Shree Parmeshwar Stutih(Devdaruvanasth Krutam) Lyrics,  Hindi Meaning of Shree Parmeshwar Stutih, शिव स्तुति. “श्री परमेश्वर स्तुतिः (देवदारुवनस्थ मुनि कृतम्)” एक अत्यंत पवित्र और आध्यात्मिक स्तोत्र है, जिसकी रचना देवदारु वन में तपस्या करने वाले मुनि ने भगवान शिव की आराधना स्वरूप की थी। यह स्तुति भगवान परमेश्वर के साक्षात् स्वरूप की भक्ति, ज्ञान और तप की भावना को प्रकट करती है। इसमें शिव के निराकार और साकार दोनों रूपों की प्रशंसा की गई है, जो यह दर्शाती है कि वे सम्पूर्ण सृष्टि के मूल कारण, पालक और संहारकर्ता हैं। इस स्तुति का पाठ साधक के मन को शुद्ध करता है, अहंकार को दूर कर आत्मज्ञान और मोक्ष की ओर अग्रसर करता है। देवदारु वन, जहाँ यह स्तुति उत्पन्न हुई, केवल एक भौगोलिक स्थान नहीं बल्कि तप, वैराग्य और अंतर्मन की शांति का प्रतीक है। यह स्तुति भारतीय आध्यात्मिक परंपरा और शिवभक्ति की अखंड धारा का प्रतिनिधित्व करती है। “श्री परमेश्वर स्तुतिः” का श्रवण या पाठ मन को शांति, शक्ति और दिव्यता से भर देता है, और भक्त को परमात्मा के साथ एकत्व का अनुभव कराता है। इस प्रकार, यह स्तोत्र...
2020 मे कब रहेगी मकर संक्रांति, क्या करे सुख और सम्पन्नता के लिए, क्यों रहेगा मकर संक्रांति 15 जनवरी को?., क्या ख़ास होने वाला है इस दिन?.
मकर संक्रांति की पूजा, दान पुण्य वैसे तो हर साल १४ तारीख को ही रहता है परन्तु इस बार 2020 में सूर्य धनु राशि से मकर राशि में शाम को प्रवेश करेगा जिसके कारण मकर संक्रांति का विशेष दान, पूजन आदि के लिए १५ तारीख मान्य होगा ज्योतिष के हिसाब से.
|  | 
| 2020 Makar Sankranti kab rahegi | 
हालांकि पतंग बाजो को के लिए तो १४ तारीख ही मन में बसा हुआ है अतः देखा जाए तो मकर संक्रांति उल्लास इस बार नए साल में दो दिन देखने को मिलेगा.
क्या करते हैं लोग मकर संक्रांति को पुण्य लाभ के लिए:
इस दिन प्रातः काल पवित्र नदी जैसे गंगा, यमुना, नर्मदा, क्षिप्रा आदि में स्नान किया जाता है और फिर विशेष पूजन और दान किया जाता है, कई लोग गुप्त दान भी करते हैं. मकर संक्रांति एक पुण्य काल है जिसमे दान, पूजन आदि का विशेष महत्त्व रहता है और इस दिन विशेषकर ताम्बा, तिल , गुड़, वस्त्र आदि का दान ब्राह्मण को दिया जाता है.
जिनके कुंडली में कालसर्प योग है और जिनका बुध ख़राब है उन लोगो के लिए विशेष दिन रहेगा इस बार:
इस बार मकर संक्रांति १५ तारीख, बुधवार को आ रही है जिसके कारण जो लोग कालसर्प योग जिनके कुंडली में है और जिनका बुध ख़राब है उन लोगो के लिए ख़ास दिन रहेगा. ज्योतिष से परामर्श लेके आप उचित पूजा और दान करके इस दिन का लाभ ले सकते हैं.
किसी भी प्रकार के ज्योतिषीय मार्गदर्शन के लिए अवश्य संपर्क करे.
किसी भी प्रकार के ज्योतिषीय मार्गदर्शन के लिए अवश्य संपर्क करे.
सभी का मंगल हो, सभी का कल्याण हो.
मकर संक्रांति का महत्त्व जानिए
सूर्य का मकर राशि में प्रवेश का प्रभाव
2020 मे कब रहेगी मकर संक्रांति, क्या करे सुख और सम्पन्नता के लिए, क्यों रहेगा मकर संक्रांति 15 जनवरी को?., क्या ख़ास होने वाला है इस दिन?.
Comments
Post a Comment