Shree Vishnu Ashtottara Shat Naam Stotram With Hindi Meanings, जानिए क्या फायदे हैं श्री विष्णु अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र के, विष्णु पूजा मंत्र. "श्री विष्णु अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र" एक दिव्य पापहारी स्तोत्र है। जो व्यक्ति प्रातःकाल इसका पाठ करता है, वह मनुष्य समस्त पापों से शुद्ध होकर भगवान् विष्णु के साथ एकाकार हो जाता है। हज़ार चान्द्रायण व्रत और सौ कन्यादानों के फल के बराबर फल प्राप्त करता है। लाखों गायों के दान का फल और अश्वमेध यज्ञों के पुण्य के बराबर फल उसे प्राप्त होता है। इसके पाठ से मनुष्य मुक्तिप्राप्ति का अधिकारी बनता है। Shree Vishnu Ashtottara Shat Naam Stotram With Hindi Meanings सुनिए YouTube में श्री विष्णु अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र Lyrics: नारद उवाच । ॐ वासुदेवं हृषीकेशं वामनं जलशायिनम् । जनार्दनं हरि कृष्णं श्रीवक्षं गरुडध्वजम् ॥१॥ वाराहं पुण्डरीकाक्षं नृसिंहं नरकान्तकम् । अव्यक्तं शाश्वतं विष्णुमनन्तमजमव्ययम् ॥२॥ नारायणं गदाध्यक्षं गोविन्दं कीर्तिभाजनम् । गोवर्धनोद्धरं देवं भूधरं भुवनेश्वरम् ॥३॥ वेत्तारं यज्ञपुरुषं यज्ञेशं यज्ञवाहकम् । चक्रपाणिं ग...
![]() |
Jyotish bhavishyawani ke liye |
भविष्यवाणी का अर्थ है पूर्वानुमान करना अर्थात किसी अनिश्चित घटना के बारे में कुछ कहना पहले ही. भविष्यवाणी साधारणतः ज्योतिष, भविष्यवक्ताओ, अंक विद्या के जानकार आदि के द्वारा किया जाता है. ज्योतिषगण कुंडली को पढके बताते हैं, साइकिक रीडर्स अन्तः प्रेरणा के द्वारा कहते हैं, अंक शाष्त्री अंको का स्तेमाल करके भविष्यवाणी करते हैं. किसी भी व्यक्ति का अनुभव और ज्ञान बहुत महत्त्व रखता है भविष्यवाणी करते हुए.
आइये जानते हैं की पूर्वानुमान का महत्त्व क्या होता है:
दशको से लोग भविष्यवाणी का प्रयोग करते आ रहे हैं महत्त्वपूर्ण निर्णयों को लेने के लिए. सिर्फ ज्योतिष ही नहीं अपितु वित्तीय क्षेत्र में भी भविष्यवाणी का प्रयोग होता आया है, कॉर्पोरेट दुनिया में भी पूर्वानुमानो का प्रयोग होता आया है. मौसम की भविष्यवाणी भी हम रोज सुनते हैं जो की एक्सपर्ट्स के द्वारा बताया जाता है.
अतः भविष्यवाणी को सुनके लोग और महत्त्वपूर्ण पदों पर बैठे लोग बड़े बड़े फैसले लेते हैं.
- लोग पूर्वानुमानो के आधार पर निवेश करने का निर्णय लेते हैं.
- लोग नए कार्यो को शुरू करने का भी निर्णय लेते हैं.
- भविष्यवाणी के आधार पर लोग अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए निर्णय लेते हैं और उपाय करते हैं.
- लोग अपने करियर का निर्णय भी लेते हैं जिसके लिए शिक्षा के क्षेत्र में भविष्यवाणी करने वालो के सलाह को ध्यान में रखा जाता है जैसे की भविष्य में जिस क्षेत्र में ज्यादा मौके आने वाले हो उस क्षेत्र में जाने का निर्णय लिया जाता है.
आइय्र जानते हैं की ज्योतिष कितने प्रकार के भविष्यवाणी करते हैं:
ज्योतिषगण कुंडली को पढने के बाद अनेक प्रकार के निर्णय लेते हैं जैसे –
ज्योतिषगण कुंडली को पढने के बाद अनेक प्रकार के निर्णय लेते हैं जैसे –
- अच्छे समय, सुन्हेरे समय को लेके भविष्यवाणी की जाती है ज्योतिषो द्वारा.
- ख़राब समय को लेके भी पूर्वानुमान किया जाता है.
- कामकाजी जीवन को लेके भी सलाहकार लोग बताते हैं की किस क्षेत्र में सफलता ज्यादा मिलने की उम्मीद है सफल जीवन जीने के लिए.
- विवाह और जीवन साथी के सम्बन्ध में भी ज्योतिष में भविष्यवाणी होती है.
- प्रेम जीवन कैसा रहेगा, इसके बारे में भी भविष्यवाणी होती है.
- विदेश यात्रा को लेके भी काफी भविष्यवाणीयां की जाती है.
- बच्चो को लेके भी भविष्यवाणी की जाती है जैसे की बच्चे कब हो सकते हैं उनका भविष्य कैसा होता है.
नए साल के बारे में भी लोग जानना चाहते हैं पहले ही. इसके लिए भी ज्योतिष से संपर्क किया जाता है.
अतः ज्योतिष गण अनेक प्रकार की भविष्यवाणीयां करते हैं, लोग अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में जानने के लिए ज्योतिष से संपर्क कर सकते हैं.
अतः ज्योतिष गण अनेक प्रकार की भविष्यवाणीयां करते हैं, लोग अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में जानने के लिए ज्योतिष से संपर्क कर सकते हैं.
कैसे संपर्क करे ज्योतिष से ज्योतिष संसार के माध्यम से?
ज्योतिष संसार के माध्यम से ज्योतिष से मार्गदर्शन लेने के लिए या फिर भविष्यवाणी के लिए आपको सबसे पहले contact us page पर जाना होगा WWW.JYOTISHSANSAR.COM पर. यहाँ दिए गए निर्देशों के हिसाब से जानकारि ईमेल करिए और १ दिन में आपको जवाब मिल जाएगा.
![]() |
jyotish se sampark |
और jyotish सम्बंधित लेख पढ़े:
Janiye Bhavishyawani Jyotish Sansar Se, Prediction/भविष्यवाणी का क्या मतलब होता है, कितने प्रकार के भविष्यवाणी होते हैं, कैसे संपर्क करे ज्योतिष से.
Comments
Post a Comment