कमजोर गुरु का प्रभाव जीवन में, कैसे बढ़ाए गुरु की शक्ति को , क्या नुक्सान होता है गुरु कमजोर होने से ज्योतिष के हिसाब से, जानिए कुछ ख़ास उपाय अच्छे जीवन के लिए.
![]() |
Kamjor Guru Ka Jivan Par Prabhav Aur Upaay Jyotish Me |
अगर कुंडली में गुरु ग्रह शुभ और मजबूत हो तो इसमें कोई शक नहीं की जातक जीवन में जबरदस्त सफलता हसील कर सकता है.एक अकेला शुभ गुरु बाकी ग्रहों की समस्याओं को भी कम कर सकता है. अतः जिनके कुंडली में गुरु ग्रह शुभ और शक्तिशाली है वो भाग्यशाली होते हैं.
गुरु ग्रह ज्ञान से सम्बन्ध रखता है, गंभीरता से सम्बन्ध रखता है, सफलता से सम्बन्ध रखता है और साथ ही असाधारण शक्ति से भी सम्बन्ध रखता है.
गुरु ग्रह के कारण जातक को समाज में आदर, सम्मान, अधिकार मिलता है.
आइये देखते है की कमजोर गुरु ग्रह के कारण जीवन में क्या असर हो सकते हैं:
- कमजोर गुरु के कारण जातक को विद्द्या प्राप्ति में समस्या हो सकती है जिसके कारण अन्य परेशानियाँ उत्पन्न हो सकती है.
- समाज में जातक को अपना नाम करने में परेशानी आ सकती है.
- कमजोर गुरु के कारण दुसरो के द्वारा जातक दबा दिया जाता है.
- इसके कारण जातक को दुसरो को प्रभावित करने में भी समस्या आती है.
जानिए नवग्रहों के बीज मन्त्र के बारे में
क्या करे गुरु की शक्ति को बढाने के लिए?
- पिला पुखराज धारण करके गुरु की शक्ति को बढाया जा सकता है.
- सुनेला भी लाभ देता है ऐसे में.
- गुरु ग्रह से सम्बंधित पूजाए भी लाभ देती है.
- गुरु कवच धारण करके भी गुरु की शक्ति को बढाया जा सकता है.
- कुछ तांत्रिक पूजाए भी होती है जिनके द्वारा गुरु को प्रसन्न किया जाता है.
और सम्बंधित लेख पढ़े:
कमजोर ग्रह सूर्य के प्रभाव और उपाय ज्योतिष में
कमजोर ग्रह चन्द्रमा के प्रभाव और उपाय ज्योतिष में
कमजोर ग्रह मंगल के प्रभाव और उपाय ज्योतिष में
कमजोर ग्रह बुध के प्रभाव और उपाय ज्योतिष में
कमजोर ग्रह शुक्र के प्रभाव और उपाय ज्योतिष में
कमजोर गुरु का प्रभाव जीवन में, कैसे बढ़ाए गुरु की शक्ति को , क्या नुक्सान होता है गुरु कमजोर होने से ज्योतिष के हिसाब से, जानिए कुछ ख़ास उपाय अच्छे जीवन के लिए.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें