रिड में जो नंबर दिए जाते हैं, वे सूर्य यंत्र या 15 यंत्र में लोअर ग्रिड में मौजूद होते हैं और जो नंबर लो शू ग्रिड में लोअर ग्रिड में दिए जाते हैं, वे ऊपरी ग्रिड में सूर्य यंत्र में मौजूद होते हैं और मध्य ग्रिड की संख्या भी बिलकुल एक जैसी है ।
तो हम कैसे कह सकते हैं कि लो शू ग्रिड चीन की खोज है।
इस यन्त्र की जानकारी हमारे ग्रंथो में पहले से मौजूद है। यदि हम यन्त्र महार्णव का अध्ययन करे तो हम इस यंत्र के बारे में विवरण पा सकते हैं। बाजार में अन्य किताबें भी मौजूद हैं जिनमें हम इस यंत्र के बारे में जान सकते हैं।
देखिये पूरा विडियो यहाँ पे :
आइये जानते हैं हमारे सूर्य यन्त्र /पन्द्रह यन्त्र के बारे में :
- इसमें आप देखेंगे की हर रो और कोलम का टोटल 15 आयेगा |
- इस यन्त्र का प्रयोग धन प्राप्ति के लिए होता है |
- इस यंत्र का प्रयोग सूर्य ग्रह की शक्तियों को बढाने के लिए होता है |
- ये 15 का यंत्र जीवन में नाम, यश, सम्पन्नता को बढ़ा सकता है |
- ये भाग्य भी जगा सकता है |
- इस यंत्र को पञ्चदशांक यन्त्र भी कहा जाता है और इसका स्तेमाल करके भविष्यवाणी भी की जा सकती है जीवन के बारे में |
- इस जादुई यन्त्र का उपयोग वास्तु दोष को दूर करने के लिए भी किया जाता है।
- इसका उपयोग व्यवसाय को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
- इसलिए महत्वपूर्ण बात यह है कि लो शू ग्रिड चीनी जादुई ग्रिड नहीं है। यह विशुद्ध रूप से समस्याओं को दूर करने के लिए, जीवन की भविष्यवाणी करने के लिए, वास्तुदोष को दूर करने के लिए, जीवन में समृद्धि को आकर्षित करने के लिए एक भारतीय वैज्ञानिक विधी है।
- इस सूर्य यंत्र / पंचदशांक यन्त्र / पन्द्रह यंत्र का वर्णन हमारे वेदों में दिया गया है और इसलिए हमें इसका उपयोग जीवन को अद्भुत बनाने के लिए करना चाहिए।
भारत विश्व का आध्यात्मिक गुरु था और आध्यात्मिक गुरु है और आध्यात्मिक गुरु रहेगा।
अन्य देशों के आगंतुक भारत आते हैं और वैदिक विज्ञान सीखते हैं, इसके बाद वे कुछ बदलाव करते हैं और इसे दूसरा नाम देते हैं। और दुर्भाग्य से भारत के लोग ही अपने ही विज्ञान को दुसरे देश के विज्ञान समझ के ज्यादा महत्त्व देने लगते हैं ।
हमें अपने वैदिक विज्ञान पर विश्वास करना चाहिए और इसका उपयोग अपने जीवन को अद्भुत बनाने के लिए करना चाहिए।
वैदिक विज्ञान किसी अन्य मनोगत विज्ञान की मूल कुंजी है और इसलिए वैदिक ज्योतिष का कोई विकल्प नहीं है। हमारे स्वयं के विज्ञान पर विश्वास करें,हमारे अपने शास्त्रो को सम्मान दें।
एक और भारतीय जादुई विज्ञान के रूप में अंकशास्त्र का उपयोग करें न कि चीनी जादुई ग्रिड के रूप में।
आप यहां ज्योतिषी से परामर्श कर सकते हैं:
- कुंडली विश्लेषण
- कैरियर मार्गदर्शन के लिए
- लव लाइफ के बारे में जानने के लिए
- वास्तु दोष निवारण के उपाय के लिए
- काला जादू से सुरक्षा के लिए
- वैवाहिक जीवन विश्लेषण और समाधान के लिए
- व्यापार विश्लेषण और समाधान जानने के लिए
- कुंडली में दोष और शक्तिशाली उपाय को प्राप्त करने के लिए
- रत्न मार्गदर्शन के लिए
- उपयुक्त पूजा जानने के लिए
- भाग्यशाली दिन, रंग आदि की जानकारी के लिए ।
- अंक ज्योतिष के लिए
जानिए आपके कुंडली में क्या छिपा है कैसे जीवन को बेहतर बना सकते हैं ?
लो शू मैजिकल स्क्वायर की वास्तविकता, ज्योतिषी, lo shu grid truth, वास्तु सलाहकार और न्यूमेरोलॉजिस्ट द्वारा लो शू की सच्चाई और छिपी शक्ति का खुलासा।
Comments
Post a Comment